[[{“value”:”
IPL 2025 Orange Cap Table: IPL 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ दिलचस्प बनने लगी है. फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के 2 धाकड़ खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को जीतने की जंग छिड़ी है. दरअसल मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) का मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 4 रनों से जीत प्राप्त की. इस मैच में लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारियां खेली, यही दोनों बल्लेबाज फिलहाल ऑरेंज कैप की टेबल (IPL 2025 Points Table) में पहले 2 स्थानों पर विराजमान हैं.
एक सेकंड के लिए नहीं पहनने दी ऑरेंज कैप
कोलकाता-लखनऊ मैच खेले जाने से पूर्व निकोलस पूरन 201 रन बनाकर ऑरेंज कैप की टेबल में टॉप पर विराजमान थे. वहीं मिचेल मार्श उस समय 184 रनों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान थे. चूंकि कोलकाता के खिलाफ मैच में मार्श पहले बैटिंग करने आए तो 18 रन बनाते ही ऑरेंज कैप उन्होंने अपने नाम कर ली थी. पूरन LSG की पारी के 11वें ओवर में बैटिंग करने आए और तब तक मार्श 48 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में निकोलस पूरन से काफी आगे निकल चुके थे.
मिचेल मार्श ने KKR के खिलाफ मैच में 81 रन बनाए, जिससे आईपीएल 2025 सीजन में उनके कुल रन 265 हो गए हैं. बल्लेबाजी के दौरान मार्श चाहे सबसे आगे निकल गए हों, लेकिन उन्हें एक सेकंड के लिए भी ऑरेंज कैप पहनने का अवसर नहीं मिला. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरन ने कोलकाता के खिलाफ मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेली, जिससे वो ऑरेंज कैप की दौड़ में मार्श से 23 रन आगे निकल गए हैं. पूरन ने अब तक 5 मैचों में 288 रन बना लिए हैं.
ऑरेंज कैप की रेस
IPL 2025 की ऑरेंज कैप की दौड़ में निकोलस पूरन पहले और मिचेल मार्श दूसरे स्थान पर विराजमान हैं. सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम अभी 199 रन हैं. 191 और 184 रन बना चुके क्रमशः साई सुदर्शन और अजिंक्य रहाणे अभी चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
निकोलस पूरन (LSG) – 288 रन
मिचेल मार्श (LSG) – 265 रन
सूर्यकुमार यादव (MI) – 199 रन
साई सुदर्शन (GT) – 191 रन
अजिंक्य रहाणे (KKR) – 184 रन
यह भी पढ़ें:
विराट-रोहित नहीं, ICC का स्पेशल अवॉर्ड जीतने की रेस में श्रेयस अय्यर शामिल, इन 2 सूरमाओं से है टक्कर
“}]]