PBKS vs KKR: कोलकाता की शर्मनाक हार के बाद सामने आया श्रेयस अय्यर का रिएक्शन, बताया कहां हुई चूक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shreyas Iyer Reaction:</strong> कोलकाता नाइड राइडर्स के लिए बीते शुक्रवार (26 अप्रैल) का दिन बहुत खराब रहा. केकेआर ने इस दिन आईपीएल 2024 का 42वां मैच गंवाया, जब उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 261 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था. पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया. अब इस शर्मनाक हार के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का बयान सामने आया है. अय्यर ने बताया कि आखिर 261 रनों का टोटल बनाने के बाद भी टीम को क्यों मुकाबला गंवाना पड़ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “जिस तरह बल्लेबाज़ों ने बैटिंग की वह देखना अद्भुत था, सन्नी (सुनील नरेन) आए…जिस तरह सॉल्ट ने बैटिंग की. उन्होंने काम किया और आंखों के लिए वह बहुत सुखदाय था. दोनों टीमों ने बहुत शानदार खेला. यह उन मैचों में से एक जहां आप ड्राइंग बोर्ड पर जाते हैं और देखते हैं कि खासकर 260 रन डिफेंड करने में क्या गलती हुआ. हमें परिस्थितियों का सारांश निकालना होगा और बेहतर विचारों के साथ आना होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>केकेआर कप्तान ने आगे नरेन के बारे में कहा, “उन्हें वहां जाकर गेंद को मारते देखना शानदार है, उम्मीद है कि वह इसी तरह का परफॉर्मेंस जारी रखेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>261 रन बनाने के बाद इस तरह हारी केकेआर&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 261/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन बनाए. नरेन की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के मौजूद रहे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही 262 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. पंजाब के लिए ओपनिंग पर उतरे जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रन बनाए. इसके अलावा नंबर चार पर उतरे शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68* जड़े. बेयरस्टो ने 225.00 और शशांक ने 242.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. टीम के लिए बेयरस्टो के साथ ओपनिंग पर उतरे प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 54 रन बनाए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”KKR vs PBKS: पंजाब-कोलकाता के मैच में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में पहली बार लगे इतने सिक्स!” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-pbks-vs-kkr-match-record-breaking-42-six-in-a-match-in-history-of-t20-cricket-2675432″ target=”_blank” rel=”noopener”>KKR vs PBKS: पंजाब-कोलकाता के मैच में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में पहली बार लगे इतने सिक्स!</a></strong></p>

Read More

बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार

<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs PBKS:</strong> आईपीएल 2024 का 42वां मैच काफी अद्भुत रहा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. ये हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमें कई रिकॉर्ड्स भी बने. नाइट राइडर्स ने किंग्स के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. पंजाब ने 8 गेंद रहते ही इस मैच को जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs PBKS स्कोरकार्ड</strong><br />ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए, जिसके बाद पंजाब को 262 रनों का विशाल टारगेट दिया गया. इस पारी में ओपनिंग पार्टनरशिप 138 रन की थी, जो 10.2 ओवर में जाकर टूटी. फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 202.70 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वहीं सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 221.88 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में पंजाब ने यह पहाड़ जैसा स्कोर बेहद आसानी से हासिल कर लिया. किंग्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 262 रन बना लिए, जो टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बन गया. पंजाब ने यह मैच 8 गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया. इस पारी में भी ओपनिंग पार्टनरशिप 93 रन की हुई, जो सिर्फ 5.6 ओवर में बन गई. पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अर्धशतक जड़ा जबकि जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद शतक लगाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेयरस्टो और शशांक का खूब चला बल्ला</strong><br />जॉनी बेयरस्टो ने अपनी बल्लेबाजी से पंजाब की पारी को काफी आसान बना दिया था. बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं शशांक सिंह ने इस पारी में छक्कों की झड़ी लगा दी थी. शशांक ने 28 गेंदों में 242.86 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/teams-with-most-200-plus-score-chase-in-ipl-srh-stats-while-chasing-200-score-2674708″>RCB vs SRH: 200 रनों से बड़ा टागरेट देखते ही हैदराबाद की सिट्टी-पिट्टी हो जाती है गुम, दयनीय हैं आंकड़े</a></strong></p>

Read More

261 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गई कोलकाता, जानें KKR की हार के 3 बड़े कारण 

