UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट, पहली बार मिलेगी न फटने वाली, वाटरप्रूफ और रंग बदलने वाली मार्कशीट!

Education

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार आज दोपहर 12:30 बजे खत्म हो जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) पहली बार परिणामों के साथ छात्रों को ऐसी हाईटेक और सुरक्षित मार्कशीट देने जा रही है, जो इतिहास में पहले कभी नहीं दी गई. इस पहल से न केवल मार्कशीट की विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को लंबे समय तक इसे संभालने की टेंशन भी नहीं रहेगी. आइए जानते हैं इस बार मार्कशीट में क्या खास बदलाव देखने को मिलेंगे…

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ABP Live भी रिजल्ट होस्ट करेगा. जिससे छात्र-छात्राओं को नतीजे चेक करने में बेहद आसानी होगी. वह नतीजों को up10.abplive.com और up12.abplive.com पर तुरंत चेक कर पाएंगे.

नई मार्कशीट में तकनीक और सुरक्षा का जबरदस्त मेल

इस बार की मार्कशीट नॉन-टेरेबल यानी न फटने वाली और वाटरप्रूफ होगी. इसे न तो फाड़ा जा सकता है, न ही पानी में गलाया जा सकता है. दीमक भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. इतना ही नहीं, ये मार्कशीट धूप और छांव में अलग-अलग रंग दिखाएगी, जो इसकी प्रामाणिकता को और भी खास बनाएगा.

सुरक्षा के होंगे चार पायदान

वॉटरमार्क – UV लाइट में ही दिखेगा, नकली बनाना नामुमकिन.
एंटी-कॉपी डिजाइन – फोटोकॉपी से ट्रांसफर नहीं होगा डिज़ाइन.
मोनोग्राम – धूप में दिखेगा, छांव में नहीं.
माइक्रो लेटरिंग – सूक्ष्म अक्षरों का प्रयोग, जो कॉपी को करेगा फेल

यह भी पढ़ें-

UP Board Result 2025: DigiLocker से UP Board Marksheet कैसे डाउनलोड करें?  

दिखेगी शानदार और टिकेगी सालों तक

इस बार की मार्कशीट न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि देखने में भी आकर्षक होगी. रेनबो कलर में प्रिंटेड यह मार्कशीट अब A4 साइज में मिलेगी, जिससे इसे स्टोर करना और इस्तेमाल करना और भी आसान होगा.

रिजल्ट वेबसाइट्स

upresults.nic.in
upmsp.edu.in
up10.abplive.com
up12.abplive.com

यह भी पढ़ें-

UP Board Result 2025 Today: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज​, ​यहां हैं ​नतीजे देखने के आसान तरीके, जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड

SHARE NOW