Gems & Jewellery Exports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने की धमकी का असर भारत के जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट पर पड़ा है. ट्रंप की धमकी से पैदा हुए वैश्विक अनिश्चितता के चलते जनवरी 2025 में भारत के जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट गिरावट देखने को मिली है. जीजेईपीसी (GJEPC) की ओर से जारी किए डेटा के मुताबिक जनवरी महीने में भारत ने कुल 19302.280 करोड़ रुपये का जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट किया है जो बीते साल के समान महीने में 19996.66 करोड़ रुपये से 7.01 फीसदी कम है.
जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (Gems and Jewellery Export Promotion Council) ने भारत के ज्वेलरी एक्सपोर्ट का डेटा जारी करते हुए बताया कि जनवरी 2025 में जेम्स एंड ज्वेलरी का इंपोर्ट 12269.41 करोड़ रुपये रहा है जो जनवरी 2024 के मुकाबले 38 फीसदी के करीब कम है जब भारत ने 19008.4 करोड़ रुपये का इंपोर्ट किया था. इसकी वजह शादियों के मौसम के खत्म होने के चलते मांग में कमी हो सकती है. लेकिन ये आंकड़े जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में भारत के बढ़ते आत्मनिर्भरता को भी दर्शाता है जिसमें घरेलू डिमांड को घरेलू ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां पूरा कर ले रही हैं जिससे विदेशी जेम्स एंड ज्वेलरी प्लेयर्स पर निर्भर रहना नहीं पड़ रहा है.
जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट में आई गिरावट पर कमेंट करते हुए कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा, ट्रंप के सत्ता में वापसी के बाद आक्रामक रूप से बड़े पैमाने पर टैरिफ बढ़ोतरी को आगे बढ़ाने का असर वैश्विक व्यापार गतिविधियों पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, हम ट्रंप के टैरिफ रुख पर नजर रख रहे हैं जो तय करेगा कि वैश्विक बाजार इन समयों में कैसे आगे बढ़ेगा. हालांकि इस बारे में स्थिति के साफ होने के बाद आने वाले महीनों में व्यापार गतिविधियों में धीरे-धीरे सुधार देखा जा सकता है.
जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट में कमी का असर भारत के एक्सपोर्ट पर पड़ा है. जनवरी 2025 में लगातार तीसरे महीने गुड्स के निर्यात में गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते व्यापार घाटा बढ़ा है .
ये भी पढ़ें