<p style=”text-align: justify;”><strong>3 Reasons For KKR’s Defeat:</strong> कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते शुक्रवार (26 अप्रैल) आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक हार झेली. पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद ऐसा लगा कि केकेआर आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 18.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे केकेआर 261 रनों का टोटल बनाने के बाद भी हार गई? क्या हैं केकेआर की हार के तीन बड़े कारण.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>1- जल्दी विकेट न गिरा पाना&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स टीम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की, लेकिन फिर भी कोलकाता की टीम पंजाब के जल्दी विकेट नहीं गिरा सकी. पंजाब किंग्स के जल्दी विकेट न गिरा पाना केकेआर के लिए बड़ी मुसीबत बना. केकेआर ने पंजाब के सिर्फ 2 विकेट गिराए, जिसमें एक रन आउट शामिल रहा. 262 रनों के टागरेट को डिफेंड करते हुए अगर आप पावर प्ले के अंदर 2-3 विकेट गिरा लेते हैं, तो सामने वाली टीम के लिए इतना बड़ा टोटल चेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2- प्लान के तहत गेंदबाज़ी न होना&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>261 रनों के टोटल का डिफेंड करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाज़ी बहुत ही खराब रही. टीम की बॉलिंग में कोई प्लान नज़र नहीं आया. प्लान के तहत गेंदबाज़ी न कराना केकेआर की हार का बड़ा कारण बना. सुनील नरेन के अलावा टीम के सभी गेंदबाज़ों की कुटाई हुई. 15वें ओवर में ही नरेन के 4 ओवर पूरे हो गए थे. उनका एक ओवर और आगे के लिए बचाया जा सकता था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3- बेयरस्टो को आउट न कर पाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स के लिए 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली. बेयरस्टो ओपनिंग पर उतरे और अंत तक नाबाद रहे. केकेआर का बेयरस्टो को आउट न कर पाना बड़ी मुश्किल बना. बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए पंजाब चेज बहुत आसान कर दिया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-kkr-vs-pbks-highlights-kolkata-knight-riders-shameful-defeat-jonny-bairstow-and-shashank-singh-gave-punjab-kings-the-biggest-win-of-ipl-2675461″ target=”_blank” rel=”noopener”>बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार</a></strong></p>

Read More

PBKS vs KKR: ‘क्रिकेट बन रहा बेसबॉल…’, पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर सैम कर्रन ने दिया गज़ब बयान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sam Curran Reaction:</strong> पंजाब किंग्स के लिए शुक्रवार (27 अप्रैल) का दिन बहुत खास रहा. आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261/6 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 18.4 ओवर में ही 262/2 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. अब इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम कर्रन ने बताया कि क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील होता जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते कुछ मैचों से सैम कर्रन नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के बाद सैम कर्रन ने कहा, “बहुत सुखदायक. बहुत ज़रूरी जीत. क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील हो रहा है. हमारे पास कुछ मुश्किल हफ्ते थे. लेकिन हम वहां रुके रहे. जिस तरह लड़कों ने ट्रेनिंग की. आत्मविश्वास और कोच.” बता दें कि पंजाब और कोलकाता के मैच में 42 छक्के लगे. मानिए बल्लेबाज़ छक्का नहीं बल्कि बेसबॉल जैसे होम रन मार रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के कप्तान ने आगे कहा, “छोटा मैदान और ओस. रिव्यू जो आपको एक गेंद ज़्यादा दे सकते हैं. हम वहां रुके रहे और गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की. जॉनी के लिए खुशी है. क्या शानदार पारी. शशांक हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे, आशुतोष भी. सभी पर गर्व है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261/6 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा नरेन एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में दिखाई दिए थे. सॉल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली, जबकि नरेन ने 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन ने 20 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ ओपनिंग का दारोमदार संभालते हुए जानी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली. बाकी का बचा हुआ काम शशांक सिंह ने किया. नंबर चार पर उतरे शशांक ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”261 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गई कोलकाता, जानें KKR की हार के 3 बड़े कारण ” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/how-kkr-lost-against-pbks-after-making-261-runs-in-batting-first-know-three-big-reasons-of-defeat-ipl-2024-2675477″ target=”_blank” rel=”noopener”>261 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गई कोलकाता, जानें KKR की हार के 3 बड़े कारण </a></strong></p>

Read More

KKR vs PBKS: बेयरस्टो ने शशांक को दिया पंजाब की जीत का क्रेडिट, कहा- स्पेशल प्लेयर…

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jonny Bairstow:</strong> आईपीएल 2024 का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. इस मैच में किंग्स ने नाइट राइडर्स के विशाल स्कोर पर आसानी से फतह कर ली थी. 262 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करने में जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई. इस जीत के बाद बेयरस्टो ने पंजाब की जीत का क्रेडिट शशांक को दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेयरस्टो ने शशांक को कहा- “स्पेशल प्लेयर…”</strong><br />मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में बोलते हुए, बेयरस्टो ने कहा कि “हमने अच्छी शुरुआत की. यही तो खास था. सुनील की बदौलत उन्हें भी अच्छी शुरुआत मिली. आपको जोखिम उठाना होगा. कभी-कभी भाग्य आपके साथ होगा. कुछ दिन आपके दिन नहीं होंगे. जितना हो सके उतना दूर तक मारने की कोशिश की. अगर यह आपके एरिया में है, तो आपको जाना ही था. सुनील के गेंदबाजी करते समय हमारे कुछ ओवर शांत रहे क्योंकि हम जानते थे कि वह उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. शशांक सिंह एक स्पेशल प्लेयर हैं. उनके पास जो नॉलेज है वह अमेजिंग है. उन्होंने कितने शानदार छक्के लगाए! वास्तव में बहुत स्पेशल था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेयरस्टो और शशांक की विस्फोटक बल्लेबाजी</strong><br />बेयरस्टो ने शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 48 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शशांक सिंह भी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे. उन्होंने महज 28 गेंदों में 242.86 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए. इस पारी में शशांक ने 2 चौके और 8 छक्के लगाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs PBKS स्कोरकार्ड</strong><br />मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पंजाब ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. इसके बाद, सुनील नारायण (71) और फिलिप साल्ट (75) ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से ईडन गार्डन्स की भीड़ का मनोरंजन किया और कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में पंजाब किंग्स ने शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की और पांच ओवर में 90 रन बना लिए. जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी ने कोलकाता के गेंदबाजों को पस्त कर दिया और महज 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 पर 262 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-kkr-vs-pbks-highlights-kolkata-knight-riders-shameful-defeat-jonny-bairstow-and-shashank-singh-gave-punjab-kings-the-biggest-win-of-ipl-2675461″>बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार</a></strong></p>

Read More

IPL 2024: बुमराह ने क्रिकेट के बाद डिजिटल दुनिया में किया डेब्यू, कॉन्टेंट क्रिएटर की भूमिका में आएंगे नजर

<p><strong>Jasprit Bumrah IPL 2024:</strong> मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फॉर्म में हैं. वे आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल टॉप पर हैं. बुमराह ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. बुमराह ने आईपीएल के बीच एक नया काम शुरू किया है. उन्होंने अपना यूट्युब चैनल लॉन्च किया है. बुमराह नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैंस को दी है. बुमराह का कहना है कि वे ऐसा कॉन्टेंट दिखाएंगे जो आपने पहले नहीं देखा होगा.</p>
<p>दरअसल बुमराह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने बताया कि एक यूट्युब चैनल लॉन्च किया है. बुमराह ने एक्स पर लिखा, ”हेलो, यह बताना चाहता हूं कि अपना एक ऑफीशियल यूट्युब चैनल लॉन्च किया है. यहां वो कॉन्टेंट मिलेगा जो आपने पहले नहीं देखा होगा.” बुमराह की इस एक्स पोस्ट को बहुत ही कम समय में करीब 8 हजार लोगों ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.</p>
<p>बुमराह फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक 8 मैच खेले हैं और 13 विकेट झटके हैं. इस सीजन की पर्पल कैप फिलहाल बुमराह के पास है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट झटके थे. बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ भी 2 विकेट लिए थे.</p>
<p>बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने 8 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मैच जीते हैं. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई ने पंजाब, बैंगलोर और दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज की थी. उसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से हरा दिया था. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/krunal-pandya-2nd-baby-boy-name-vayu-wife-pankhuri-sharma-gave-birth-ipl-2024-2675124″>Krunal Pandya: क्रुणाल पांड्या के घर फिर से गूंजी किलकारी, वाइफ ने दूसरे बच्चे को दिया जन्म</a></strong></p>

Read More

क्या वाकई Ms Dhoni पर्स घर भूलने के बाद मांग रहे थे 600 रुपए, जानें क्या है वायरल पोस्ट का सच

