WBBSE 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड कल जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, जानें नतीजे चेक करने का तरीका

Education

WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Tomorrow: पश्चिम बंगाल के लाखों छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. इस बार परीक्षा में शामिल छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए 2 मई 2025 की सुबह बेहद अहम होने जा रही है.

2 मई को सुबह 9 बजे होगा रिजल्ट का ऐलान

बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा 2 मई को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. रामानुज गांगुली खुद परिणाम घोषित करेंगे. हालांकि छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए थोड़ी देर इंतजार करना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार रिजल्ट लिंक सुबह 9:45 बजे से एक्टिव होगा, यानि घोषणा के 45 मिनट बाद से छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?

बोर्ड के अनुसार परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 34% अंक प्राप्त करना जरूरी है. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे PPR (पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू) या PPS (पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साल 2024 में 10वीं की परीक्षा में 10,79,749 छात्र शामिल हुए थे. 79 छात्रों ने 697 अंक प्राप्त कर टॉप किया था.

यह भी पढे़ं: 

रेलवे में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, आवेदन की तारीख नजदीक, पढ़ें डिटेल्स

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर ‘WBBSE माध्यमिक परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद छात्र “सबमिट” पर क्लिक करें.
स्टेप 5: फिर छात्र की स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: अब छात्र इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 7: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढे़ं: 

बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

SHARE NOW