Delhi Biggest Land Deal: जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने की दिल्ली की सबसे बड़ी लैंड डील

<p style=”text-align: justify;”><strong>Deepinder Goyal: </strong><span style=”font-weight: 400;”>अभी तक मुंबई में हो रही प्रॉपर्टी डील चर्चाओं में बनी रहती हैं. अब देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी लैंड डील हुई है, जो सुर्खियों में आ गई है. यह डील दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो (Zomato) के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने की है. उन्होंने लगभग 5 एकड़ जमीन डेरा मंडी एरिया में लगभग 79 करोड़ रुपये में खरीदी है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), एक्सपीरियन डेवलपर्स (Experion Developers), डीएलएफ होम्स डेवलपर्स (DLF Homes Developers) और प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) ने भी जमीन के बड़े सौदे किए हैं.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>314 एकड़ की 29 लैंड डील्स दिल्ली-एनसीआर में हुईं</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>एनरॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में लगभग 314 एकड़ की 29 लैंड डील्स दिल्ली-एनसीआर में हुई हैं. इनमें सबसे बड़ी डील दीपिंदर गोयल ने की है. वित्त वर्ष 2023 में 273.9 करोड़ रुपये में कुल 23 लैंड डील हुई थीं. आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में 208.22 एकड़ जमीन के 22 सौदे हुए हैं. इनमें एक-एक डील शैक्षणिक-रिहायशी और रिटेल उद्देश्य से हुई है. बाकी की 20 डील मार्च, 2024 तक रेजिडेंशिअल डेवलपमेंट के लिए हुई हैं. फरीदाबाद में भी 15 एकड़ की जमीन का एक सौदा हुआ है.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में हुईं बड़ी डील&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>इसके अलावा गंगा रियल्टी ने गुरुग्राम में 8.35 एकड़ जमीन 132 करोड़ रुपये में, एक्सपीरियन डेवलपर्स ने 4 एकड़ जमीन 400 करोड़ रुपये में गोल्फ कोर्स रोड पर और नोएडा के सेक्टर 145 में 250 करोड़ रुपये में 5 एकड़ जमीन का सौदा किया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम और नोएडा में जमीन खरीदी है. डीएलएफ होम्स डेवलपर्स ने गुरुग्राम और प्रेस्टीज ग्रुप ने गाजियाबाद में जमीन खरीदी है.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>घरों की बढ़ती हुई मांग के चलते होंगे बड़े सौदे&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>एनरॉक ग्रुप के वाईस चेयरमैन संतोष कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर की तरह बड़े बिल्डर्स का रुख हो रहा है. घरों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए लगभग 298 एकड़ जमीन के लगभग 26 सौदे हो सकते हैं. इसके अलावा 2 सौदे कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को लेकर हो सकते हैं. वित्त वर्ष 2024 में टॉप 7 शहरों में लगभग 83 बड़ी लैंड डील हुई हैं. इसके अलावा अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर, नागपुर, मैसूर, लुधियाना और सूरत जैसे टियर 2 एवं 3 शहरों में भी 1,853 एकड़ के 18 बड़े सौदे हुए हैं. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/facebook-co-founder-dustin-moskovitz-says-that-tesla-is-going-to-be-another-enron-elon-musk-gave-a-befitting-reply-2675929″><strong>Elon Musk: एलन मस्क से भिड़ गए फेसबुक के फाउंडर, टेस्ला और फेसबुक में फिर छिड़ी लड़ाई</strong></a></p>

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange