Gold Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 2 अप्रैल को टैरिफ के एलान के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रहा है. शेयर मार्केट में उथल-पुथल से लेकर आभूषण बाजार तक में कीमत को लेकर एक बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर सोने के दाम में अचानक बढ़ोतरी क्यों हो रही है और ऐसा कब तक चलेगा. इसके साथ ही, अक्षय तृतीया पर कुछ बाजार के जानकारों ने इसकी कीमत 1 लाख पार कर जाने का अनुमान लगाया है, ऐसे में इसको लेकर आपकी पहले से क्या कुछ प्लानिंग होनी चाहिए.
दरअसल, जब से टैरिफ का एलान किया गया, उसके बाद सोने का दाम आसमान छू रहा है. सात प्रतिशत से ज्यादा का गोल्ड ने रिटर्न दिया है, यानी इतना फायदा बैंक सालभार के ब्याज के तौर पर भी नहीं देता है. 2 अप्रैल को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 93,750 रुपये थी. उस दिन इसने नया रिकॉर्ड बनाया था. बाद में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिला और ये 8 अप्रैल को 90,600 पर चला गया. लेकिन जब 90 दिनों के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगाया गया तो फिर इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिला.
क्यों बढ़ रही लगातार कीमत?
आठ अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच करीब सात दिन बाजार खुले, जबकि बाकी दिन साप्ताहिक या फिर अन्य छुट्टियां थीं. इस दौरान सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम करीब 7100 रुपये की बढ़ोतरी हुई और रिकॉर्ड 97,700 पर सोने का भाव पहुंच गया. गोल्ड ने 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.
अब 30 अप्रैल को सहालग के साथ अक्षय तृतीया है और इस मौके पर धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा जेवर की खरीदारी की जाती है. ऐसे में लगातार भारतीय बाजार में सोने की मांग बढ़ रही है.
अक्षय तृतीया से पहले क्या करें?
बाजार के जानकारों की मानें तो अगले करीब दो हफ्ते में सोने की कीमत में अभी और इजाफा हो सकता है, इसलिए लोग पहले ही सिक्के और सोने की बिस्कुट की बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि अक्षय तृतिया के दिन डिलीवरी ले. इसके अलावा एक अन्य फैक्टर सोने की मांग में बढ़ोतरी का ये भी है कि मई में शादियां शुरू हो जाएंगी, इसलिए लोग आगे भाव बढ़ने के अंदेशा से पहले ही खरीदारी करना चाह रहे हैं.