RCB vs DC: इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, बनेंगे किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Virat Kohli IPL 2024:</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार शाम मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे. वे आरसीबी के लिए 250 मैच पूरे कर लेंगे. अहम बात यह है कि कोहली किसी एक आईपीएल टीम के लिए 250 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोहली का अभी तक आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने 249 मैच खेले हैं. इस दौरान 7897 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. विराट ने आईपीएल में डेब्यू मैच 2008 में खेला था. वे तब से अभी तक आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे. अगर ओवर ऑल रिकॉर्ड देखें तो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे के लिए 262 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 5218 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 256 मैच खेले हैं. वे दिल्ली और मुंबई के लिए खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक 254 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर कोहली के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. उन्होंने इस सीजन में 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. कोहली की टीम आरसीबी की बात करें तो वह आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. आरसीबी ने 12 मैच खेले हैं. इस दौरान 5 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है. आरसीबी के पास 10 पॉइंट्स हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/lsg-dc-csk-ipl-2024-playoff-qualification-scenarios-rajasthan-royals-playoff-scenarios-kolkata-knight-riders-first-playoff-team-2687446″>IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, अब ये तीन टीमें हैं दावेदार</a></strong></p>

Read More

Watch: अब जोस बटलर हुए माही के फैन, वायरल वीडियो में कह डाली बड़ी बात

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jos Buttler On MS Dhoni:</strong> महेन्द्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे पॉपुलर क्रिकेटरों में होती है. इस खिलाड़ी की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. माही के चाहने वाले महज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी तादाद में है. अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के बल्लेबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा जोस बटलर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जोस बटलर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और उनके क्रेज पर बात कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जोस बटलर का वीडियो</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने जोस बटलर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जोस बटलर कह रहे हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग गजब है. इस खिलाड़ी के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है. माही की झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जोस बटलर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Jos Buttler talking about on MS Dhoni and his Craze.<br /><br />- Dhoni, The GOAT. 🐐 <a href=”https://t.co/WNzlpRKQDY”>pic.twitter.com/WNzlpRKQDY</a></p>
&mdash; Tanuj Singh (@ImTanujSingh) <a href=”https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1789500726571577345?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर दिखेंगे माही…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताते चलें कि आज महेन्द्र सिंह धोनी फिर मैदान पर दिखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे चेपॉक में आमने-सामने होगी. इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स के 11 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. लिहाजा, इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच बेहद अहम है. राजस्थान रॉयल्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/how-varun-chakaravarthy-planned-rohit-sharma-wicket-in-kkr-vs-mi-match-ipl-2024-latest-sports-news-2687427″>KKR vs MI: रोहित को आउट करने के लिए वरुण चक्रवर्ती ने क्या बनाया था प्लान, पढ़िए किस तरह हिटमैन को बनाया शिकार</a></strong></p>

Read More

Watch: कुलदीप यादव का सीक्रेट, नेट्स में नहीं खोल रहे अपने सभी पत्ते; साथी ट्रिस्टन स्टब्स ने खोला बड़ा राज

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024:</strong> कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर स्टब्स का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. ये खिलाड़ी अक्सर नेट्स में एक-दूसरे का सामना करते हैं, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने बताया है कि बहुत कहने के बाद भी कुलदीप उन्हें गेंदबाजी करने से पीछे हट रहे हैं. बता दें कि स्टब्स ने इस सीजन DC के लिए 12 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 188 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>’कुलदीप मुझसे दूर भाग रहे हैं'</h4>
<p style=”text-align: justify;”>एक पॉडकास्टपर ट्रिस्टन स्टब्स से पूछा गया कि क्या कुलदीप यादव उन्हें नेट्स में परेशान कर रहे हैं. स्टब्स ने बताया, “वो मुझे गेंद ही नहीं डाल रहे हैं. मैंने कई बार कोशिश की है कि मैं उनकी गेंद खेलूं, लेकिन वो मेरे सामने बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. वो शायद अपनी बॉलिंग को मेरे लिए एक मिस्ट्री बनाकर रखना चाहते हैं. मैंने कई बार कोशिश की है लेकिन वो मेरे सामने नहीं आ रहे हैं. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन ऐसा लगता है जैसे वो वर्ल्ड कप के नजरिए से ऐसा कर रहे हैं.” ऐसा लगता है जैसे कुलदीप विदेशी खिलाड़ियों के सामने अपने सभी पत्ते नहीं खोलना चाह रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>KULDEEP YADAV 😄👌<br /><br />- Kuldeep doesn’t bowl his secret weapons in nets for practice during IPL….!!!! <a href=”https://t.co/bgsjtUH6IH”>pic.twitter.com/bgsjtUH6IH</a></p>
&mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) <a href=”https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1789219603593454026?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<h4 style=”text-align: justify;”>अच्छी लय में हैं कुलदीप यादव</h4>
<p style=”text-align: justify;”>कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व अच्छी लय में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें वो 14 विकेट चटका चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग भी कुलदीप की जमकर तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में कुलदीप का भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. मगर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जाने की राह कठिन दिख रही है. सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जा चुके DC के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”JAMES ANDERSON RETIREMENT: कोहली के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं एंडरसन, रिकॉर्ड जान लिया तो हो जाएंगे हैरान” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/james-anderson-retirement-know-about-his-rivalry-with-virat-kohli-anderson-vs-kohli-stats-2687223″ target=”_self”>JAMES ANDERSON RETIREMENT: कोहली के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं एंडरसन, रिकॉर्ड जान लिया तो हो जाएंगे हैरान</a></strong></p>

Read More

IPL 2024: धोनी की दीवानगी पड़ी भारी, सिक्योरिटी को दिया था चकमा; अब पुलिस ने हिरासत में लिया

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024:</strong> फैंस से जुड़ी घटनाएं आईपीएल 2024 में काफी देखने को मिली हैं. अब महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बीते शुक्रवार चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 232 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जब अंतिम ओवरों में एमएस धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक फैन भागता हुआ आया और धोनी के पैर छूने लगा था. अब गुजरात पुलिस के दावे अनुसार धोनी के पास आया फैन एक कॉलेज का छात्र और उसने अवैध तरीके से स्टेडियम में एंट्री ली थी. इस कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>पुलिस का बयान</h4>
<p style=”text-align: justify;”>अहमदाबाद पुलिस के एसीपी दिग्विजय सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “कल, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान एक कॉलेज का छात्र बैरिकेड लांघ कर मैदान में घुस कर पिच की तरफ जा रहा था. मैच के दौरान ब्रेक लिया गया था और इस फैन ने सोचा कि वह महेंद्र सिंह धोनी से मिल सकता है. सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ लिया था. हमें जांच करने पर पता चला कि उस फैन का धोनी से मिलने के अलावा कोई उद्देश्य नहीं था. उसके खिलाफ मैदान में अवैध तरीके से एंट्री लेने के कारण मुकदमा दायर कर लिया गया है.”</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>गुजरात ने दर्ज की बंपर जीत</h4>
<p style=”text-align: justify;”>इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. GT की ओर से शुभमन गिल ने 104 रन और साई सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली और उनके बीच 210 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई CSK ने खूब संघर्ष किया. डेरिल मिचेल और मोईन अली ने अर्धशतकीय पारी भी खेलीं, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. इससे गुजरात ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है और साथ ही चेन्नई भी अभी टॉप-4 में जा सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”WATCH: कुलदीप यादव का सीक्रेट, नेट्स में नहीं खोल रहे अपने सभी पत्ते; साथी ट्रिस्टन स्टब्स ने खोला बड़ा राज” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/delhi-capitals-batsman-tristan-stubbs-reveals-kuldeep-yadav-not-bowling-him-in-nets-ipl-2024-2687252″ target=”_self”>WATCH: कुलदीप यादव का सीक्रेट, नेट्स में नहीं खोल रहे अपने सभी पत्ते; साथी ट्रिस्टन स्टब्स ने खोला बड़ा राज</a></strong></p>

Read More

James Anderson: 22 साल के करियर में जेम्स एंडरसन ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है!

<p style=”text-align: justify;”><strong>James Anderson Records:</strong> इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. इस साल वह जुलाई में लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट खेलेंगे. इंग्लैंड के लिए पहली बार जेम्स एंडरसन 2003 में टेस्ट खेले थे. इस तरह जेम्स एंडरसन के 22 साल लंबे करियर का अंत होने वाला है. जेम्स एंडरसन ने 187 टेस्ट मैचों के अलावा 194 वनडे और 19 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. अब यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में आखिरी टेस्ट खेलेगा. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे जेम्स एंडरसन के 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जिनका टूटना नामुमकिन जैसा लगता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेम्स एंडरसन के इन रिकॉर्ड्स का टूटना है नामुमकिन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेम्स एंडरसन के टेस्ट फॉर्मेट में 700 विकेट हैं. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में जेम्स एंडरसन टॉप पर हैं. जेम्स एंडरसन के अलावा बाकी किसी तेज गेंदबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 650 विकेट का भी आंकड़ा पार नहीं किया है. जेम्स एंडरसन से अधिक विकेट महज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के नाम हैं और दोनों ही स्पिनर हैं. इसके अलावा जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन के अलावा महज स्टुअर्ट ब्रॉड ही 150 टेस्ट मैचों से ज्यादा खेल सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हैं जेम्स एंडरसन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी हैं. पिछले दिनों भारत के खिलाफ सीरीज में जेम्स एंडरसन ने पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा था. कुंबले ने अपने करियर में 18355 रन दिए थे जबकि एंडरसन 18569 रन दे चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा टेस्ट में एंडरसन ने विकेटकीपर के कैच की मदद से 197 विकेट झटके हैं. जेम्स एंडरसन विकेटकीपर के कैच से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले पेसरों की फेहरिस्त में टॉप पर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, इन रिकॉर्ड्स के अलावा जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल डालने वाले पेसर भी हैं. अब तक वह अपने करियर में 39877 गेंद डाल चुके हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे नंबर पर काबिज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 33698 गेंद डाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ipl-2024-playoffs-scenrio-and-points-table-here-know-complete-equation-in-details-latest-sports-news-2687114″>IPL 2024: 59 मैच पूरे, फिर भी किसी टीम ने प्लेऑफ में नहीं किया क्वालीफाई; जानिए अभी किस किस के पास है मौका</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ireland-beat-pakistan-in-1st-t20-here-watch-funny-memes-and-social-media-post-ire-vs-pak-latest-sports-news-2687015″>PAK vs IRE: आर्मी की ट्रेनिंग भी नहीं आई काम, आयरलैंड से हारी पाकिस्तान के भारतीय फैंस ने लिए खूब मज़े</a><br /></strong></p>

Read More

IPL 2024: जानिए कौन हैं गुरनूर बरार, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 59 मैच के बाद अचानक टीम में किया शामिल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Who Is Gurnoor Brar:</strong> गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज शुशांत मिश्रा के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. शुशांत मिश्रा की जगह गुरनूर बरार गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे. लेकिन क्या आप गुरनूर बरार के बारे में जानते हैं? दरअसल, गुरनूर बरार तेज गेंदबाज हैं. यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करता हैं. पंजाब के लिए गुरनूर बरार 5 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं. साथ ही यह खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा रहा है गुरनूर बरार का करियर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकडे़ बताते हैं कि गुरनूर बरार ने पंजाब के लिए 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.6 की एवरेज और 3.80 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा 1 लिस्ट-ए मैच में इस तेज गेंदबाज ने 62 की एवरेज और 6.20 की इकॉनमी से 1 बल्लेबाज को आउट किया है. वहीं, आईपीएल के 1 मैच में गुरनूर बरार ने 14 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है. साथ ही बतौर बल्लेबाज ने गुरनूर बरार ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.8 की एवरेज और 120.2 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚨 New Titan alert 🚨<br /><br />Gurnoor Brar replaces Sushant Mishra in the squad for the remainder of <a href=”https://twitter.com/hashtag/TATAIPL2024?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#TATAIPL2024</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/AavaDe?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#AavaDe</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/GTKarshe?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#GTKarshe</a> <a href=”https://t.co/4arAUyuTMl”>pic.twitter.com/4arAUyuTMl</a></p>
&mdash; Gujarat Titans (@gujarat_titans) <a href=”https://twitter.com/gujarat_titans/status/1789278310603604457?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगी गुजरात टाइटंस…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. अब गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 13 मई को आमने-सामने होगी. जबकि गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग स्टेज मैच 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि गुरनूर बरार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/james-anderson-5-world-records-which-are-impossible-to-break-here-know-latest-sports-news-2687304″>James Anderson: 22 साल के करियर में जेम्स एंडरसन ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है!</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ipl-2024-playoffs-scenrio-and-points-table-here-know-complete-equation-in-details-latest-sports-news-2687114″><strong>IPL 2024: 59 मैच पूरे, फिर भी किसी टीम ने प्लेऑफ में नहीं किया क्वालीफाई; जानिए अभी किस किस के पास है मौका</strong></a></p>

Read More

Watch: बाहर जा रही थी गेंद, फिर हवा में बदला कांटा; बुमराह के आगे सुनील नरेन चारों खाने चित, देखें वीडियो

<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs MI: </strong>शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. मैच बारिश के कारण 16 ओवर का कर दिया गया. टॉस हारने के बाद जब कोलकाता के खिलाड़ी जब पहले बल्लेबाजी करने उतरे तो MI के गेंदबाजों ने उनकी खटिया खड़ी कर दी. पहले ओवर में नुवान तुषारा ने फिल साल्ट को 6 रन पर चलता किया. मगर दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की स्विंग होती गेंद पर KKR के धाकड़ बल्लेबाज चकमा खा गए और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. नरेन की फॉर्म को देखते हुए उनका गोल्डन डक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये मामला है कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद का. नरेन अपनी पारी की पहली गेंद खेल रहे थे. दरअसल बुमराह की गेंद पहले ऑफ स्टम्प को मिस करने वाली थी, इसलिए सुनील नरेन ने उसे खाली छोड़ने का निर्णय लिया. लेकिन गेंद में लेट स्विंग देखने को मिला, इस कारण गेंद इन-स्विंग होकर गिल्लियों से जा टकराई.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>You miss, I hit 🎯⚡️<br /><br />A rare golden duck in Kolkata for Sunil Narine! 😲<br /><br />Watch the match LIVE on <a href=”https://twitter.com/JioCinema?ref_src=twsrc%5Etfw”>@JioCinema</a> and <a href=”https://twitter.com/StarSportsIndia?ref_src=twsrc%5Etfw”>@StarSportsIndia</a> 💻📱<a href=”https://twitter.com/hashtag/TATAIPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#TATAIPL</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/KKRvMI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#KKRvMI</a> <a href=”https://t.co/0DQsKdXDhD”>pic.twitter.com/0DQsKdXDhD</a></p>
&mdash; IndianPremierLeague (@IPL) <a href=”https://twitter.com/IPL/status/1789323617085345921?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>8 बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं सुनील नरेन</h4>
<p>सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में अभी तक 12 मैचों में 461 रन बना डाले हैं और वो इस सीजन KKR के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि इस सीजन ये पहला मौका है जब नरेन गोल्डन डक का शिकार बने हैं, लेकिन इससे पहले भी वो 7 बार पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. ये भी हैरान कर देने वाला तथ्य है कि जब 2012 में नरेन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया तब भी नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में गोल्डन डक का शिकार बने थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”JAMES ANDERSON: 22 साल के करियर में जेम्स एंडरसन ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है!” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/james-anderson-5-world-records-which-are-impossible-to-break-here-know-latest-sports-news-2687304″ target=”_self”>JAMES ANDERSON: 22 साल के करियर में जेम्स एंडरसन ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है!</a></strong></p>

Read More

PAK vs IRE: IPL में रहे मगन रहे आप, उधर आयरलैंड ने पाकिस्तान की बजा दी बैंड, पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा 

<p style=”text-align: justify;”><strong>PAK vs IRE 1st T20I Match Highlights:</strong> आईपीएल 2024 के बीच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर है. सीरीज़ के पहले ही मुकाबले में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की बैंड बजा दी. टी20 के इतिहास में आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को शिकस्त दी. इससे पहले दोनों के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच डबलिन में खेला गया, जिसमें आयरलैंड ने मेहमान पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से 1 गेंद रहते हुए जीत दर्ज की. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 182/6 रन बोर्ड पर लगाए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीत दर्ज कर इस तरह आयरलैंड ने रचा इतिहास&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>183 रनों क लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने पहला विकेट कप्तान पॉल स्टर्लिंग (08) के रुप में दूसरे ओवर में 14 रन के स्कोर पर गंवा दिया. फिर टीम को दूसरा झटका 5वें ओवर की पहली गेंद पर लोर्कन टकर के रूप में लगा, जो सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर ने तीसरे विकेट के लिए 77 (52 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की. इस साझेदारी का अंत 13वें ओवर में हैरी टेक्टर के विकेट से हुआ, जो 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 (27 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद टीम ने चौथा विकेट जॉर्ज डॉकरेल के रूप में गंवाया, जो 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम को पांचवां झटका शानदार पारी खेल रहे एंड्रयू बालबर्नी के रूप में लगा. बालबर्नी ने 55 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन स्कोर किए. इसके बाद कर्टिस कैम्फर और गैरेथ डेलानी ने छठे विकेट के लिए 16* (7 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई पर लटकी तलवार, गुजरात की उम्मीदें बरकार, जानें ऑरेंज कैप का बदलाव ” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-points-table-orange-and-purple-cap-update-after-gujarat-titans-beat-chennai-super-kings-csk-vs-gt-2686672″ target=”_blank” rel=”noopener”>IPL 2024: प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई पर लटकी तलवार, गुजरात की उम्मीदें बरकार, जानें ऑरेंज कैप का बदलाव </a></strong></p>

Read More

GT vs CSK: चेन्नई की हार के बाद जमकर बरसे रुतुराज गायकवाड़, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ruturaj Gaikwad Reaction:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अच्छे मूड में नहीं दिखाई दिए. गायकवाड़ ने बताया कि आखिर किस वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी. तो आइए जानते हैं मैच के बाद क्या कुछ बोले रुतुराज गायकवाड़.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गायकवाड़ ने फील्डिंग को टीम की हार का दोषी ठहराया. चेन्नई के कप्तान ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “हमारी फील्डिंग ने हमें निराश किया. मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन ज़्यादा दे दिए. निष्पादन के लिहाज से हम अच्छे थे, लेकिन उन्होंने कुछ बहुत शानदार शॉट्स खेले.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>गायकवाड़ ने आगे बात करते हुए कहा, “आप बल्लेबाज़ों को काबू नहीं कर सकते जब वह इतना अच्छा खेल रहे हों और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों. यह वाकई में तेज़ है. हमें जल्दी से उड़ान भरनी है और चेन्नई में हमारा मुश्किल मैच है. इसलिए हमें वहां भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा रहा मैच का हाल, गिल और सुदर्शन ने जड़े शतक&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अहमदाबाद के <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेलीं. गिल ने 55 गंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. इसके अलावा सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रन स्कोर किए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 (104 गेंद) रनों की साझेदारी की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 196 रन ही स्कोर कर सकी. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों का मदद से 63 रन स्कोर किए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”PAK vs IRE: IPL में रहे मगन रहे आप, उधर आयरलैंड ने पाकिस्तान की बजा दी बैंड, पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा ” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/pak-vs-ire-1st-t20i-match-highlights-ireland-defeat-pakistan-by-5-wickets-at-dublin-in-between-ipl-2024-babar-azam-2686687″ target=”_blank” rel=”noopener”>PAK vs IRE: IPL में रहे मगन रहे आप, उधर आयरलैंड ने पाकिस्तान की बजा दी बैंड, पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा </a></strong></p>

Read More

Watch: सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा धोनी का जबरा फैन, माही ने दिया अनोखा जवाब!

<p style=”text-align: justify;”><strong>GT vs CSK MS Dhoni Fan:</strong> आईपीएल 2024 का 59वां मैच अहमदाबाद के <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में खेला गया. यह मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली, जिसके दम पर टाइटंस ने सुपर किंग्स के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. एमएस धोनी ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की. इसके साथ ही मैदान पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब धोनी का जबरा फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में कूद पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैन ने छुए माही के पैर</strong><br />मैच के 20वें ओवर में एक दिलचस्प वाकया हुआ. महेंद्र सिंह धोनी थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान मैदान में मौजूद उनका एक जबरदस्त फैन अपने आप को रोक नहीं पाया और अंदर घुस आया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह देखकर धोनी कुछ पल के लिए तो चौंक गए, लेकिन फिर मजाकिया अंदाज में उन्होंने भी उलटी दिशा में भागना शुरू कर दिया. फैन ने आखिरकार धोनी को पकड़ लिया और उन्हें सम्मान देने के लिए उनके पैर छूए. धोनी ने भी हंसते हुए उन्हें थपथपाया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The moment we pay Internet Bill for<a href=”https://twitter.com/ChennaiIPL?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ChennaiIPL</a> <a href=”https://t.co/gSoNREYEV8″>pic.twitter.com/gSoNREYEV8</a></p>
&mdash; 𝕏&trade;🦇 (@Itz1Nonly) <a href=”https://twitter.com/Itz1Nonly/status/1788999689855004778?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमएस धोनी की विस्फोटक पारी</strong><br />एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई अपनी पारी से फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया. उन्होंने 11 गेंदों में 236.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रन बनाए. जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे. माही ने 20वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर अपना खास हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर तालियां बटोरीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच समरी</strong><br />पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. शुभमन ने 55 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वहीं साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए और चेन्नई को 232 रनों का लक्ष्य दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में, चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 3 ओवरों में ही वो 10 रन पर 3 विकेट गंवा बैठे. हालांकि डेरिल मिचेल और मोइन अली ने चेन्नई की पारी को संभाला. मिचेल ने 34 गेंदों में 63 रन बनाए. तो वहीं मोइन अली ने 36 गेंदों में 56 रन जड़े. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम की हार तय हो गई. धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब जीत की उम्मीदें बहुत कम थीं. चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 35 रनों से जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/jay-shah-and-bcci-on-ipl-impact-player-rule-meeting-after-t20-world-cup-2024-2686270″>क्या होगा ‘Impact Player’ का भविष्य? T20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI लेगी फैसला! जय शाह का आया बयान</a></strong></p>

Read More

IPL 2024: 59 लीग मैचों के बाद भी कोई टीम नहीं कर सकी क्वालिफाई, जानें किस-किस के पास है मौका

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024 Playoff Scenario:</strong> आईपीएल 2024 में 59 लीग मैच खेले जा चुके हैं. इतन मैच हो जाने के बाद भी अभी किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. टूर्नामेंट का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में खेला गया था. मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>59 लीग मैच तक सिर्फ दो टीमें एलिमिनेट होकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स शामिल है. इसके अलावा बाकी की 8 टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं. 16-16 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक और दो पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. इसके अलावा 10-10 प्वाइंट्स के साथ सातवें और आठवें पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें भी अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद के पास हैं सबसे ज़्यादा चांस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नंबर एक और दो पर मौजूद कोलकाता और राजस्थान ने 11-11 मैच खेलकर 8-8 जीत हासिल कर ली हैं, जिसके बाद टीम के पास 16-16 प्वाइंट्स मौजूद हैं. अभी दोनों टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं, जिसमें सिर्फ 1-1 जीत हासिल कर दोनों ही टीमें आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज कर ली है. 7 जीत के बाद टीम के पास 14 प्वाइंट्स मौजूद हैं. ऐसे में टीम अगले दोनों मैच जीतकर आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाकी चार टीमों के पास भी है मौका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टॉप-4 के अलावा बाकी चार टीमों के पास भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का मौका है. पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद दिल्ली और लखनऊ के पास 12-12 प्वाइंट्स मौजूद हैं. दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में अगले दोनों मैच जीतकर टीमें टॉप-4 में जगह हासिल कर सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद सातवें और आठवें पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के पास 10-10 प्वाइंट्स मौजूद हैं. दोनों टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में दोनों टीमें अगले दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं. यानी अभी सभी 8 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”GT vs CSK: चेन्नई की हार के बाद जमकर बरसे रुतुराज गायकवाड़, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-gt-vs-csk-chennai-super-kings-captain-ruturaj-gaikwad-reaction-or-statement-after-lose-against-gujarat-titans-2686707″ target=”_blank” rel=”noopener”>GT vs CSK: चेन्नई की हार के बाद जमकर बरसे रुतुराज गायकवाड़, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा</a></strong></p>

Read More

Watch: फिर मैदान पर लौटा धोनी का हेलीकॉप्टर! शॉट देख दंग रह गए राशिद खान, फैंस ने जमकर लिए मजे

<p style=”text-align: justify;”><strong>MS Dhoni Helicopter Shot:</strong> आईपीएल 2024 का 59वां मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. आईपीएल का ग्रुप स्टेज अब खत्म होने की कगार पर है. लेकिन इससे पहले अहमदाबाद के <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में फैंस को एमएस धोनी का शानदार हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिला, जिसके बाद फैंस को माही का पुराना अंदाज याद आ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैदान पर लौटा धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट</strong><br />शिवम दुबे के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए, हालांकि उस समय तक मैच लगभग चेन्नई के हाथ से निकल चुका था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान दर्शकों का एंटरटेन करने से पीछे नहीं हटे. आखिरी ओवर से पहले उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाया और फिर आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. पहला छक्का हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर लगाया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The Helicopter Shot 🚁<br /><br />A maximum from <a href=”https://twitter.com/hashtag/CSK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#CSK</a>’s Number 7️⃣💥<br /><br />Watch the match LIVE on <a href=”https://twitter.com/StarSportsIndia?ref_src=twsrc%5Etfw”>@StarSportsIndia</a> and <a href=”https://twitter.com/JioCinema?ref_src=twsrc%5Etfw”>@JioCinema</a> 💻📱<a href=”https://twitter.com/hashtag/TATAIPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#TATAIPL</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/GTvCSK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#GTvCSK</a> <a href=”https://t.co/2QAN3jPjTb”>pic.twitter.com/2QAN3jPjTb</a></p>
&mdash; IndianPremierLeague (@IPL) <a href=”https://twitter.com/IPL/status/1788992855681466669?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस सीजन में धोनी ने वाकई पुराने दिनों की याद दिला दी. डेथ ओवरों में उनकी बल्लेबाजी कमाल की रही है. हालांकि, चेन्नई यह मैच 35 रनों से हार गई और अब प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे दो मैच हर हाल में जीतने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईपीएल 2024 में माही की डेथ ओवरों में बल्लेबाजी</strong><br />इस सीजन में एमएस धोनी अपनी बल्लेबाजी से ही फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. माही डेथ ओवरों में दस से बारह गेंदों के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर आ रहे हैं और फैंस का दिल जीत रहे हैं. एमएस धोनी ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं. इन 12 मैचों में धोनी ने 226.67 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. इसमें 11 चौके और 12 छक्के शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएल 2024 के 59वें मैच में धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 11 गेंदों में 236.36 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए. इसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-fan-invaded-the-field-to-meet-ms-dhoni-during-gt-vs-csk-match-video-viral-2686703″>Watch: सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा धोनी का जबरा फैन, माही ने दिया अनोखा जवाब!</a></strong></p>

Read More

T20 World Cup में तबाही मचा सकते हैं ये 10 खिलाड़ी, IPL 2024 में कर रहे तूफानी प्रदर्शन

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL Players To Watch Out In T20 World Cup 2024:</strong> आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं. भारत समेत दुनियाभर के कई खिलाड़ी आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर और फिल साल्ट के अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपा सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन बल्लेबाजों को टी20 वर्ल्ड कप में रोकना नहीं होगा आसान…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत बन सकते हैं. अब तक आईपीएल के 11 मैचों में ट्रेविस हेड 53.30 की एवरेज से 533 रन बना चुके हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को रोकना विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीजन आईपीएल में हेनरिक क्लासेन 12 मैचों में 186.26 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बना चुके हैं. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 9 मैचों में 334 रन निकले हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर लगातार मैचों में रन बना रहे हैं. अब तक जोस बटलर 10 मैचों में 338 रन बना चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिल साल्ट ने 11 मैचों में 429 रन बनाए हैं. लिहाजा, इन बल्लेबाजों को टी20 वर्ल्ड कप में रोकना आसान नहीं होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जसप्रीत बुमराह समेत इन गेंदबाजों का होगा जलवा!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. अब तक विराट कोहली 12 मैचों में 634 रन बना चुके हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 11 मैचों में 320 रन निकले हैं. इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 16.50 की एवरेज से 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि पैट कमिंस ने 12 मैचों में 31.71 की एवरेज से 14 विकेट झटके हैं. साथ ही सैम कर्रन ने 12 मैचों में 28 की एवरेज से 14 बल्लेबाजों को आउट किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/sanjiv-goenka-profile-net-worth-who-is-sanjiv-goenka-lsg-team-owner-ipl-angry-on-kl-rahul-2685499″>Rishabh Pant: चेहरे पर 200 टांके तो घुटना हो गया था तबाह, फिर महज 16 महीने में पंत ने ऐसे पलट दी अपनी दुनिया</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/sanjiv-goenka-profile-net-worth-who-is-sanjiv-goenka-lsg-team-owner-ipl-angry-on-kl-rahul-2685499″><strong>Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ</strong></a></p>

Read More

PAK vs IRE: फिंच-धोनी से आगे निकले बाबर आजम, पाकिस्तान के लिए रच डाला कीर्तिमान

<p style=”text-align: justify;”><strong>PAK vs IRE:</strong> पाकिस्तानी टीम इस समय आयरलैंड का दौरा कर रही है. शुक्रवार को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया. इस मैच को खेलने मैदान में उतरते ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. याद दिला दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाकर दोबारा बाबर को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कप्तान बनाया था. अब बाबर ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>आरोन फिंच को पीछे छोड़ा</h4>
<p style=”text-align: justify;”>बाबर आजम से पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच के नाम था. फिंच अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 40 बार जीत दिलाई, लेकिन 32 बार हार भी झेलनी पड़ी. अब बाबर आजम आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान के रूप में 77वां टी20 मैच खेल रहे हैं. बाबर की कप्तानी के अंडर अब तक पाकिस्तान ने 44 मैच जीते और 25 बार उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. वहीं उनकी कप्तानी में 7 बार किसी मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड</h4>
<p style=”text-align: justify;”>आयरलैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान के रूप में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यदि पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में आयरलैंड पर जीत मिलती है तो बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी बन जाएंगे. अब तक यह रिकॉर्ड यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा के नाम है, जिन्होंने अपनी टीम को 56 में से 44 मैचों में जीत दिलाई हैं. अब आयरलैंड को हराकर बाबर कप्तान के रूप में 45वीं जीत हासिल कर सकते हैं.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>भारत के लिए किस कप्तान ने खेले ज्यादा मैच?</h4>
<p style=”text-align: justify;”>अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने अपने करियर में 72 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिनमें से उन्होंने 41 बार भारत को जीत तक पहुंचाया था. धोनी ने 2007-2016 के बीच टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी की, जिसके बाद उन्होंने टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में सौंप दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”T20 WORLD CUP में तबाही मचा सकते हैं ये 10 खिलाड़ी, IPL 2024 में कर रहे तूफानी प्रदर्शन” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ipl-players-to-watch-out-in-t20-world-cup-2024-travis-head-suryakumar-yadav-jos-buttler-latest-sports-news-2686538″ target=”_self”>T20 WORLD CUP में तबाही मचा सकते हैं ये 10 खिलाड़ी, IPL 2024 में कर रहे तूफानी प्रदर्शन</a></strong></p>

Read More

GT vs CSK: टूटा सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, साई सुदर्शन ने सबसे तेज बना डाले 1,000 रन; रचा इतिहास

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sai Sudarshan Record:</strong> शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर CSK ने पहले गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया. GT के सलामी बल्लेबाजों, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस मैच में उन्होंने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इसी दौरान साई सुदर्शन ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2024 में सुदर्शन का बल्ला जमकर रनों की बरसात कर रहा है, जिसमें वो 500 से भी अधिक रन बना चुके हैं. सुदर्शन अब तक IPL 2024 में 12 मैचों में 520 रन बना चुके हैं.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड</h4>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आज तक आईपीएल में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे. तेंदुलकर ने 31 पारियां खेलकर साल 2010 में एक हजार रन पूरे किए थे, जिनमें उनका औसत 34.8 का रहा था. अब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 25 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल में हजार रन बनाने के लिए 31 पारियां ली थीं.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>21 पारियों में बन चुके हैं एक हजार रन</h4>
<p>खैर अब आईपीएल में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. मगर उनसे पहले भी 3 बैट्समैन 25 या उससे कम पारियों में एक हजार रन बना चुके हैं. आज तक आईपीएल में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने बनाया था. मार्श ने केवल 21 पारी और उनके बाद लेंडल सिमंस 23 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं. इस सूची में साई सुदर्शन अब मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. हेडन ने भी 25 पारियों में 1,000 आईपीएल रन पूरे किए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”मयंक यादव को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, जय शाह के एलान से खुश हो जाएंगे फैंस” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/lucknow-super-giants-bowler-mayank-yadav-to-be-under-bcci-supervision-and-monitored-by-nca-says-jay-shah-2686481″ target=”_self”>मयंक यादव को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, जय शाह के एलान से खुश हो जाएंगे फैंस</a></strong></p>

Read More
Secured By miniOrange