<p style=”text-align: justify;”><strong>Fact Check Ms Dhoni Stuck In Ranchi:</strong> सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट में शख्स दावा कर रहा है कि वह महेन्द्र सिंह धोनी हैं, जो अपना पर्स घर पर भूल गए हैं, लिहाजा 600 रुपये की जरूरत है. साथ ही आगे लिखा है कि घर लौटने के बाद आपके पैसे लौटा दूंगा. तो क्या माही ने खुद ने मैसेज किया है? क्या सच में पूर्व भारतीय कप्तान अपना पर्स घर पर भूल गए हैं? इन दावों में कितनी सच्चाई है? दरअसल, धोनी के नाम पर अपने जाल में फंसाने के लिए स्कैमर्स तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैं रांची के बाहरी क्षेत्र में फंस गया हूं और मैं यहां आते वक्त…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब क्रिकेट फैंस स्कैमर्स के निशाने पर हैं. स्कैमर्स लोगों से पैसे ठगने के लिए मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी के नाम का सहारा ले रहे हैं. पोस्ट में स्कैमर्स ने धोनी बनकर यह दावा किया है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी हूं और मैं एक प्राइवेट अकाउंट से आप लोगों को मैसेज कर रहा हूं. इसके बाद आगे लिखा है कि मैं रांची के बाहरी क्षेत्र में फंस गया हूं और मैं यहां आते वक्त अपना वॉलेट लाना भूल गया था. मुझे वापस बस से घर लौटना है, क्या आपलोग मुझे फोन पे पर 600 रुपए ट्रांसफर कर दोगे, मैं घर जाकर आपके पैसे लौटा दूंगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मजेदार रिप्लाई दे रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही पोस्ट में धोनी का फोटो शेयर किया गया है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, साथ ही कुछ लोग मजाकिया अंदाज में ‘क्यूआर कोड’ मांग रहे हैं. वहीं, इसके बाद डीओटी इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिस पोस्ट में लोगों को सावधान करते हुए लिखा है कि आपको धोखा देने की कोशिश करने वाले घोटालेबाजों से सावधान रहें!</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ms-dhoni-103-year-old-die-hard-fan-s-ramdas-chennai-super-kings-ipl-2024-latest-sports-news-2674978″>Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/indian-cricket-team-player-mohammad-shami-at-polling-booth-in-amroha-latest-sports-news-2675091″>Watch: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान, वोटरों को दिया खास संदेश</a><br /></strong></p>

Read More

KKR vs PBKS: चोट ने बढ़ाया कोलकाता का सिर दर्द, प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए मिचेल स्टार्क

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mitchell Starc:</strong> आज ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं हैं. क्रिकेट फैंस मिचेल स्टार्क के प्लेइंग इलेवन में नहीं होने से हैरान हैं. बहरहाल, मिचेल स्टार्क की जगह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने दुष्मंथ चमीरा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.</p>
<p><strong>कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टॉस के वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि पिछले मैच में मिचेल स्टार्क को उंगली में चोट लगी थी, लिहाजा इस मुकाबले में हमारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. दुष्मंथ चमीरा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर डाला था, जिसमें 21 रन डिफेंड करने थे. लेकिन कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़े. हालांकि, इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स रोमांचक मुकाबले में 1 रन जीतने में कामयाब रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताते चलें कि आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. हालांकि, अब तक इस सीजन मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. खासकर, विपक्षी बल्लेबाजों ने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर खूब चौके-छक्के लगाए हैं. मिचेल स्टार्क की इकॉनमी बेहद खराब रही है. वहीं, अब चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, श्रेयस अय्यर ने टॉस के वक्त ये साफ नहीं किया कि मिचेल स्टार्क की चोट कितनी गंभीर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ms-dhoni-103-year-old-die-hard-fan-s-ramdas-chennai-super-kings-ipl-2024-latest-sports-news-2674978″>Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/indian-cricket-team-player-mohammad-shami-at-polling-booth-in-amroha-latest-sports-news-2675091″>Watch: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान, वोटरों को दिया खास संदेश</a><br /></strong></p>

