बाजार में गिरावट के साथ दिन की शुरुआत, 127 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी 25000 के नीचे

Business

Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 127.20 प्वाइंट यानी 0.15 प्रतिशत नीचे फिसलकर 82,244.14 के स्तर पर खुला है. जबकि निफ्टी 17.30 प्वाइंट यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,024.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, बाद में निफ्टी 25 हाजर के नीचे चला गया. इन्फोसिस और TCS जैसे दिग्गज IT स्टॉक्स में आज गिरावट की वजह से बाजार नीचे की तरफ लुढ़का है. वैसे बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयरों के ऊपर चढ़ने की वजह से बाजार में मिलाजुला रुख दिख रहा है.

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिला था. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200.15 प्वाइंट यानी 0.24 प्रतिशत नीचे गिरकर 82,330.59 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 42.30 प्वाइंट यानी 0.17 प्रतिशत फिसलकर 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ.  

एफपीआई का भरोसा कायम

यूएस की रेटिंग कटौती की वजह से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली है. डाउ जोन्स करीब 300 अंक नीचे चला गया है. इधर, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार के प्रति भरोसा कायम है. वैश्विक अनुकूल परिस्थितियों और मजबूत घरेलू बुनियाद के बीच इस महीने अब तक FPI ने भारतीय शेयरों में 18,620 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों में 4,223 करोड़ रुपये डाले थे. ये तीन माह बाद भारतीय शेयरों में उनका पहला शुद्ध निवेश था.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च में शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे.  जियोजीत इन्वेस्टमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि FPI की भारतीय बाजार में खरीद जारी रहने की संभावना है. ऐसे में बड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूती रहेगी.

डिपॉजिटरी के डेटा के मुताबिक, एफपीआई ने इस महीने (16 मई तक) शेयरों में 18,620 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया. इस तरह 2025 में अब उनकी कुल निकासी घटकर 93,731 करोड़ रुपये रह गई है. अप्रैल के महीने में भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई की गतिविधियों में तेज उछाल देखा गया. अप्रैल के मध्य में शुरू हुई उनकी खरीदारी का सिलसिला अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें: इन 5 फैक्टर से तय होगा इस हफ्ते कैसा रहने वाला है शेयर बाजार का हाल, क्या होगी उसकी दिशा

SHARE NOW