Suniel Shetty On Pakistan: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे हेरा-फेरी 3 में मचे बवाल से लेकर देश के मुद्दों पर भी बात कर रहे हैं. हाल ही में एबीपी न्यूज के बात करते हुए सुनील शेट्टी ने पाकिस्तान को शैतानी सोच वाला बताया है. इस दौरान उन्होंने ‘बॉयकॉट तुर्किए’ को भी सपोर्ट किया है.
सुनील शेट्टी आज जयपुर में अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन के लिए आए हुए थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘शैतानी सोच वाले लोग सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई बेहद जरूरी है. ऐसे लोग अपने बचाव के लिए धर्म की आड़ ले लेते हैं.’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या बोले सुनील शेट्टी?
‘केसरी वीर’ एक्टर ने आगे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा- ‘सेना और सैनिकों के सम्मान में बॉलीवुड हमेशा खड़ा रहा है. देश और समाज की बात आती है तो बॉलीवुड हमेशा सभी के साथ खड़ा नजर आता है. हमें भी अपने देश की सेना पर गर्व है. बॉलीवुड के तमाम लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ और सेना के शौर्य पर अपनी बातें रखी हैं.’
तुर्किए और अजरबैजान के बॉयकॉट का किया सपोर्ट
सुनील शेट्टी ने इस दौरान तुर्किए और अजरबैजान के बॉयकॉट को लेकर कहा- ‘जब प्रधानमंत्री और दूसरे लोगों ने फैसला ले लिया है तो समूचे देश को फैसले का सम्मान करना चाहिए. हर भारतवासी को देश के फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए. देश के दूसरे लोगों के साथ बॉलीवुड भी यही करता है.’
‘केसरी वीर’ की कहानी देशभक्ति पर आधारित
सुनील शेट्टी ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदी फिल्म ‘केसरी वीर’ भी देशभक्ति पर ही आधारित है. ये सिर्फ युद्ध पर आधारित फिल्म नहीं बल्कि इसमें अपनी माटी से जुड़ाव की भी कहानी है. उन्होंने कहा कि हमें मुगलों और अंग्रेजों के बारे में पढ़ाया तो गया लेकिन अपने देश के वीरों की गाथाएं सही तरीके से नहीं बताई गई. ये फिल्म उसी इतिहास को और बेहतर ढंग से पेश करने की कोशिश है.
‘केसरी वीर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में मची अफरा-तफरी
बता दें कि सुनील शेट्टी ‘केसरी वीर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जयपुर गए थे. हालांकि स्क्रीनिंग में भारी भीड़ उमड़ने की वजह से वेन्यू पर अफरा तफरी मच गई थी. खराब मैनेजमेंट की वजह से सुनील शेट्टी को स्क्रीनिंग के बीच में वापस लौटना पड़ा.