PBKS vs KKR: ‘क्रिकेट बन रहा बेसबॉल…’, पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर सैम कर्रन ने दिया गज़ब बयान

​[[{“value”:”<p style=”text-align: justify;”><strong>Sam Curran Reaction:</strong> पंजाब किंग्स के लिए शुक्रवार (27 अप्रैल) का दिन बहुत खास रहा. आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टी20 इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261/6 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 18.4 ओवर में ही 262/2 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. अब इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम कर्रन ने बताया कि क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील होता जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते कुछ मैचों से सैम कर्रन नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के बाद सैम कर्रन ने कहा, “बहुत सुखदायक. बहुत ज़रूरी जीत. क्रिकेट बेसबॉल में तब्दील हो रहा है. हमारे पास कुछ मुश्किल हफ्ते थे. लेकिन हम वहां रुके रहे. जिस तरह लड़कों ने ट्रेनिंग की. आत्मविश्वास और कोच.” बता दें कि पंजाब और कोलकाता के मैच में 42 छक्के लगे. मानिए बल्लेबाज़ छक्का नहीं बल्कि बेसबॉल जैसे होम रन मार रहे थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब के कप्तान ने आगे कहा, “छोटा मैदान और ओस. रिव्यू जो आपको एक गेंद ज़्यादा दे सकते हैं. हम वहां रुके रहे और गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की. जॉनी के लिए खुशी है. क्या शानदार पारी. शशांक हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे, आशुतोष भी. सभी पर गर्व है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261/6 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा नरेन एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ में दिखाई दिए थे. सॉल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली, जबकि नरेन ने 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई. प्रभसिमरन ने 20 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ ओपनिंग का दारोमदार संभालते हुए जानी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली. बाकी का बचा हुआ काम शशांक सिंह ने किया. नंबर चार पर उतरे शशांक ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68* रन बनाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”261 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गई कोलकाता, जानें KKR की हार के 3 बड़े कारण ” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/how-kkr-lost-against-pbks-after-making-261-runs-in-batting-first-know-three-big-reasons-of-defeat-ipl-2024-2675477″ target=”_blank” rel=”noopener”>261 रन बनाने के बाद भी कैसे हार गई कोलकाता, जानें KKR की हार के 3 बड़े कारण </a></strong></p>”}]]  

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange