Market Outlook: बाजार की उड़ान पर लगा ब्रेक, अब ये फैक्टर तय करेंगे आगे की चाल

<p>बाजार के लिए पिछला सप्ताह ठीक नहीं रहा. पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव ने दुनिया भर के बाजारों को अपना शिकार बनाया. घरेलू बाजार की चाल भी उसके चलते थम गई और लगातार कई सप्ताहों से चली आ रही रैली पर ब्रेक लग गया. बीते सप्ताह के दौरान तो बाजार में लगभग सभी सेशन में गिरावट दर्ज की गई.</p>
<h3>पिछले सप्ताह आई बड़ी गिरावट</h3>
<p>बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,156.57 अंक की बड़ी गिरावट आई, जबकि निफ्टी 372.40 अंक के नुकसान में बंद हुआ. उससे पहले घरेलू बाजार में लगातार चार सप्ताह से तेजी का दौर बना हुआ था. सप्ताह के दौरान पहले चारों दिन बाजार नुकसान में रहा. सप्ताह के अंतिम दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को बाजार शुरुआती गिरावट के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ. 19 अप्रैल को सेंसेक्स 599.34 अंक (0.83 फीसदी) मजबूत होकर 73,088.33 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 151.15 अंक (0.69 फीसदी) की बढ़त लेकर 22,147 अंक पर रहा.</p>
<h3>रिकॉर्ड उच्च स्तर से फिसला बाजार</h3>
<p>ईरान और इजरायल के बीच तनाव के चलते बाजार ने टूटने से पहले नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाया था. 10 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया था. सेंसेक्स ने पहली बार 75 हजार के स्तर को पार करते हुए 75,124.28 अंक का पीक छू दिया था, जबकि निफ्टी 22,775.70 अंक के शिखर तक जाने में कामयाब हुआ था. हालांकि बाद में ईरान के द्वारा इजरायल पर ड्रोन व मिसाइलों से हमला करने और इजरायल के द्वारा जवाबी कार्रवाई करने की खबरों ने बाजार को गिरा दिया.</p>
<h3>ईरान-इजरायल तनाव का असर</h3>
<p>ईरान और इजरायल का तनाव अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है तो उसका व्यापक असर हो सकता है. युद्ध छिड़ने पर कच्चा तेल के भाव बढ़ सकते हैं और महंगाई का खतरा फिर से सामने आ सकता है. ऐसे में बाजार के ऊपर दबाव दिख सकता है. हालांकि बीते सप्ताह के अंत में तनाव कम होने के संकेत मिले थे, जो बाजार के लिए राहत की बात है.</p>
<h3>बाजार में तेज रहेंगी गतिविधियां</h3>
<p>घरेलू मोर्चे पर बाजार को कंपनियों के तिमाही परिणाम प्रभावित कर सकते हैं. मार्च तिमाही का रिजल्ट सीजन जोर पकड़ने लगा है. कंपनियों के अच्छे परिणाम से बाजार को ऊपर चढ़ने के लिए जरूरी सपोर्ट मिल सकता है. वहीं नए सप्ताह में बाजार में लॉन्च हो रहे 4 नए आईपीओ और 4 नए शेयरों की होने जा रही लिस्टिंग से गतिविधियों में तेजी बनी रहेगी.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”आईपीओ बाजार में रौनक, इस सप्ताह आएंगे ये 4 ऑफर” href=”https://www.abplive.com/web-stories/business/ipo-ahead-4-new-issues-and-4-fresh-listing-this-week-business-2670646″ target=”_blank” rel=”noopener”>आईपीओ बाजार में रौनक, इस सप्ताह आएंगे ये 4 ऑफर</a></strong></p>

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange