क्या सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Business

Share Market Holiday: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तनाव से बाजार में अनिश्चितता बनी हुई थी. अब दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बन चुकी है, जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है और सभी को अब अगले कारोबारी सत्र का इंतजार है.

अब सवाल यह आता है कि क्या सोमवार को शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं? दरअसल, सोमवार 12 मई, 2025 को पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं कि क्या सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा भी या नहीं. 

यहां मिल जाएगी छुट्टियों की पूरी लिस्ट

शुक्रवार, 9 मई, 2025 को आखिरी कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 1 परसेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी. अब बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की वेबसाइट bseindia.com या ट्रेडिंग हॉलिडे टूलबार पर जाकर यह कंफर्म कर सकते हैं कि शेयर मार्केट सोमवार को खुला रहेगा.

शेयर बाजार हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मई, 2025 में शेयर बाजार में केवल एक ही दिन की छुट्टी है- महाराष्ट्र दिवस के मौके पर, जो 1 मई, 2025 को मनाई जा चुकी है. इसके बाद जून और जुलाई में शेयर बाजार में एक भी छुट्टी नहीं है. अब बाजार सीधे 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर बंद रहेगा. इसके बाद 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस दिन भी शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. 

इसके बाद अक्टूबर में तीन छुट्टियां होंगी- 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा. 5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव और 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.

बिकवाली के चलते परेशान हुए निवेशक

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान शेयर बाजार में पहले कुछ दिनों तक बढ़त देखने को मिली थी. हालांकि, पिछले सप्ताह के अंत में इसे काफी बिकवाली का दबाव भी झेलना पड़ा था. इस अचानक बदलाव ने निवेशकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या बाजार में इस मौजूदा गिरावट के दौर में निवेश करना चाहिए या स्थिरता का इंतजार करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद Indigo ने फंसे हुए यात्रियों को दिया ये ऑप्शन? मदद के लिए आगे आई कंपनी

SHARE NOW