[[{“value”:”
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 17 मई से बहाल हो रहा है, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स होगा, इसमें हमें सीजन 18 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम मिल सकती है. अभी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 7 टीमों की उम्मीदें जिंदा है, इस बीच उन टीमों के लिए बुरी खबर आई है जिनके प्लेयर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के चलते प्लेऑफ मैचों से पहले ही स्वदेश लौट जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने लंबी बातचीत के बाद बीसीसीआई को मना लिया है, उनके 8 प्लेयर्स प्लेऑफ से पहले ही टूर्नामेंट छोड़कर चले जाएंगे जो WTC Final स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. खिताबी भिड़ंत 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगी. ईएसपीएन की खबर के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आईपीएल 2025 में खेल रहे 8 प्लेयर्स को 27 मई तक देश लौटने के लिए कहा है. ये वो प्लेयर्स हैं, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा हैं जबकि अन्य प्लेयर्स प्लेऑफ के मैच खेल सकते हैं.
आईपीएल स्थगित होने के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते आगे बढ़ाना पड़ा है. पहले फाइनल 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब ये 3 जून को होगा. पहले के शेड्यूल के अनुसार साउथ अफ्रीका ने अपने सभी प्लेयर्स को 26 मई तक देश में एकत्रित होने के लिए कहा था, 30 मई को सभी प्लेयर्स इंग्लैंड रवाना होने वाले थे. माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका इस प्लान को आगे बढ़ाएगा और अपने प्लेयर्स को प्लेऑफ के बाद वापस बुलाएगा लेकिन उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत कर उन्हें मना लिया है. क्योंकि ये पहला मौका है, जब टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले शेड्यूल के अनुसार ही साउथ अफ्रीका के क हिलाड़ी 30 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 जून से अभ्यास मैच खेलेगी.
वो साउथ अफ़्रीकी प्लेयर्स, जो WTC फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा हैं
कागिसो रबाडा (GT)
एडन मार्करम (LSG)
मार्को यानसन (PBKS)
ट्रिस्टन स्टब्स (DC)
लुंगी एनगिडी (RCB)
वियान मुल्डर (SRH)
रायन रिकल्टन (MI)
कॉर्बिन बॉश (MI)
सबसे ज्यादा बुरी खबर मुंबई इंडियंस के लिए हैं, जो प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने 12 में से 7 मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट पहले नंबर पर मौजूद गुजरात समेत सभी टीमों से बेहतर है. WTC फाइनल स्क्वॉड में शामिल 2 साउथ अफ़्रीकी प्लेयर्स ऐसे हैं, जो एमआई टीम में शामिल हैं.
सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीम है, जो आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. पंजाब के लिए मार्को यानसन शानदार योगदान दे रहे थे, दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स की भूमिका महत्वपूर्ण है. ऐसे में इनके जाने से टीम को काफी नुकसान होगा.
“}]]