Read More

T20 World Cup सेमीफाइनल में इन टीमों का खेलना पक्का! युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Yuvraj Singh On T20 World Cup 2024:</strong> इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं होगा. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. भारत के अलावा तकरीबन सारी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. लेकिन टूर्नामेंट में कामयाबी किस टीम को मिलेगी? साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें कौन सी होंगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने. उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें कौन सी होंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन टीमों को सेमीफाइनल का दावेदार मानते हैं युवराज सिंह…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलेगी. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए प्रबल दावेदार मानते हैं. युवराज सिंह ने कहा कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान टॉप-4 टीमें होंगी. साथ ही युवराज सिंह साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को सेमीफाइनल की रेस में नहीं मानते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होंगी?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ करेगी अपने अभियान का आगाज…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताते चलें कि भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. फिलहाल, भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होना बाकी है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में भारतीय टीम का एलान कर दिया जाएगा. लिहाजा, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप टीम में किस-किस खिलाड़ी पर दांव खेलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ms-dhoni-103-year-old-die-hard-fan-s-ramdas-chennai-super-kings-ipl-2024-latest-sports-news-2674978″>Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना</a></strong></p>

Read More

KKR vs PBKS: नरेन-साल्ट का विस्फोटक प्रदर्शन, कोलकाता ने पंजाब की खड़ी की खटिया

<p style=”text-align: justify;”><strong>KKR vs PBKS Inning Report:</strong> कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत धमाकेदार रही. ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रन जोड़े. फिल साल्ट 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुनील नरेन और फिल साल्ट की ताबड़तोड़ शुरूआत…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनील नरेन ने 32 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि, आन्द्रे रसेल 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. लेकिन वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर आसानी से छक्के-चौके लगाते रहे. वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए. जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंदों पर 28 रन बना डाले. कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका 138 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद 163 रनों के स्कोर पर दूसरा बल्लेबाज पवैलियन लौटा. जबकि आन्द्रे रसेल तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवैलियन लौटे. उस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 203 रन था. इसके बाद रिंकू सिंह 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. जबकि रमनदीप सिंह ने 3 गेंदों पर 6 रनों का योगदान दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा रहा पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का हाल…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन काफी महंगे साबित हुए. सैम करन के 4 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने 60 रन डाले. सैम करन को महज 1 कामयाबी मिली. इसके अलावा राहुल चाहर और हर्षल पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ms-dhoni-103-year-old-die-hard-fan-s-ramdas-chennai-super-kings-ipl-2024-latest-sports-news-2674978″>Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना</a></strong></p>

Read More

SRH vs RCB: ‘चैन की नींद आएगी…’, हैदराबाद को हराने के बाद आरसीबी कप्तान का बयान वायरल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Faf du Plessis:</strong> आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में था. सनराइजर्स का ये 8वां मैच था, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स का ये 9वां मैच था. लगातार कई हार का मुंह देखने के बाद बेंगलुरु को 9वें मुकाबले में जीत मिली. इस जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि आज रात चैन की नींद आएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फाफ- “आज रात चैन की नींद आएगी”</strong><br />आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से मिली जीत के बाद डु प्लेसीस ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- “पिछले दो मैचों में हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है. हैदराबाद ने 270 से ज्यादा रन बनाए थे, हमने 260 रन बनाए. कोलकाता के खिलाफ भी हम सिर्फ 1 रन से हारे थे. हम काफी समय से करीब पहुंच रहे थे, लेकिन जीत दर्ज करना जरूरी है ताकि टीम में आत्मविश्वास पैदा हो. आज रात अच्छी चैन की नींद आएगी.”</p>
<blockquote class=”instagram-media” style=”background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% – 2px);” data-instgrm-captioned=”” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/p/C6MfyoqCpmc/?utm_source=ig_embed&amp;utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″>
<div style=”padding: 16px;”>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; align-items: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;”>&nbsp;</div>
</div>
</div>
<div style=”padding: 19% 0;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;”>&nbsp;</div>
<div style=”padding-top: 8px;”>
<div style=”color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;”>View this post on Instagram</div>
</div>
<div style=”padding: 12.5% 0;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;”>
<div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);”>&nbsp;</div>
</div>
<div style=”margin-left: 8px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;”>&nbsp;</div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg);”>&nbsp;</div>
</div>
<div style=”margin-left: auto;”>
<div style=”width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);”>&nbsp;</div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);”>&nbsp;</div>
</div>
</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;”>&nbsp;</div>
</div>
<p style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;”><a style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none;” href=”https://www.instagram.com/p/C6MfyoqCpmc/?utm_source=ig_embed&amp;utm_campaign=loading” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)</a></p>
</div>
</blockquote>
<p>
<script src=”//www.instagram.com/embed.js” async=””></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>डु प्लेसीस ने आगे कहा, “आप टीम में सिर्फ बातों से आत्मविश्वास नहीं जगा सकते. आप दिखावा नहीं कर सकते. आत्मविश्वास सिर्फ प्रदर्शन से मिलता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, डु प्लेसीस इस बात से भी खुश हैं कि सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि दूसरे बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “आईपीएल में हर टीम बहुत मजबूत है. अगर आप 100% नहीं देते हैं तो आपको हार का सामना करना पड़ता है. अब ज्यादा बल्लेबाज रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हाफ में सिर्फ विराट ही रन बना रहे थे. रजत पाटीदार का अब रन बनाना टीम के लिए बहुत अच्छा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सनराइजर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स स्कोरकार्ड</strong><br />हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर 8वां मैच खेलने उतरी थी. इस मैच में बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए और हैदराबाद को 207 रनों का लक्ष्य दिया. इस पारी में रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 20 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में हैदराबाद लड़खड़ाती नजर आई. सनराइजर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-ruturaj-gaikwad-record-registered-where-players-who-scored-the-most-centuries-despite-losing-2673586″>IPL 2024: शतक जड़ने के बाद भी अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए ऋतुराज गायकवाड़, कोई नहीं चाहेगा ऐसा</a></strong></p>

Read More

PAK vs NZ: IPL में मशगूल रहे आप, न्यूज़ीलैंड ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, चौथे टी20 में बुरी तरह रौंदा 

<p style=”text-align: justify;”><strong>PAK vs NZ 4th T20I Full Match Highlights:</strong> इन दिनों चारों तरफ आईपीएल 2024 का ज़ोर है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम घरेलू सरज़मीं पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. फैंस इस सीरीज़ को अनसोल्ड इलेवन बनाम बैन इलेवन का नाम भी दे रहे हैं. बहरहाल, सीरीज़ के चौथे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. इससे पहले तीसरे मैच में भी न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की थी. लगातार दूसरी जीत हासिल कर न्यूज़ीलैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरुवार (25 अप्रैल) को लाहौर में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रनों से शिकस्त दी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 178/8 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे टिम रॉबिन्सन ने 36 गेंदों में 51 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह हारी पाकिस्तान&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पहला विकेट कप्तान बाबर आज़म (05) के रूप में दूसरे ओवर में गंवा दिया. इसके बाद टीम को दूसरा झटका सैम अय्यूब के रूप में लगा, जो 5वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 (15 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. फिर टीम ने तीसरा विकेट उस्मान खान के रूप में खोया, जो छठे ओवर में 3 चौकों की मदद से 16 (11) रन स्कोर कर पवेलियन लौटे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद शादाब खान और फखर ज़मान ने कुछ देर पारी संभाली और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 33 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी 10वें ओवर में शादाब के विकेट से टूटी, जो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद और फखर ज़मान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 (41 गेंद) रनों की साझेदारी की और दोबारा टीम को जीत दिलाने की उम्मीद जगाई. लेकिन इस पनपती हुई साझेदारी का अंत 17वें ओवर में इफ्तिखार के विकेट से हुआ, जो 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 (20 गेंद) रन बनाकर आउट हुए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर 18वें ओवर में फखर ज़मान भी आउट हो गए. फखर ने 45 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर अब्बास अफरीदी (01) आउट हुए और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान ने आठवां विकेट उसामा मीर (05) के रूप में खोया. इस तरह पाकिस्तान 20 ओवर में 174 रन ही स्कोर कर सकी और घरेलू टीम ने 4 रनों से मैच गंवा दिया.&nbsp;<br />&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: आरसीबी की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल? जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में क्या हुआ धमाका ” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-points-table-orange-and-purple-cap-update-after-rcb-vs-srh-match-virat-kohli-bumrah-and-chahal-2674613″ target=”_blank” rel=”noopener”>IPL 2024: आरसीबी की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल? जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में क्या हुआ धमाका </a></strong></p>

