Air India Airbus: एयर इंड‍िया के बेड़े में शामिल हुआ एयरबस का यह शानदार विमान, जान‍िए कब से भरेगा उड़ान

Air India Airbus A350: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंड‍िया को शनिवार को पहला एयरबस ए350 विमान मिल गया है. विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस केंद्र से दिल्ली आया. भारत पहुंचने पर इस प्‍लेन का शानदार स्वागत किया गया. सीनियर पायलट मोनिका बत्रा वैद्य विमान पर सवार थीं. इस विशालकाय विमान की सेवाएं जनवरी, 2024 से शुरू होंगी. पहले पायलट और केबिन क्रू की ट्रेनिंग के लिए इसे घरेलू रूट्स पर ऑपरेट किया जाएगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में इसका इस्तेमाल होगा. 

पहली भारतीय एयरलाइन बनी एयर इंडिया 

फिलहाल एयर इंडिया के पास 116 प्‍लेन हैं. इनमें से 49 ‘वाइड बॉडी’ विमान हैं. एयर इंडिया इस तरह के विमान का संचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गई है. इससे पहले 2012 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अपने बेड़े में शामिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन भी एयर इंडिया ही थी. 

316 सीटें और तीन कैटेगरी का शानदार केबिन

एयर इंड‍िया जल्द ही A350 की उड़ान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेगा. कंपनी के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने इसे एयरलाइन कर्मचार‍ियों के ल‍िए यादगार दिन बताया है. एयरबस A350-900 में कोलिंस एयरोस्पेस द्वारा ड‍िजाइन की गई 316 सीटें और तीन कैटेगरी के केबिन मिलते हैं.

व‍िमान में 264 इकोनॉमी क्लास सीटें

एयरबस A350 में बिजनेस क्लास की 28, प्रीमियम इकोनॉमी की 24 सीट और इकोनॉमी क्लास की 264 सीटें हैं. कंपनी ने बताया कि सभी सीटों में इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट स‍िस्‍टम और एचडी स्क्रीन हैं. एयर इंडिया ने ऐसे 20 विमानों का ऑर्डर दिया था. मार्च, 2024 तक 5 और विमान मिल जाएंगे. 

मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की नई ड्रेस 

विल्सन ने कहा क‍ि एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. यह नई ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है. इस नए आउटफिट को एयर इंडिया ने 12 दिसंबर को पेश क‍िया था. व‍िमानन कंपनी ने अपने पायलट क्रू के लिए इस ड्रेस को लागू किया है.

एयर इंडिया ने बदल दिया था ऑर्डर 

एयर इंडिया ने एयरबस को दिए 250 विमानों के ऑर्डर में बदलाव किया था. इसके तहत अब ए321 नियो (A321 Neo) विमानों की संख्या अधिक होगी. एयरलाइन को छोटे आकार (नैरो बॉडी) के 210 ए320 विमानों का अधिग्रहण करना था. इसमें 140 ए320 नियो और 70 ए 321 नियो शामिल थे. बाकी 40 बड़े आकार के ए350 विमान थे. इसमें छह ए350-900 और 34 ए350-1000 शामिल थे.

नया ब्रांड लोगों भी बनाया था 

एयर इंडिया ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर अपने नए ब्रांड लोगो का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. कंपनी ने ‘पुरानी एयर इंडिया’ से ‘नई एयर इंडिया’ में इसके परिवर्तन की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर एयर इंडिया अब नए लुक में दिख रहा है. देश भर के हवाई अड्डों पर यात्रियों ने भी एयर इंडिया के काउंटरों पर इस बदलाव को देखा था. 

एयरबस विमान के लिए एसएमबीसी से लिया कर्ज

हाल ही में जापान के एसएमबीसी ने बताया था कि एयर इंडिया ने बड़े आकार के विमान खरीदने के लिए उससे 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है. इस पैसे से कंपनी एयरबस से ए350-900 विमानों की खरीद करेगी.

ये भी पढ़ें 

Year Ender 2023: बैंक ट्रांजेक्शन में आरबीआई ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए क्या-क्या बदल गया

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange