विराट-पाटीदार की दमदार फिफ्टी, उनादकट गेंदबाजी में चमके; RCB ने दिया हैदराबाद को 207 रन का लक्ष्य

​[[{“value”:”<p style=”text-align: justify;”><strong>SRH vs RCB:</strong> टॉस जीतने के बाद RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बना दिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों ने अहम योगदान दिया. एक तरफ विराट ने 43 गेंद में 51 रन की पारी खेली. वहीं पाटीदार ने 2 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 20 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में विराट कोहली और जयदेव उनादकट की टक्कर देखने लायक रही. उनादकट ने SRH की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट चटकाए. अब SRH को जीत के लिए 207 रन बनाने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>RCB के लिए शुरुआत अच्छी रही क्योंकि विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने चौथे ओवर के समाप्त होने से पहले ही टीम का स्कोर 48 रन पर पहुंचा दिया था. 48 रन के स्कोर पर डु प्लेसिस आउट हो गए, जिन्होंने 12 गेंद में 25 रन बनाए. विल जैक्स कोई कमाल नहीं दिखा पाए, जो केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच विराट कोहली और रजत पाटीदार की 65 रनों की साझेदारी ने RCB की पारी को संभाला. 15 ओवर के बाद RCB का स्कोर 4 विकेट पर 142 रन था, लेकिन यहां से कैमरन ग्रीन का तूफान आया. अगले 3 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने 37 रन लुटा दिए थे, जिससे बेंगलुरु की टीम 18 ओवरों के बाद 179 रन बना चुकी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखिरी 2 ओवरों में भी RCB के बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्ला घुमाते हुए दिखाई दिए. पहले 19वें ओवर में SRH के कप्तान पैट कमिंस 15 रन लुटा बैठे, वहीं आखिरी ओवर में टी नटराजन ने भी 12 रन दिए. इसी के साथ RCB की टीम 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही. ग्रीन ने 20 गेंद में 37 रन बनाए और अंतिम ओवरों में स्वप्निल सिंह ने 6 गेंद में 12 रन की कैमियो पारी खेली. आखिरी 5 ओवरों में 64 रन बनाए हैं.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>SRH की गेंदबाजी</h4>
<p>SRH की गेंदबाजी मैच की शुरुआत में ही लय से भटकी हुई दिखाई दी. टीम ने पावरप्ले ओवरों में ही 61 रन लुटा दिए थे. हालांकि जयदेव उनादकट की गेंदबाजी में धार दिखी, जिन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. हालांकि कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट जरूर लिया, लेकिन 4 ओवर में 55 रन भी लुटाए. उनके अलावा मयंक मारकंडे ने 1 और टी नटराजन ने 2 विकेट लिए. शहबाज़ अहमद बहुत कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने 3 ओवरों में मात्र 14 रन दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: इस दिन होगी शिखर धवन की वापसी, पंजाब के कप्तान को लेकर आया बड़ा अपडेट” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/when-will-shikhar-dhawan-return-ipl-2024-punjab-kings-bowling-coach-sunil-joshi-says-dhawan-can-miss-kkr-match-2674467″ target=”_self”>IPL 2024: इस दिन होगी शिखर धवन की वापसी, पंजाब के कप्तान को लेकर आया बड़ा अपडेट</a></strong></p>”}]]  

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange