बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार

​[[{“value”:”<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs PBKS:</strong> आईपीएल 2024 का 42वां मैच काफी अद्भुत रहा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. ये हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमें कई रिकॉर्ड्स भी बने. नाइट राइडर्स ने किंग्स के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. पंजाब ने 8 गेंद रहते ही इस मैच को जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs PBKS स्कोरकार्ड</strong><br />ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए, जिसके बाद पंजाब को 262 रनों का विशाल टारगेट दिया गया. इस पारी में ओपनिंग पार्टनरशिप 138 रन की थी, जो 10.2 ओवर में जाकर टूटी. फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 202.70 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वहीं सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 221.88 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में पंजाब ने यह पहाड़ जैसा स्कोर बेहद आसानी से हासिल कर लिया. किंग्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 262 रन बना लिए, जो टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बन गया. पंजाब ने यह मैच 8 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया. इस पारी में भी ओपनिंग पार्टनरशिप 93 रन की हुई, जो सिर्फ 5.6 ओवर में बन गई. पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अर्धशतक जड़ा जबकि जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद शतक लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेयरस्टो और शशांक का खूब चला बल्ला</strong><br />जॉनी बेयरस्टो ने अपनी बल्लेबाजी से पंजाब की पारी को काफी आसान बना दिया था. बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं शशांक सिंह ने इस पारी में छक्कों की झड़ी लगा दी थी. शशांक ने 28 गेंदों में 242.86 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/teams-with-most-200-plus-score-chase-in-ipl-srh-stats-while-chasing-200-score-2674708″>RCB vs SRH: 200 रनों से बड़ा टागरेट देखते ही हैदराबाद की सिट्टी-पिट्टी हो जाती है गुम, दयनीय हैं आंकड़े</a></strong></p>”}]]  

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange