इन बीमारियों के कारण हाथों में होती है कंपकंपी, किसी भी चीज को पकड़ना हो जाता है मुश्किल

Life Style

Tremors in the hands : हाथों में कंपकंपी एक आम लेकिन परेशान करने वाला लक्षण हो सकता है, मुख्य रूप से जब वह रोजमर्रा के कामों को प्रभावित करने लगे. इस स्थिति में किसी चीज को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. हाथ कांपना कई गंभीर और हल्की बीमारियों का संकेत हो सकता है. इस लेख में हम हाथ कांपने के पीछे की वजहों के बारे में जानेंगे. आइए जानते हैं क्यों कांपने हैं हाथ?

पार्किंसन डिजीज 

यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो मस्तिष्क की उन कोशिकाओं को प्रभावित करता है जो गति को नियंत्रित करती हैं. इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को हाथों का कांपने के अलावा चलने में कठिना, और शरीर में अकड़न जैसे लक्षण महसूस होते हैं. इसलिए अगर आपको इस तरह के कोई संकेत दिखे, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

थायराइड असंतुलन

थायराइड ग्रंथि जरूरत से ज्यादा हार्मोन बनाने लगती है, तो यह शरीर की ऊर्जा और मेटाबोलिज्म को बढ़ा देती है. इससे दिल की धड़कन तेज, बेचैनी, वजन घटना और हाथों में कंपकंपी हो सकती है. इस स्थिति को लंबे समय तक नजरअंदाज न करें और फौरन डॉक्टर की सलाह लें.

न्यूरोपैथी

हाथों में कंपकंपी होना, न्यूरोपैथी स्थिति हो सकती है. यह नसों की क्षति से जुड़ी स्थिति है, जो डायबिटीज, शराब का अत्यधिक सेवन या विटामिन बी12 की कमी के कारण हो सकती है. इसमें झनझनाहट, जलन, सुन्नता और कंपकंपी हो सकती है.

ये भी पढ़ें – छिलके वाला या बिना छिलके वाला…. कौन सा बादाम है आपके हेल्थ के लिए बेस्ट?

एसेंशियल ट्रेमर 

हाथ कांपने के पीछे एसेंशियल ट्रेमर हो सकता है. यह एक आम तंत्रिका संबंधी विकार है, जिसमें विशेष रूप से हाथों में अनैच्छिक कंपन होता है. यह एक जेनेटिक स्थिति हो सकती है, जो उम्र के साथ बढ़ता है. 

स्ट्रोक या मिनी स्ट्रोक 

हाथ कांपने का कारण स्ट्रोक या मिनी स्ट्रोक हो सकता है. यह मस्तिष्क में रक्त प्रवाह में रुकावट आने पर हाथों में कमजोरी, कंपकंपी या संतुलन की कमी हो सकती है.

हाथ कांपने के अन्य कारण क्या हैं?

हाथ कांपने के पीछे कई अन्य वजह हो सकती हैं, जिसपर ध्यान देने की जरूरत है, जैसे-

अत्यधिक कैफीन या शराब का सेवन करना
मानसिक तनाव या चिंता होना
कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स
नींद की कमी होना, इत्यादि.

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

SHARE NOW