मौत को चुनौती देने वाले इस शख्स ने अपने शरीर से निकलवा दिया पूरा प्लाज्मा, जानें यह कितना खतरनाक?

Life Style

बढ़ती उम्र और मौत को चुनौती देने वाले अमेरिकी टेक एंटरप्रिन्योर ब्रायन जॉनसन ने अपने शरीर के साथ एक नया प्रयोग किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्होंने अपने शरीर से सारा प्लाज्मा निकलवा दिया है. इसे उन्होंने एल्बुमिन से रिप्लेस किया है. आइए जानते हैं कि ऐसा करना कितना खतरनाक हो सकता है और एल्बुमिन क्या है? इससे शरीर पर क्या फर्क पड़ सकता है?

ब्रायन जॉनसन ने किया यह दावा

ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने शरीर से सारा प्लाज्मा निकलवा दिया है. डॉक्टर का कहना है कि अब तक उन्होंने जितने भी केस देखे हैं, यह उनके सबसे साफ-सुथरा मामला है.’ बता दें कि यह ब्रायन का दूसरा एक्सपेरिमेंट है. इससे पहले उन्होंने अपने बेटे से ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए दूसरे वीडियो में ब्रायन ने कहा, ‘इंसान के शरीर में वेस्ट प्रॉडक्ट्स को बाहर निकालने की क्षमता होती है, लेकिन कई बार हमारा शरीर कुछ जहरीले पदार्थों से नहीं निपट पाता, जिसके चलते उन्होंने यह प्रोसेस अपनाया.’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bryan Johnson (@bryanjohnson_)

शरीर से प्लाज्मा निकलने के बाद क्या होता है?

अब सवाल यह उठता है कि किसी के शरीर से सारा प्लाज्मा निकाल दिया जाए तो क्या फर्क पड़ता है? ब्रायन की मानें तो प्लाज्मा निकलने के बाद भी उनके शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने प्लाज्मा को एल्बुमिन से रिप्लेस किया है. उनका कहना है कि वह पहले की ही तरह हर काम कर रहे हैं. आराम से सो रहे हैं और कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, मेडिकल साइंस में इस प्रक्रिया को बेहद खतरनाक माना गया है. दरअसल, प्लाज्मा खून का तरल हिस्सा है, जो शरीर में कई अहम कार्य करता है. यह खून का लगभग 55 फीसदी हिस्सा होता है, जिसमें पानी, एल्ब्यूमिन और ग्लोब्युलिन जैसे प्रोटीन, इलेक्ट्रोलाइट्स समेत कई पोषक तत्व होते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bryan Johnson (@bryanjohnson_)

हमारे शरीर में क्या काम करता है प्लाज्मा?

प्लाज्मा का मुख्य काम शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ग्लूकोज, विटामिन और हार्मोन को पहुंचाना है. इसमें एंटीबॉडीज होती हैं, जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं. वहीं, प्लाज्मा में मौजूद क्लॉटिंग फैक्टर्स ब्लीडिंग को रोकने में मदद करते हैं. यह शरीर में लिक्विड बैलेंस को बनाए रखता है, जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है. 2025 के दौरान पब्लिश MSD मैनुअल्स की एक स्टडी के अनुसार, शरीर से अचानक बड़ी मात्रा में प्लाज्मा निकालना बेहद खतरनाक है. प्लाज्मा की कमी से ब्लड वॉल्यूम कम हो जाता है, जिससे ब्लड प्रेशर तेजी से गिरता है. यह हाइपोवोलेमिक शॉक की स्थिति पैदा कर सकता है, जिसमें शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और मल्टी-ऑर्गन फेल्यर का खतरा बढ़ जाता है.

प्लाज्मा की कमी से हो सकती हैं ये दिक्कतें

प्लाज्मा में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम शरीर के लिए जरूरी हैं. इनकी कमी से हार्ट बीट अनियमित हो सकती है, मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है. इसकी कमी से कार्डियक अरेस्ट का खतरा काफी बढ़ जाता है. वहीं, प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडीज और प्रोटीन इम्यून सिस्टम को मजबूत रखते हैं. इसे निकालने से शरीर में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. 

क्या है एल्बुमिन, जिसे प्लाज्मा की जगह किया रिप्लेस?

ब्रायन ने अपने शरीर में प्लाज्मा को एल्बुमिन से रिप्लेस किया है, जो एक तरह का प्रोटीन है और प्लाज्मा में ही पाया जाता है. जब शरीर में प्लाज्मा की कमी होती है तो एल्बुमिन को ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसका काम ब्लड में ऑन्कोटिक प्रेशर बनाए रखना होता है. साथ ही, यह बॉडी में मौजूद जहरीले पदार्थों को बांधकर उन्हें निष्क्रिय करता है.

ब्रायन ने क्यों किया ऐसा?

अहम बात यह है कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के मकसद से ब्रायन जॉनसन लगातार नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. वह मेडिकल डायग्नोस्टिक्स और ट्रीटमेंट पर हर साल करीब दो मिलियन डॉलर खर्च करते हैं. यह पूरा पैसा खान-पान से लेकर नींद और एक्सरसाइज के लिए बनाए गए खास डेली रुटीन पर खर्च होता है. इसका मकसद उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करना या इसे रोकना है. इसके लिए ब्रायन ने अपनी कंपनी eBay को बेचकर काफी पैसा जुटाया था.

ये भी पढ़ें: पेट में दर्द और मल त्यागने में दिक्कत…कहीं इस जानलेवा बीमारी की शुरुआत तो नहीं, फेमस सिंगर की हुई मौत

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

SHARE NOW