व्हीकल लोन कारोबार में 150 करोड़ के फ्रॉड के चलते M&M फाइनेंशियल का स्टॉक धड़ाम, टला तिमाही नतीजा

<p style=”text-align: justify;”><strong>M&amp;M Financial Stock Price:</strong> रिटेल व्हीकल लोन पोर्टफोलियो में 150 करोड़ रुपये के फ्रॉड के खुलासे के बाद&nbsp; महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के स्टॉक में &nbsp;मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को तेज गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के रिटेल व्हीकल लोन पोर्टफोलियो में फ्रॉड का मामला सामने आया है जो करीब 150 करोड़ रुपये का हो सकता है. इस खुलासे के बाद कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे के एलान को भी टालना पड़ा है. आज ही नतीजों का एलान होना था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra &amp; Mahindra Financial Services Limited) ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि &nbsp;31 मार्च 2024 को खत्म हुए तिमाही में कंपनी ने नार्थ ईस्ट में स्थित कंपनी के एक शाखा में रिटेल व्हीकल लोन के डिस्बर्समेंट के मामले में फ्रॉड की पहचान की है. कंपनी ने बताया कि केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के जरिए फ्रॉड को अंजाम दिया गया है और इस मामले में जांच अभी एडवांस स्टेज में है. कंपनी का कहना है कि ये फ्रॉड करीब 150 करोड़ रुपये का हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एम एंड एम फाइनेंशियल ने बताया कि इस फ्रॉड में एरिया बिजनेस मैनेजर के अलावा नार्थ ईस्ट में कंपनी के ब्रांच के दूसरे कर्मचारी भी शामिल हैं. कंपनी ने आरबीआई के सेंट्रल फ्रॉड मॉनिटरिंग सेल को ये जानकारी दे दी है और फ्रॉड को लेकर गिरफ्तार किए लोगों के बाद इसकी पहचान की गई है. फ्रॉड के खुलासे के बाद 23 अप्रैल को जनवरी – मार्च तिमाही नतीजे पर मुहर लगाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड की प्रस्तावित बैठक को टाल दिया गया है. फिलहाल बोर्ड बैठक की अगली तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है. &nbsp; &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस खबर के सामने आने के बाद शेयर बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. आज के सेशन में अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 278.85 रुपये से घटकर स्टॉक 256.50 रुपये के लेवल तक नीचे जा फिसला. बाजार बंद होने के समय स्टॉक 5.52 फीसदी की गिरावट के साथ 263.45 रुपये पर बंद हुआ है.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p><strong><a title=”रिलायंस का शेयर बना सकता है निवेशकों को अमीर, शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह” href=”https://www.abplive.com/business/mukesh-ambani-reliance-industries-share-will-make-you-richer-as-brokerage-firms-hike-target-price-after-fy24-q4-results-2672467″ target=”_self”>रिलायंस का शेयर बना सकता है निवेशकों को अमीर, शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह</a></strong></p>

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange