Guru Gochar 2025: इस साल मई में सबसे बड़ा गोचर होने वाला है. देव गुरु बृहस्पति 14 मई को गोचर करने जा रहे हैं. गुरु 12 साल बाद मिथुन राशि में जाएंगे. मिथुन राशि में आते ही गुरु दो गुना तेजी गति से चलने लगेंगे. साल 2026 में गुरु फिर अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे और कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु की अतिचारी चाल 2032 तक रहेगी.14 मई के बाद गुरु गोचर से किन राशियों को लाभ मिलेगा.
गुरु किन राशियों को देंगे बंपर लाभ
तुला राशि – गुरू का नवम भाव में गोचर तुला राशि वालों को अत्यधिक शुभ फल प्रदान करेगा. विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से तिजोरी में धन में वृद्धि होगी. संतानपक्ष से सुखद अनुभूति के योग हैं. समाज में प्रसिद्धि, धार्मिक कार्यों और अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी. सौभाग्य जागेगा और आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे.
कुम्भ राशि – गुरु का गोचर कुंभ राशि के पंचम भाव में होने जा रहा है. बेरोजगारों को नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं, सोच समझकर निर्णय लें ये आपकी आर्थिक स्थिति को आसमान तक पहुंचा सकता है. पारिवारिक समस्याओं का अंत होगा. अपनों से रिश्ते खत्म होंगे. किसी विशेष व्यक्ति की मदद से आपके कार्य के गति मिलेगी जिससे लक्ष्य प्राप्ति में सहायता होगी. धन प्राप्ति के कुछ नए सोर्स भी खुलेंगे.
वृषभ राशि – गुरु का राशि परिवर्तन आपके प्रेम जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है. यदि संतान की ओर से कुछ दिक्कतें चल रही थी, तो अब वह समाप्त होंगी. नौकरी में आपके बॉस खुश होंगे. मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहेंगी. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. सभी तरह की स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. दोस्तों की मदद आपको मिलेगी.
Panchang 8 May 2025: मोहिनी एकादशी का शुभ योग, जानें मुहूर्त, राहुकाल और ग्रह स्थिति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.