Adani Stocks Opening Today: बाजार में तेजी पर अडानी स्टॉक्स में गिरावट, 10 में से छह शेयरों में लाल निशान हावी

Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह (Adani Stocks) के शेयरों में आज गिरावट का लाल रंग हावी है और इस ग्रुप के 10 में से 6 शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. जहां एक तरफ शेयर बाजार (Stocks Market) में तूफानी तेजी है वहीं अडानी स्टॉक्स की चाल आज धीमी दिखाई दे रही है. इस समूह के जो चार शेयर चढ़े हैं, उनमें भी कोई खास बढ़त के साथ कारोबार नहीं देखा जा रहा है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,378.45 (-0.30%)

अडानी ग्रीन 943.00 (+0.02%)
अडानी पोर्ट्स 735.95 (-0.20%)
अडानी पावर 248.20 (-0.10%)
अडानी ट्रांसमिशन 773.25 (0.00%)
अडानी विल्मर 406.00 (-0.06%)
अडानी टोटल गैस 653.45 (-0.65%)
एसीसी 1,825.25 (+0.01)
अंबुजा सीमेंट 433.30 (-0.59%)
एनडीटीवी 225.80 (+0.07%)

किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

अडानी समूह के शेयरों में आज छह ऐसे शेयर हैं जो गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 0.65 फीसदी की गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयरों में बनी हुई है और इसके बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर 0.59 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.30 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहे हैं और अडानी पोर्ट्स में 0.20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. अडानी विल्मर में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अडानी पावर 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

इन अडानी स्टॉक्स में बनी हुई है तेजी

अडानी स्टॉक्स में आज जो शेयर बमुश्किल चढ़े हैं उनमें सभी नाममात्र की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा एनडीटीवी का शेयर 0.07 फीसदी ऊपर है, इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी 0.02 फीसदी ऊपर है और एसीसी का शेयर 0.01 फीसदी की मामूली तेजी पर है. अडानी ट्रांसमिशन अब सपाट है और कल के ही लेवल पर कारोबार कर रहा है.

आज शेयर बाजार में जोरदार उछाल पर अडानी स्टॉक्स को नहीं मिला सपोर्ट

आज घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं और सेंसेक्स पहली बार 65,500 के पार जाकर खुला है. निफ्टी में भी पहली बार 19400 के पार जाकर कारोबार की ओपनिंग देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में फिर नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 65,500 के पार खुला-निफ्टी 19400 के ऊपर

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange