Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण करीब 90 ट्रेनें कैंसिल, 46 डायवर्ट; जानें अपडेट 

Indian Railway Cancelled Train on 4 June: ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण करीब 90  ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. वहीं 46 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. भारतीय रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि ज्यादातर ट्रेनें साउथर्न और साउथ वेस्टर्न की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. 

रेलवे की ओर से डाटा के मुताबिक, ​साउथ वेस्टर्न रेलवे ने 3 जून से शुरू होने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल, दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा, पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है. 

3 जून से कैंसिल हैं कई ट्रेनें 

दक्षिण रेलवे ने मैंगलोर-संतरागाछी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को 3 जून से कैंसिल किया गया है. डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस 4 जून को सुबह 7 बजे चेन्नई से छूटती है, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांत्रागाछी एसी सुपरफास्ट ट्रेन 4 जून को चेन्नई से सुबह 8.10 बजे निकलती है. ये भी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. 

रेलवे ने जानकारी दी है कि इसके अलावा, रंगापारा नॉर्थ-ईरोड सुपरफास्ट स्पेशल को भी 3 जून से कैंसिल किया गया है. गुवाहाटी-श्री एम.विश्वेश्ररैया बेंगलुरु त्रि विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कामाख्या-श्री एम.विश्वेश्ररैया बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. 

फंसे हुए यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था 

रेलवे ने जानकारी दी है कि 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. गौरतलब है कि बहनगा बाजार में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण प्रभावित यात्रियों के परिजनों को ले जाने के लिए 3 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे ने शाम 4 बजे हावड़ा से बालासोर के लिए एक मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई. वहीं रेलवे चेन्नई से भद्रक के लिए प्रभावित यात्रियों के परिवार के सदस्यों के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी कर रहा है.

अभी तक 288 लोगों की मौत 

बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टक्कर से बड़ा हादसा हो गया. इसमें अभी तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें 

EPFO का 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को खास मैसेज, पासबुक और ब्याज अपडेट पर दी जानकारी 

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange