Mothers Day Special : मां… एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही दिल भर आता है, आंखों में आंसू और होठों पर मुस्कान आ जाती है. मां का प्यार निःस्वार्थ होता है, उसकी ममता में वो शक्ति होती है जो टूटे हुए को जोड़ देती है और थके हुए को संबल दे देती है. हर साल मदर्स डे हमें ये याद दिलाता है कि हमें अपनी मां को सिर्फ महसूस ही नहीं, बल्कि शब्दों में भी प्यार जताना चाहिए. अगर आप भी अपनी मां के चेहरे पर एक भावुक मुस्कान देखना चाहते हैं, तो यहां हैं मदर्स डे के लिए चुने गए दिल छूने वाले टॉप-20 मैसेज-
मां के लिए टॉ-20 मैसेज
1. गिर जाने पर मुझे हमेशा उठाया है जिसने, अपनी कहानियां सुना कर मेरा मन बहलाया है जिसने या रूठ गई मैं तो मुझे चूम कर मनाया है जिसने वो कोई और नहीं मेरी मां हैं मुझे बहलाकर हमेशा हंसाया है जिसने. – ऐन टेलर
2. मैंने जब कहा गले से लगा लो, आपकी बाहें पहले से ही खुली पाईं , मैंने जब कहा मुझे अपना दोस्त बना लो, आपका दिल पहले से ही रहा था , मैंने जब सीखना चाहा , आपकी नजरें मुझ पर ही थी आपके प्यार ने ही है समझा मुझे और भरने दी एक नई उड़ान. – सराह मैलिन
3. मेरी मां से जुड़ा है मेरा जहान, मेरी जमीन है वही और है मेरा आसमान मेरा सब कुछ है उसके नाम क्योंकि उसी में बसती है मेरी जान. हैप्पी मदर्स डे, मां
4. बस यही है कहानी उसके लाड़ प्यार की वही एक हस्ती जो मेरे इर्द-गिर्द है घूमती जन्नत से लाई है वो प्यार का तोहफा हर खुशियां बस उसी के कदम हैं चूमती. हैप्पी मदर्स डे, मां
5. मां तुम्हारे कदमों से नूर मिलता है जब भी झुकूं तुम्हारी ओर दिल को बड़ा सुकून मिलता है मैं कुछ मांगू या न मांगू पर जब भी आऊं तुम्हारे पार तो कुछ न कुछ जरूर मिलता है. हैप्पी मदर्स डे, मां
6. मां अक्सर अकेले में तुम्हारी याद रुला देती है. जब आँखों में नींद न आए तो तेरी लोरी ही है जो मुझे जल्दी से सुला देती है. हैप्पी मदर्स डे, मां
7. बहुत अजीज है वो, मेरा ही नसीब है वो इस दुनिया की भीड़ में मेरे सबसे करीब है वो उसकी दुआएं ही हैं मेरी जिंदगी क्योंकि मेरा भगवान और तकदीर भी है वो. हैप्पी मदर्स डे, मां
8. जब लिखती कागज के टुकड़े पर मां का नाम, मेरी कलम इठला कर कहती है मुझसे ले तेरे हो गए चारों धाम. हैप्पी मदर्स डे, मां
9. मां के बिना तो जिंदगी ही वीरान होती है, अकेले सफर में हर राह सुनसान होती है, जीवन में मां की वो अहमियत है , उसकी दुआओं से ही हर मुश्किलें आसान होती हैं . हैप्पी मदर्स डे, मां
10. मां की एक दुआ जिंदगी संवार देती है, खुद रोती है मां पर सबको हंसा देती है, कभी भूल कर भी न रुलाना उसे , उसके आसुंओं की एक छोटी से बूंद पूरी धरती हिला सकती है. हैप्पी मदर्स डे, मां
11. मां की खुशी से है मेरी खुशी , मां के दुःख में ही छिपा है मेरा गम ऐ मां अगर तुम मुस्कुराओ तो सारे जग में खुशियां छा जाए , तुम्हारे दुःख से इस संसार में अंधेरा आ जाए. हैप्पी मदर्स डे, मां
12. मां मुस्कुराए मैं हँस दूं, मां के रोने पर आंखों में आंसू भर लू, तू रहे खुश हमेशा यही है दुआ मेरी, न आए तुझ पर कोई मुसीबत, न रहे कोई कामना तेरी अधूरी. हैप्पी मदर्स डे,मां
13. मां मुझे मुश्किलों से बचाती है, जब भी रूठ जाऊं तो मां ही मनाती है. मां का प्यार रहता है भरमार, इसलिए तो मां हर राह को सरल बनाती है. हैप्पी मदर्स डे, मां
14. जिंदगी की शुरुआत हो तुम, मेरी पूरी आस हो तुम, तुमसे हैं सभी खुशियां मां, हर मुश्किल के आगे मजबूत दीवार हो तुम. हैप्पी मदर्स डे
15.जब–जब मैं रोई आंसू तुम्हारी निकले, मेरी चीख पर आह की आवाज थी तुम्हारी, मां तुम न होती तो न होती मैं तुमने ही तो बनाई है मेरी जिंदगी. हैप्पी मदर्स डे, मां!
16. बेटों की तरह तुमने चलना सिखाया दुनिया में हर मुश्किल से तुमने लड़ना सिखाया मेरी हिम्मत हो तुम, मेरी ताकत हो तुम तुमने ही इस बेटी को हर मुश्किल पार करना सिखाया. हैप्पी मदर्स डे, मां!
17. तुमने संभाला तुमने बनाया , मैं कौन हूँ यह तुमने ही बताया . मेरा भगवान तुमसे मेरा आसमान तुमसे मुझे जीवन में आगे बढ़ना तुमने ही सिखाया. हैप्पी मदर्स डे, मां
18. बेटी हूँ पर मां तुमने मुझे बेटों सा बनना सिखाया मुश्किलों का डटकर है सामना करना सिखाया , तुमसे सीखा है मैंने त्याग करना, हर मुश्किल से लड़ना और बिना रुके आगे बढ़ना. हैप्पी मदर्स डे, मां!
19. मुझे डांटती, मुझे मारती बात-बात पर मेरी फटकार है लगाती पर यदि मैं रो जाऊं तो वो अपने ही आँखों में आंसू है भर लाती अगर से मैं रोऊं तो तकलीफ उसको है होती प्यार वो इतना करती है इसलिए मां छोटी-छोटी बातों से डरती है.
20. दुनिया की रौनक देखी ली मैंने पर मां तुम्हारे आँचल में जो सुख है वो कहीं और नहीं, तुम्हारी लोरी में जो सुकून है वो कहीं और नहीं. हैप्पी मदर्स डे, मां
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान