Trending News

All
fashion
technology

Category Collection

CSK vs SRH: पहले गायकवाड़-मिचेल ने धोया, फिर दुबे ने मचाया बवाल; हैदराबाद को मिला 213 रनों का लक्ष्य

<p style=”text-align: justify;”><strong>CSK vs SRH:</strong> टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 212 रन लगा दिए हैं. CSK की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए, जिन्होंने 54 गेंद में 98 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद में 52 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. अंतिम ओवरों में शिवम दुबे ने SRH के गेंदबाजों की खूब कुटाई की, जिनके बल्ले से 20 गेंद में 39 रन की पारी निकली. हैदराबाद की ओर से टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट चटकाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>CSK की ओर से बड़े स्कोर की नींव पावरप्ले ओवरों में ही रखी जा चुकी थी. चेन्नई ने पहले 6 ओवरों में 1 विकेट खो कर 50 रन बना लिए थे. मिडिल ओवरों में रन गति धीमी होने के बजाय बढ़ी थी क्योंकि इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल के बीच 107 रन की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. 15 ओवर बीत जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे. डेथ ओवरों में रन गति बहुत तेज रफ्तार पकड़ने वाली थी क्योंकि शिवम दुबे ने क्रीज़ पर आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. अगले 3 ओवरों में टीम ने 42 रन बटोर लिए थे, जिससे CSK 18 ओवरों में 192 रन ठोक चुकी थी. गायकवाड़ 20वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे, जिन्होंने 98 रन की पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने आकर 2 गेंद में 5 रन बनाए. इसी के साथ SRH को जीत के लिए 213 रन बनाने होंगे.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>SRH की गेंदबाजी</h4>
<p style=”text-align: justify;”>सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी ने शुरुआत अच्छी की. भुवनेश्वर कुमार ने अजिंक्य रहाणे को केवल 9 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को शुरुआती झटका दे दिया था. मगर उसके बाद गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई. SRH के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट ही विकेट ले पाए, जिन्होंने 1-1 विकेट चटकाया. शहबाज़ अहमद ने 3 ओवर में 33 रन लुटाए और भुवनेश्वर ने भी 38 रन दे डाले थे. टी नटराजन ने एक विकेट जरूर लिया, लेकिन उन्होंने भी 10 से ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”GT VS RCB: जैक्स-कोहली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, आरसीबी ने 9 विकेट से जीता मैच” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/royal-challengers-bengaluru-beat-gujarat-titans-by-9-wickets-will-jacks-century-virat-kohli-partnership-ipl-2024-gt-vs-rcb-2676636″ target=”_self”>GT VS RCB: जैक्स-कोहली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, आरसीबी ने 9 विकेट से जीता मैच</a></strong></p>

Read More

RCB vs GT: गुजरात को हराकर आरसीबी ने बढ़ाई उम्मीद, जानें कैसे प्लेऑफ में मिल सकती है जगह

<p style=”text-align: justify;”><strong>RCB Playoffs Scanrio:</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. लेकिन क्या इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंच सकती है? दरअसल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 10 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद फाफ डु प्लेसी की टीम सबसे निचले पायदान पर है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के भी बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन इन टीमों के नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंच सकती है? बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 4 मैच बचे हैं, यानी अगर फाफ डु प्लेसी की टीम अपने बाकी बचे चारों मैच जीत लेती है तो 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन क्या यह टीम 14 प्वॉइंट्स के साथ क्वॉलीफाई कर लेगी? दरअसल, पिछले सीजनों के आंकडों को देखें तो आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. हालांकि, अगर आरसीबी 14 प्वॉइंट्स पर पहुंच जाती है तो दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा, लेकिन प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताते चलें कि इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद दूसरे नंबर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. फिर तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन इन टीमों में नेट रन रेट का अंतर है. चेन्नई सुपर किंग्स छठे और गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर है. इन दोनों टीमों के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं. लिहाजा, यहां से आरसीबी को अपने बाकी बचे 4 मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/zaheer-khan-selected-team-india-for-t20-world-cup-sanju-samson-yash-dayal-here-know-latest-sports-news-2676502″>सैमसन पर भरोसा नहीं, यश दयाल को बनाया T20 World Cup का हिस्सा, इस दिग्गज ने अपनी टीम से चौंकाया</a></strong></p>

Read More

Sanju Samson और KL Rahul किसको मिलेगी T20 World Cup 2024 में जगह ?| Sports LIVE

<p>T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड अब जल्द ही बाहर आने वाली है। इस स्क्वाड विकेटकीपर बल्लेबाज़ की पोजीशन को लेकर चर्चा काफी तेज़ है, ऋषभ पंत के नाम पर मोहर लगभग लग गई हैं लेकिन स्क्वाड में ऋषभ के साथ दूसरा विकेटकीपर कौन होगा संजू सैमसन या के ल राहुल इसको लेकर चर्चा तेज़ है।</p>

Read More

Pakistan ने फिर बदला Coach, इसी कोच ने भारतीय टीम को जीताया था World Cup | Sports LIVE

<p>टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में चौंकाने वाले बदलाव आए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है. टीम ने ऐसे 2 लोगों को अपने कोच के तौर पर नियुक्त किया है, जो किसी ना किसी रूप में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.</p>

Read More

Watch: ‘अच्छा हुआ नहीं लगाया सिक्स…’, विल जैक्स पर कोहली का हैरतअंगेज बयान; वीडियो हुआ वायरल

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024:</strong> रविवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से रौंद दिया है. RCB के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने 24 गेंद शेष रहते 201 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इस मैच के बाद बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम का माहौल पूरी तरह बदला हुआ नजर आया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें RCB के सभी खिलाड़ी विल जैक्स के फैन बन गए हैं. जैक्स वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने GT के खिलाफ मैच में 41 गेंद में 100 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक ठोका है.&nbsp;वीडियो की शुरुआत में टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ भी विल जैक्स को हाई-फाइव देता हुआ नजर आया और सबने उनके लिए तालियां बजाईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विराट कोहली ने विल जैक्स को बताया कि उन्होंने अपने आखिरी 50 रन मात्र 10 गेंद में पूरे कर लिए थे. बता दें कि जैक्स 14वां ओवर समाप्त होने तक 29 गेंद में 44 रन बना लिए थे. मगर 15वें और 16वें ओवर में भी जैक्स ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. पहले उन्होंने मोहित शर्मा द्वारा डाले गए 15वें ओवर में 29 रन बटोरे, फिर उससे अगले ही ओवर में राशिद खान ने भी 29 रन लुटा दिए थे. आखिरी 12 गेंद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने 58 रन बनाए, जिनमें से 56 विल जैक्स के नाम थे, इसी कारण वो 41 गेंद में शतक पूरा कर पाए थे. इसी अविश्वसनीय काम के लिए RCB के स्टाफ ने जैक्स की तारीफ में तालियां बजाई हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The Virat and Jacks Show (off the field) <br /><br />Dressing Room hasn&rsquo;t been happier this season and this is exactly the content our 12th Man Army would love to see. ❤️🥹<br /><br />So why wait for 9 am tomorrow? 😁<a href=”https://twitter.com/hashtag/PlayBold?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#PlayBold</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/%E0%B2%A8%E0%B2%AE%E0%B3%8D%E0%B2%AERCB?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#ನಮ್ಮRCB</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/IPL2024?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#IPL2024</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/GTvRCB?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#GTvRCB</a> <a href=”https://t.co/ipy9a3RbmN”>pic.twitter.com/ipy9a3RbmN</a></p>
&mdash; Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) <a href=”https://twitter.com/RCBTweets/status/1784599220365726175?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 28, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>कोहली ने इस वीडियो में यह भी बताया कि वो 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले थे, लेकिन ऐसा ना करने के कारण उन्हें गुस्सा आ गया था. मगर जब उन्होंने जैक्स को 94 रन पर देखा और टीम को जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए था. तब कोहली को अंदाजा हुआ कि उनका छक्का ना लगाना अच्छा था. बता दें कि कोहली और जैक्स के बीच इस मैच में 166 रन की साझेदारी हुई, जिसने RCB की 9 विकेट से जीत सुनिश्चित की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”CSK VS SRH: ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों के उड़ाए होश, चेन्नई में खेली 98 रनों की पारी” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ruturaj-gaikwad-98-runs-against-sunrisers-hyderabad-csk-vs-srh-ipl-2024-latest-sports-news-2676730″ target=”_self”>CSK VS SRH: ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों के उड़ाए होश, चेन्नई में खेली 98 रनों की पारी</a></strong></p>

Read More

9 साल किया विदेशी को डेट, फिर ये एक्टर बना ब्रेकअप की वजह! तलाकशुदा खिलाड़ी से शादी रचा ऐसी लाइफ जी रहीं फॉर्मर मिस यूनिवर्स

9 साल किया विदेशी को डेट, फिर ये एक्टर बना ब्रेकअप की वजह! तलाकशुदा खिलाड़ी से शादी रचा ऐसी लाइफ जी रहीं फॉर्मर मिस यूनिवर्स

Read More

हाईस्कूल और इंटर पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं इन सरकारी जॉब्स के लिए अप्लाई, चेक कर लें लिस्ट

<p style=”text-align: justify;”>Sarkari Naukri: विभिन्न बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं तो वहीं कई बोर्ड जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी कर देंगे. ऐसे में कई छात्र ऐसे भी होते हैं जिनका आगे पढ़ाई करने का मन नहीं होता है. तो ऐसे में उन छात्रों के पास भी सरकारी नौकरी करने का अवसर है. जिसके लिए वह अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं 10th और 12th पास करने के बाद आप किन विभागों में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत में हर साल सरकारी नौकरी निकलती हैं. जिनके लिए उम्मीदवार कर सकते हैं. ये वेकेंसी अलग-अलग डिपार्टमेंट की ओर से निकाली जाती हैं. जिनके लिए दसवीं पास और इंटर पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कैंडिडेट्स को नौकरी पाने के लिए तैयारी करने की जरूरत रहती है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>रेलवे करता है बम्पर भर्ती</strong> </h3>
<p style=”text-align: justify;”>हर साल रेलवे में बम्पर पद पर भर्ती निकलती हैं. जिनमें से कई हजार पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. जिनमें गेटमैन, पॉइंट्समैन, हेल्पर, पोर्टर, एएलपी, असिस्टेंट लोको पायलट आदि पद शामिल हैं. इसके अलावा रेलवे में अप्रेंटिस के आधार पर भी युवाओं का चयन किया जाता है. इसके अलावा इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स में भी समय-समय पर भर्ती निकलती हैं, जिनके लिए ये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>एसएससी भी करता है भर्ती</strong> </h3>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस विभाग और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से भी फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती होती हैं. जिनके लिए हाई स्कूल पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट से लेकर जीडीएस तक विभिन्न पद पर वेकेंसी हर साल निकाली जाती हैं. जिनके लिए 10वीं व 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. &nbsp;इतना ही नहीं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से हर साल कई पद पर भर्ती निकाली जाती है. जिनके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”RCA Coaching: जामिया की आरसीए कोचिंग बाकी कोर्सेज से कितनी अलग, कैसे मिलता है इसमें एडमिशन और क्या हैं खासियत?” href=”https://www.abplive.com/education/jamia-rca-coaching-differs-from-others-how-does-candidates-enrolled-and-what-are-its-benefits-jmi-abpp-2675189″ target=”_blank” rel=”noopener”>RCA Coaching: जामिया की आरसीए कोचिंग बाकी कोर्सेज से कितनी अलग, कैसे मिलता है इसमें एडमिशन और क्या हैं खासियत?</a></strong></p>

Read More

यूपीएससी ​सिविल सर्विस परीक्षा से ​ए​ज लिमिट खत्म हो जाए तो ​कैसा होगा एग्जाम हॉल का नजारा

यूपीएससी ​सिविल सर्विस परीक्षा से ​ए​ज लिमिट खत्म हो जाए तो ​कैसा होगा एग्जाम हॉल का नजारा

Read More

Air Taxi: जल्द देश में ही बनेंगी एयर टैक्सी, जानिए क्या है भारतीय स्टार्टअप का प्लान

<p style=”text-align: justify;”><strong>ePlane Startup: </strong><span style=”font-weight: 400;”>हाल ही में इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब (InterGlobe) और अमेरिका की आर्चर एविएशन (Archer Aviation) ने देश में एयर टैक्सी (Air Taxi) सर्विस शुरू करने की योजना का ऐलान किया था. उन्होंने दावा किया था कि एयर टैक्सी सर्विस की मदद से दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर सिर्फ 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए किराया भी 2000 रुपये से शुरु हो सकता है. एयर टैक्सी सर्विस के लिए विमान आर्चर एविएशन सप्लाई करने वाली है. जल्द ही यह एयर टैक्सी भारत में भी बनने लगेगी. चेन्नई का स्टार्टअप ईप्लेन (ePlane) अगले साल मार्च तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी (Electric Taxi) का प्रोटोटाइप लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा हुआ है.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”><strong>एयर एम्बुलेंस के तौर पर भी हो सकेगा इस्तेमाल</strong> </span></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>यह स्टार्टअप ईप्लेन चेन्नई में स्थित है. इसे आईआईटी मद्रास से समर्थन हासिल है. कंपनी अगले साल मार्च तक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का प्रोटोटाइप विकसित करने की तैयारी कर रही है. ईप्लेन का उद्देश्य शहरी भीड़भाड़ को कम करना है. कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ सत्य चक्रवर्ती के अनुसार, कंपनी ईवीटोल (Electric Vertical Takeoff and Landing) विमान विकसित कर रही है. यह विमान 206 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम होगा. इसमें 3 से 4 यात्री सफर कर सकेंगे. इसे एयर एम्बुलेंस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>मार्च तक विकसित हो जाएगा प्रोटोटाइप&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>ईप्लेन कंपनी (ePlane Company) के सीईओ सत्य चक्रवर्ती ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक प्रोटोटाइप विकसित हो जाएगा. इसके बाद हम डीजीसीए (DGCA) से लाइसेंस हासिल करने की कोशिश करेंगे. स्टार्टअप की वेबसाइट के अनुसार, ईप्लेन से 60 मिनट की दूसरी सिर्फ 14 मिनट में पूरी की जा सकेगी. कंपनी आने वाले महीनों में अपने कई ड्रोन भी मार्केट में उतारने वाली है. यह ड्रोन 2 से 50 किग्रा तक वजन उठाकर 40 से 60 किमी तक जा सकेंगे.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”><strong>आर्चर एविएशन देने वाली है 200 ईवीटोल प्लेन</strong> </span></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>दिल्ली से गुरुग्राम के बीच शुरू होने वाले आर्चर एविएशन के प्लेन 150 से 160 किमी की स्पीड से उड़ सकेंगे. कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 200 प्लेन सप्लाई करेगी. यह दोनों शहरों के बीच की 90 मिनट की दूरी को सिर्फ 7 मिनट में पूरी कर लेगा. यह प्लेन बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि काफी कम अंतराल में अधिक से अधिक यात्रा पूरी हो सके.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/rbi-mpc-member-ashima-goyal-says-that-unemployment-among-indian-youth-is-temporary-2676604″><strong>Unemployment in India: भारत का युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार, जल्द सुधार की उम्मीद</strong></a></p>

Read More

Cheap Flight Ticket: अब सस्ते मिलेंगे फ्लाइट टिकट, डीजीसीए की नई गाइडलाइन आईं 

<p style=”text-align: justify;”><strong>DGCA Guidelines: </strong><span style=”font-weight: 400;”>सिविल एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने एयरलाइन्स के लिए नई गाइडलाइन निकाली हैं. इन नए नियमों के चलते फ्लाइट टिकट जल्द सस्ते हो सकते हैं. डीजीसीए को जानकारी मिली थी कि कई बार पैसेंजर उन सेवाओं का भी भुगतान कर रहे हैं, जिनका वह इस्तेमाल ही नहीं करते हैं. इन सेवाओं की कई पैसेंजर को जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसलिए डीजीसीए ने नियमों में बदलाव किए हैं. अब पैसेंजर को सिर्फ उन्हीं सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा, जिनका वह इस्तेमाल करना चाहते हैं.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>यात्रियों को सेवाएं चुनने की मिलेगी आजादी&nbsp;</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>डीजीसीए ने 23 अप्रैल को जारी सर्कुलर में सभी एयरलाइन्स को निर्देश दिए हैं कि वह यात्रियों को सेवाएं चुनने (Opt-out or Opt-in) की आजादी दें. इससे फ्लाइट टिकट के बेस फेयर में कमी आएगी और किराया सस्ता हो सकेगा. साथ ही यात्री तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन सी सुविधा चाहिए और कौन सी नहीं. दरअसल, यात्री किराए में एयरलाइन्स कई सेवाओं का शुल्क जोड़ लेती हैं. ऐसे में बेस फेयर और अंतिम शुल्क में बड़ा अंतर आ जाता है. डीजीसीए को इस संबंध में कई फीडबैक मिले थे. इन पर गौर करने के बाद सर्विसेज को चुनने की आजादी कस्टमर को दी गई है ताकि वह सिर्फ उन्हीं चीजों का पैसा चुकाएं, जो उसे चाहिए हैं.&nbsp;</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>पैसेंजर्स पर लगने वाला चार्ज स्पष्ट बताना होगा</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>डीजीसीए सर्कुलर के अनुसार, अब एयरलाइन्स को सीट चुनने, स्नैक्स/ड्रिंक्स चार्ज (पानी निःशुल्क रहेगा), चेक इन बैगेज चार्ज, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट चार्ज, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट चार्ज, कीमती सामान की फीस को अनबंडल करना होगा. एयरलाइन फ्री बैगेज अलाउंस दे सकेंगी. सामान के साथ आने वाले पैसेंजर्स पर लगने वाला चार्ज स्पष्ट बताना होगा. साथ ही यह फीस टिकट पर भी प्रिंट करनी पड़ेगी. अनबंडल की गई सर्विसेज की भी स्पष्ट जानकारी देनी पड़ेगी.</span></p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>सभी सर्विस के चार्ज फिक्स होंगे</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सर्कुलर में कहा गया है कि पैसेंजर को सारी जानकारी स्पष्ट रूप से देनी होगी ताकि वह अपने हिसाब से सुविधाओं का चुनाव कर सकें. किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं बननी चाहिए ताकि गलती से भी पैसेंजर को अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े. उन्हें पता होना चाहिए कि किस सुविधा का उन्हें कितना भुगतान करना पड़ेगा. इन सभी सर्विस के चार्ज फिक्स होंगे.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/business/eplane-company-is-developing-electric-air-taxi-prototype-it-can-be-launched-by-march-2025-2676668″><strong>Air Taxi: जल्द देश में ही बनेंगी एयर टैक्सी, जानिए क्या है भारतीय स्टार्टअप का प्लान</strong></a></p>

Read More

T20 WC : ऑलराउंडर Shivam Dube को चुना जा सकता है, विकेटकीपिंग के लिए Pant-KL पहली चॉइस | Sports LIVE

<p>&nbsp;IPL में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था। दिल्ली में खेले गए मैच के बाद BCCI के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की एक अनऑफिशियल मीटिंग हुई है। मीटिंग में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड सिलेक्शन को लेकर चर्चा हुई</p>

Read More

Bird Flu: बर्ड फ्लू के बीच कितना सुरक्षित है चिकन और अंडे खाना, एक्सपर्ट्स से जानें इसका जवाब

<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Bird Flu&nbsp;</strong>: कुछ समय से दुनिया में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा बढ़ा है. टेक्सास में एक शख्स में एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) यानी बर्ड फ्लू पाए जाने के बाद चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है. वैज्ञानिक इसे लेकर अलर्ट कर रहे हैं, उनका कहना है कि बर्ड फ्लू नई…

Read More

Relationship: शादी के लिए लड़का-लड़की की उम्र में कितना अंतर होना सही है, जानिए क्या है राइट एज गैप

<p>अक्सर लोग लव मैरिज करने के टाइम सब कुछ भूल जाते हैं, ना ही वे कास्ट देखते है, ना ही घर और ना ही एज गैप, लेकिन जब शादी का समय आता है, तो हर कोई अपने साथी को अच्छी तरह से जानने का प्रयास करता है, ताकि शादी के बाद का जीवन सुखद बना…

Read More

Parenting Tips : डायपर रैश की वजह से बच्चा हो रहा है परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

<div class=”flex flex-grow flex-col max-w-full”> <div class=”min-h-[20px] text-message flex flex-col items-start gap-3 whitespace-pre-wrap break-words [.text-message+&amp;]:mt-5 overflow-x-auto” dir=”auto” data-message-author-role=”assistant” data-message-id=”3d222eb0-dbc5-442b-990b-cf3ce6af505c”> <div class=”markdown prose w-full break-words dark:prose-invert dark”> <p>डायपर रैश से बच्चों को बहुत ही परेशानी होती है. यह पेरेंट्स के लिए भी चिंता का कारण बनता है. यह लाल रंग के चकत्ते के रूप में बच्चों…

Read More

Trending News

हाईस्कूल और इंटर पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं इन सरकारी जॉब्स के लिए अप्लाई, चेक कर लें लिस्ट
यूपीएससी ​सिविल सर्विस परीक्षा से ​ए​ज लिमिट खत्म हो जाए तो ​कैसा होगा एग्जाम हॉल का नजारा
T20 WC : ऑलराउंडर Shivam Dube को चुना जा सकता है, विकेटकीपिंग के लिए Pant-KL पहली चॉइस | Sports LIVE
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में आए Virender Sehwag, रोहित को लेकर ये क्या कह गए?
CSK vs LSG: लखनऊ से बदला लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है CSK, जानें किसका कटेगा पत्ता
DC vs SRH: जैक फ्रेजर मैकगर्क ने महज 15 गेंदों पर बनाई फिफ्टी, क्रिस मॉरिस का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Latest News

Secured By miniOrange