Read More

IPL में ‘कुलचा’ दिखा रहे कमाल, ले चुके 25 विकेट, क्या टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका? 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kuldeep Yadav And Yuzvendra Chahal:</strong> आईपीएल 2024 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम है. आईपीएल की परफॉर्मेंस के आधार पर ही सिलेक्टर्स जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का चुनाव करेंगे. भारतीय खिलाड़ियों के पास टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने का आखिरी मौका आईपीएल ही है. ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन बहुत मायने रखेगा. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न धमाल मचा रहे ‘कुलचा’ यानी कुलदीप और चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा या नहीं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएल के इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव बेहद ही शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. दोनों ही भारतीय स्पिनर्स लगातार पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. चहल ने अब तक 8 मैचों में 20.38 की औसत से 13 और कुलदीप यादव ने 6 मैचों में 15.08 की औसत से 12 विकेट चटका लिए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों स्पिनर्स अब तक सीज़न में कुल 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में दोनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि इस बार ‘कुलचा’ की जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिख सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लंबे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर हैं चहल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि युजवेंद्र चहल लंबे वक़्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. चहल ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला अगस्त, 2023 में खेला था. ऐसे में चहल को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं, ये बड़ा सवाल बना हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुलदीप लगातार बन रहे हैं टीम इंडिया का हिस्सा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौजूदा वक़्त में कुलदीप यादव भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर के रूप में दिख रहे हैं. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दिए थे. भारतीय टीम ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी, जो टी20 फॉर्मेट में थी. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में भी कुलदीप यादव भारतीय टीम का हिस्सा थे. ऐसे में कुलदीप यादव का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना लगभत तय है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”PAK vs NZ: IPL में मशगूल रहे आप, न्यूज़ीलैंड ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, चौथे टी20 में बुरी तरह रौंदा ” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/pak-vs-nz-4th-t20i-full-match-highlights-new-zealand-defeat-pakistan-by-4-runs-at-lahore-2674624″ target=”_blank” rel=”noopener”>PAK vs NZ: IPL में मशगूल रहे आप, न्यूज़ीलैंड ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, चौथे टी20 में बुरी तरह रौंदा </a></strong></p>

Read More

Watch: विराट कोहली से आखिर मिल ही गया दूसरा बैट, रिंकू सिंह ‘मकसद’ में हुए कामयाब

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rinku Singh:</strong> आईपीएल में मैचों के अलावा भी कई दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसी तरह पिछले कुछ समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और विराट कोहली के बीच बल्ले के लेनदेन को लेकर भी खूब सुर्खियां बन रही हैं. अब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया है. जिसमें रिंकू सिंह अपने मकसद में कामयाब होते दिख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिंकू सिंह का मकसद कैसे हुआ कामयाब?</strong><br />कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह काफी खुश हैं. आखिरकार उन्हें वह बल्ला मिल गया है, जिसकी डिमांड वह काफी समय से कर रहे थे. दरअसल, 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हुए मैच के बाद से ही रिंकू लगातार भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से नया बल्ला मांग रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता में दोनों टीमों के आमने-सामने होने से पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. उसमें रिंकू को कोहली से नया बल्ला मांगते हुए देखा गया था. रिंकू ने बताया था कि पहले वाला बल्ला, जो उन्हें कोहली ने दिया था, स्पिनर के खिलाफ खेलते समय टूट गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मैच के बाद भी रिंकू को कोहली के पीछे जाते हुए देखा गया था. माना जा रहा था कि वह एक बार फिर कोहली से बल्ला लेने की कोशिश कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन लेफ्ट-हैंडर रिंकू की मुराद अब पूरी हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने बताय कि उन्हें विराट कोहली से नया बल्ला मिल गया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”in”>Mil gaya bat Rinku ko! Virat bhai Thank you 💜😅 <a href=”https://t.co/ul6vmIUH4r”>pic.twitter.com/ul6vmIUH4r</a></p>
&mdash; KolkataKnightRiders (@KKRiders) <a href=”https://twitter.com/KKRiders/status/1783486183680741490?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन</strong><br />भले ही रिंकू का यह सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनकी भूमिका को देखते हुए इसे समझा जा सकता है. टीम में उनकी फिनिशर की भूमिका है और जब टॉप-ऑर्डर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो, तो रिंकू को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएल 2024 में अब तक उन्होंने 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने केवल 107 रन ही बनाए हैं. अब तक इस बार उनका हाईएस्ट स्कोर 26 रन है. रिंकू ने अब तक 7 चौके और 6 छक्के मारे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-kkr-vs-rcb-rinku-singh-breaks-virat-kohli-gifted-bat-video-viral-2670702″>KKR vs RCB: रिंकू ने तोड़ा कोहली का बल्ला, फिर मांगा नया तो देखें कैसे किया रिएक्ट</a></strong></p>

