Netflix Announcement: रात का समय है और आप नेटफ्लिक्स देख रहे हैं? तुरंत पढ़ लीजिए ये खबर

Bollywood

Netflix Announcement: नेटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि वो एआई जनरेटेड एड (AI-Generated Ads) और पॉज एड्स की शुरुआत करने वाला है. इसकी शुरुआत 2026 में एड सपोर्टेड टियर में की जाएगी. कंपनी एक नए तरह का एड डेवलप कर रही है जो एडवर्टाइजर प्रोडक्ट्स को नेटफ्लिक्स शोज और फिल्मों के साथ दिखाए जाने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है.

नेटफ्लिक्स ने अपने तीसरे अपफ्रंट इवेंट के दौरान उदाहरण के साथ इसे समझाया भी है. जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे किसी प्रोडक्ट की तस्वीर को कंटेंट के बैकग्राउंड में रखा जाएगा.

कैसे काम करेगा ये प्लान

नेटफ्लिक्स के एड सपोर्टेड प्लान लेने वाले यूजर्स के लिए, नेटफ्लिक्स के इस नए फैसले का मतलब ये है कि उन्हें वैसे ही विज्ञापन दिखेंगे जैसा कंटेट वो देख रहे हैं. अमेरिका के इस ओटीटी दिग्गज ने ये भी बताया कि विज्ञापनदाता इन नए तरीके के एड फॉर्मैट्स को शो या फिल्म देखने के बीच में दिखाएंगे या फिर तब दिखाएंगे जब उन्होंने कंटेंट को पॉज किया होगा.

इन एड में ओवरले या कॉल टू एक्शन जैसी चीजें भी शामिल होंगी. बता दे कि इन्हें इस साल के आखिर तक पेश कर दिया जाएगा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 एआई-जनरेटेड विज्ञापनों पर नेटफ्लिक्स का क्या है कहना?
इस इवेंट के दौरान नेटफ्लिक्स के प्रसीडेंट ऑफ एडवर्टाइजिंग एमी रेनहार्ड ने कहा कि एड सपोर्टेड प्लान के अब दुनियाभर में 94 मिलियन से ज्यादा मासिक एक्टिव यूजर्स हैं. और इसे अमेरिका में किसी दूसरे केबल नेटवर्क या ब्रॉडकास्टर से भी ज्यादा, 18-34 साल के लोगों के बीच सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिका में इस प्लान को लेने वाले लोग बहुत ज्यादा समय करीब 41 घंटे हर महीने नेटफ्लिक्स पर बिताते हैं.

कंपनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि कंपनी के इस फैसले से इस प्लान के मेंबर्स को बेहतर और उनके हिसाब से एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही, ये भी बताया गया कि ये फॉर्मैट 2026 तक उन सभी देशों में लागू किया जाएगा जो एड सपोर्टेड हैं.

SHARE NOW