[[{“value”:”
IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड दौरे के लिए ए-टीम (India A Tour of England) का ऐलान हो गया है. इसमें टीम के पहले मैच के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन को शामिल नहीं किया गया है. दूसरे मैच से टीम में इन खिसाड़ियों को लाया जा सकता है. इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. वहीं ईशान किशन को इंडिया की A टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया की ए-टीम का चयन कर लिया गया है. ये टीम इंग्लैंड में 2 फर्स्ट क्लास मैच और एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने वाली है. इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, मानव सुथर, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे को शामिल किया गया है.
पहला मैच नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी
टीम इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 30 मई से हो जाएगी. भारत की टीम इंग्लैंड लायंस के साथ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. इसके बाद 13 जून से इंट्रा स्कवाड मैच खेला जाएगा. शुभमन गिल और साई सुदर्शन आईपीएल (IPL 2025) के चलते इस इंग्लैंड दौरे के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. गिल और सुदर्शन दोनों ही गुजरात टाइंटस टीम में हैं. वहीं गुजरात की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. इस वजह से ये दोनों खिलाड़ी पहला मैच खेलने इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. अगर GT फाइनल में पहुंचती है तो गिल-सुदर्शन को टीम में रहना पड़ेगा.
शुभमन गिल नहीं बने कप्तान
इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान नहीं बनाया गया है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल जैसे कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा जताते हुए इंडिया टीम-ए का कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें
“}]]