SIP बन सकता है जादुई चिराग, सिर्फ कुछ साल में आसानी से ऐसे बना सकते हैं 2 करोड़ का फंड!

Business

अगर आप भी लंबे समय में अच्छा खासा पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं, तो सिर्फ सेविंग्स से काम नहीं चलेगा, आपको फाइनेंशियल डिसिप्लिन और एक स्मार्ट निवेश स्ट्रैटेजी की भी ज़रूरत होगी. आजकल निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) काफी लोकप्रिय हो गया है. छोटे-छोटे मासिक निवेश से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो SIP एक शानदार विकल्प हो सकता है.

SIP बन सकता है जादुई चिराग

SIP का सबसे बड़ा फायदा है पावर ऑफ कंपाउंडिंग, यानी आपके पैसों से जो कमाई होती है, वही कमाई आगे और कमाई करने लगती है. लेकिन ध्यान रहे, SIP में निवेश का अवधि यानी कितना लंबा समय आप निवेश करते हैं, इसका बहुत बड़ा रोल होता है. जितना लंबा निवेश, उतना ज्यादा संभावित रिटर्न.

2 करोड़ का फंड कितने साल में बन जाएगा?

अगर आपकी भी प्लानिंग है कि अगले 15 सालों में 2 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना है, तो इसके लिए आपको थोड़ी रणनीति बनानी होगी और सही तरीके से मासिक निवेश तय करना होगा. मान लीजिए कि आपको औसतन 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है, तो इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको हर महीने करीब 42,100 का निवेश करना पड़ेगा.

ऐसा करने से आपका कुल निवेश 75.78 लाख रुपये हो जाएगा. इसके अलावा, कुल ब्याज/रिटर्न 1.24 करोड़ रुपये होगा. वहीं, 15 साल बाद कुल वैल्यू 2 करोड़ रुपये हो जाएगी. यानि अगर आप हर महीने 42,100 SIP में डालते हैं और सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो 15 साल में आपका सपना सच हो सकता है.

कहां करें निवेश?

ऐसे लक्ष्य को पाने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स सबसे अच्छे माने जाते हैं. खासतौर पर लार्ज-कैप फंड्स सालाना 12 फीसदी से 16 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप थोड़ा ज्यादा रिस्क ले सकते हैं, तो मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं, जहां ऐतिहासिक आंकड़े दिखाते हैं कि रिटर्न की संभावना और भी ज्यादा हो सकती है. लेकिन याद रखें, मिड और स्मॉल-कैप फंड्स के साथ जोखिम भी ज्यादा होता है.

कंजरवेटिव निवेशकों के लिए सलाह

अगर आप रिस्क से बचना चाहते हैं तो आप लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप फंड्स का बैलेंस बना सकते हैं और साथ ही कुछ पैसा गोल्ड, डैब्ट फंड्स या रियल एस्टेट जैसी सुरक्षित संपत्तियों में भी डाल सकते हैं. इससे आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड रहेगा और बाजार की उठापटक का असर कम होगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Intel Layoff: इस IT कंपनी में होने वाली है बड़ी छंटनी, हजारों कर्मचारियों से लिया जा सकता है इस्तीफा!

SHARE NOW