Gorakhpur Zoo Tigress Death: गोरखपुर का अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर, जहां रोजाना सैकड़ों लोग जानवरों को देखने और प्रकृति से जुड़ने आते हैं, वहां इन दिनों माहौल कुछ परेशान करने वाला चल रहा है. बीते कुछ हफ्तों में यहां चार जानवरों की मौत हो चुकी है, और अब बाघिन की बर्ड फ्लू की वजह जान चली गई है। तभी से ये खबर चिड़ियाघर प्रशासन और शहरवासियों के लिए चिंता का कारण बन गई है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए चिड़ियाघर निदेशक विकास यादव ने 13 मई को जांच कराने का फैसला लिया है। इसी वजह से 13 मई तक चिड़ियाघर को पूरी तरह बंद रखा जाएगा, ताकि टीम बिना किसी रुकावट के जरूरी जांच कर पाए.
बर्ड फ्लू क्या है?
बर्ड फ्लू, जिसे एवियन इंफ्लुएंजा (Avian Influenza) भी कहा जाता है, एक संक्रामक वायरस है जो आमतौर पर पक्षियों को प्रभावित करता है. यह वायरस खासकर मुर्गियों, बत्तखों, कबूतरों जैसे पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन अब बाघिन जैसे वन्यजीवों में भी इसके मामले सामने आना चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़े- बरसात में उगने वाला रहस्यमय पौधा ‘काला बिछुआ’, औषधीय गुणों से है भरपूर
गोरखपुर की घटना क्यों है चिंताजनक?
गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत की पुष्टि बर्ड फ्लू से हुई है. यह पहली बार नहीं है जब किसी मांसाहारी वन्यजीव में बर्ड फ्लू पाया गया हो, लेकिन इस घटना ने एक बाद से इंसानों को सावधान कर दिया है. क्योंकि यह वायरस जानवरों से इंसानों तक पहुंचने की ताकत रखता है.
यह वायरस इंसानों तक कैसे फैलता है?
पोल्ट्री फार्म्स में काम करने वाले लोग यदि सावधानी न बरतें तो यह वायरस उन तक पहुंच सकता है.
अधपका या ठीक से साफ न किया गया मांस भी वायरस का माध्यम बन सकता है.
जहां संक्रमित पक्षी रहते हैं, वहां की हवा, मिट्टी या पानी भी वायरस को फैला सकता है.
इंसानों में इसके लक्षण कैसे दिखाई देंगे?
बुखार और ठंड लगना
खांसी और गले में खराश होना
सांस लेने में तकलीफ होना
मांसपेशियों में दर्द होने लगेगा
अत्यधिक थकान महसूस होगी
कैसे करें बचाव?
पक्षियों और जानवरों से दूर रहने की कोशिश करें. खासकर खुले में पाए जाने वाले मरे हुए पक्षियों से दूर रहना होगा.
पोल्ट्री मांस और अंडों को अच्छी तरह पकाकर ही खाना चाहिए.
अपने पालतू जानवरों को खुले में संक्रमित पक्षियों के संपर्क में न आने दें.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.