Read More

RCB vs SRH: ‘हर मैच नहीं जी सकते…’, हार से बौखलाए हैदराबाद के कप्तान ने दिया अजीबो-गरीब बयान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pat Cummins Reaction:</strong> सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. बेंगलुरु ने हैदराबाद को उन्हीं के घर पर 35 रनों से हराया. आरसीबी के खिलाफ मिली इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह टी20 क्रिकेट है और आप हर मैच नहीं जीत सकते. यह सीज़न में हैदराबाद की तीसरी हार रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरसीबी के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “एक आदर्श रात नहीं. गेंद के साथ कुछ ओवर औसत रहे और दुर्भाग्य से अपनी पारी के दौरान कुछ विकेट गंवा दिए. हम पहले बल्लेबाज़ी करने वाले थे, ऐसा लग रहा था कि यह हमारे हक में काम कर रहा है. कुछ जीत से पहले हम सोच रहे थे कि हम पहले बॉलिंग करने वाली टीम हैं. हमारे हक में नहीं गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कमिंस ने आगे कहा, “मैं जीत के बाद बोलता हूं, डेनियल विटोरी हार के बाद बात करते हैं. लड़के अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, यह टी20 क्रिकेट है, आप हर मैच नहीं जीत सकते हैं. इस पर ज़्यादा ध्यान न दें.” हैदराबाद के कप्तान ने आगे बल्ले से साथ हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड पर कहा, “मुझे लगता है कि यह हमारा मज़बूत पक्ष है. यह हर मैच में काम नहीं करेगा. एक या दो मैच जहां शुरुआत में यह हमारे पक्ष में नहीं गया, फिर भी हमने अच्छा टोटल बनाया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा रहा मैच का हाल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 206 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. इस तरह हैदराबाद ने मुकाबले में 35 रनों से हार का सामना किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Watch: विराट कोहली से आखिर मिल ही गया दूसरा बैट, रिंकू सिंह ‘मकसद’ में हुए कामयाब” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/ipl-2024-kolkata-knight-riders-left-handed-batsman-rinku-singh-new-bat-video-viral-wish-fulfilled-virat-kohli-gave-him-a-new-bat-2674652″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: विराट कोहली से आखिर मिल ही गया दूसरा बैट, रिंकू सिंह ‘मकसद’ में हुए कामयाब</a></strong></p>

Read More

दिल्ली कैपिटल्स ने Mitchell Marsh के रिप्लेसमेंट का किया एलान, इस अफगान ऑलराउंडर पर खेला दांव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Who Is Mitchell Marsh Replacement Gulbadin Naib:</strong> पिछले दिनों ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा था. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श को चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा. बहरहाल, अब दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा. वहीं, मिचेल मार्श आईपीएल से बाहर होने के बाद इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली कैपिटल्स ने गुलबदीन नईब पर खेला दांव…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले रिकी पोंटिंग ने मिचेल मार्श की फिटनेस पर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था मुझे नहीं लगता कि अब इस सीजन मिचेल मार्श वापस लौटेंगे. जिसके बाद तकरीबन साफ हो गया कि आईपीएल 2024 सीजन में मिचेल मार्श नहीं दिखेंगे. बहरहाल, अब दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के गुलबदीन नईब को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि गुलबदीन नईब को दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं? साथ ही अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो फिर प्रदर्शन कैसा रहता है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसा रहा है गुलबदीन नईब का करियर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुलबदीन नईब के टी20 करियर पर नजर डालें तो अफगानिस्तान के लिए 64 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 8.2 की इकॉनमी और 31.27 की एवरेज से 26 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा गुलबदीन नईब ने बतौर बल्लेबाज 21.68 की एवरेज और 127.3 की स्ट्राइक रेट से 802 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में गुलबदीन नईब का सर्वाधिक स्कोर 57 रन है. बताते चलें कि गुलबदीन नईब अफगानिस्तान के 64 टी20 मैचों के अलावा 82 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/t20-world-cup-possible-wicketkeepers-rishabh-pant-sanju-samson-kl-rahul-ishan-kishan-dinesh-karthik-here-know-his-stats-in-ipl-2024-2674343″>टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 5 विकेटकीपर में टक्कर, जानें IPL 2024 में कैसा है किसका प्रदर्शन</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/most-runs-against-single-bowler-in-t20-match-rishabh-pant-mohit-sharma-dc-vs-gt-ipl-2024-latest-sports-news-2674210″>Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा</a><br /></strong></p>

Read More
Secured By miniOrange