GG W vs RCB W: डिनर नहीं, रन चाहिए… एश्ले गार्डनर का शिकार बनने के बाद स्मृति मंधाना ने दिया करारा जवाब

Sports

​[[{“value”:”

Smriti Mandhana WPL 2025 Match: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वीमेंस और गुजरात जायंट्स वीमेंस के बीच खेला गया. यह मैच 14 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया. बेंगलुरु वीमेंस ऐतिहासिक रिकॉर्ड रन चेज के साथ इस मैच को जीतने में सफल रही. लेकिन डब्ल्यूपीएल 2025 का पहला मैच स्मृति मंधाना के लिए कुछ खास नहीं रहा और वह टी20 में 9वीं बार एश्ले गार्डनर का शिकार हुईं.

एश्ले गार्डनर ने टी-20 में स्मृति मंधाना को 9वीं बार आउट कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, महिला टी-20 में किसी भी गेंदबाज द्वारा किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने का यह रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नैट साइवर ब्रंट के नाम था, जिन्होंने एक ही बल्लेबाज को आठ बार आउट किया था. आपको बता दें कि गार्डनर ने मंधाना को अब तक कुल 15 बार आउट किया है.

मैच के बात मंधाना का मजेदार जवाब
मैच के बाद जब स्मृति मंधाना से पूछा गया कि क्या वह एश्ले गार्डनर को डिनर पर ले जाना चाहेंगी, क्योंकि वह बार-बार उन्हें आउट कर रही हैं? इस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान मंधाना ने हंसते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अब मुझे उन्हें रन खिलाने चाहिए, अब समय आ गया है.”

बेंगलुरु ने किया डब्ल्यूपीएल में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स विमेंस टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और बेंगलुरु को 202 रनों का लक्ष्य दिया. इससे पहले डब्ल्यूपीएल में किसी भी टीम ने 200 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया था. लेकिन जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेंस ने 18.3 ओवर में 9 गेंदें रहते 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए. इसके साथ ही बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर भड़के थे करुण नायर! अब अगरकर के बयान पर तोड़ी चुप्पी

“}]]  

SHARE NOW