Wipro CFO: कौन हैं विप्रो की नई सीएफओ अपर्णा अय्यर? संभालेंगी 218 हजार करोड़ के कंपनी का फाइनेंस 

Wipro New CFO: देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो ने अपने नए सीएफओ का एलान कर दिया है. अपर्णा अय्यर को नया  चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया गया है. इससे पहले इस पद पर जतिन दलाल थे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद भी जतिन दलाल 30 नवंबर तक इस पद पर मौजूद रहेंगे. 

शुक्रवार को विप्रो के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अपर्णा अय्यर अब सीएफओ के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं अपर्णा अय्यर? 

कौन हैं अपर्णा अय्यर? 

अपर्णा अय्यर 20 साल से ​विप्रो से जुड़ी हुई हैं और इसमें ये सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर काम को संभाला था. ये इस कंपनी के सा​थ 2003 से जुड़ी हुई हैं और योग्यता के हिसाब से ये एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 2002 सीए बैच की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की थीं. 

20 साल के करियर में संभाली कई जिम्मेदारियां 

अर्पणा ने 20 साल के दौरान कई जिम्मेदारी संभाली है. इन्होंने इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनलाइसिस और कॉरपोरेट ट्रेजरी जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं. विप्रो ने स्टॉक एक्सचेंज खुलासे में कहा कि अय्यर मुख्य कार्यकारी थिएरी डेलापोर्टे को रिपोर्ट करेंगी और विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में शामिल होंगी.

इस साल विप्रो छोड़ चुके हैं ये अधिकारी 

इस साल विप्रो छोड़ने वाले सीनियर ऑफिसर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर संजीव सिंह शामिल हैं. इसके अलावा देश प्रमुख सत्या ईश्वरन, एसवीपी और अमेरिका के हेल्थ केयर और मेडिकल प्रोडक्ट्स के चीफ मोहम्मद हक ने इस्तीफा दिया है. 

विप्रो का मार्केट कैप 

विप्रो की स्थापना 1945 में अजीम प्रेमजी ने की थी. उनकी कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है. मनीकट्रोल के मुताबिक इस दिग्गज कंपनी का मार्केट 218,790 करोड़ रुपये है. 

ये भी पढ़ें 

NSC Interest Rate: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के निवेशकों को क्या मिलेगी खुशखबरी? जानें ब्याज बढ़ोतरी को लेकर सरकार की क्या योजना

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange