‘बिहार के लाल’ वैभव सूर्यवंशी पर आया PM मोदी का रिएक्शन, जानें 14 साल में IPL खेलने और शतक जड़ने पर क्या बोले

Sports

​[[{“value”:”

PM Modi on Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने और फिर शतक जड़ने से वैभव सूर्यवंशी चर्चा का विषय बन गए हैं. पूरी दुनिया में हर जगह वैभव की चर्चा है. खेल से लेकर राजनीति जगत के दिग्गजों ने इस युवा क्रिकेटर की तारीफ की. अब पीएम मोदी भी इस खिलाड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन में वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जिक्र किया. उन्होंने वैभव के शतक की तारीफ की और क्रिकेट के प्रति उनके जुनून और मेहनत को भी सराहा.

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है. सूर्यवंशी की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा.”

उन्होंने आगे कहा, “वैभव ने अलग-अलग स्तरों पर कई मैचों को खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारा है. आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखरेंगे. मैचों और प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत महत्वपूर्ण है. एनडीए सरकार ने हमेशा अपनी नीतियों में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सरकार का फोकस हमारे एथलीटों को नये खेल खेलने का मौका देने पर है. इसीलिए खेलो इंडिया युवा खेलों में गतका, खो-खो, मलखंभ और योगासन को शामिल किया गया है. पिछले कुछ दिनों में हमारे एथलीटों ने वुशु, लॉन बॉल्स, रोलर स्केटिंग जैसे कई नये खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.”

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीति निर्माण में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने कहा, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जिसमें हमने खेलों को मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बनाया है. इस नीति का उद्देश्य देश में अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ बेहतरीन खेल पेशेवर तैयार करना है. मेरे युवा साथियों, हम जानते हैं कि जीवन के हर पहलू में खेल भावना बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. खेल के मैदान में हम टीम भावना सीखते हैं. हम एक साथ आगे बढ़ना सीखते हैं.

“}]]  

SHARE NOW