PAK vs NZ: IPL में मशगूल रहे आप, न्यूज़ीलैंड ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, चौथे टी20 में बुरी तरह रौंदा 

​[[{“value”:”<p style=”text-align: justify;”><strong>PAK vs NZ 4th T20I Full Match Highlights:</strong> इन दिनों चारों तरफ आईपीएल 2024 का ज़ोर है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम घरेलू सरज़मीं पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. फैंस इस सीरीज़ को अनसोल्ड इलेवन बनाम बैन इलेवन का नाम भी दे रहे हैं. बहरहाल, सीरीज़ के चौथे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. इससे पहले तीसरे मैच में भी न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की थी. लगातार दूसरी जीत हासिल कर न्यूज़ीलैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरुवार (25 अप्रैल) को लाहौर में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रनों से शिकस्त दी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 178/8 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे टिम रॉबिन्सन ने 36 गेंदों में 51 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह हारी पाकिस्तान&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पहला विकेट कप्तान बाबर आज़म (05) के रूप में दूसरे ओवर में गंवा दिया. इसके बाद टीम को दूसरा झटका सैम अय्यूब के रूप में लगा, जो 5वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 (15 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. फिर टीम ने तीसरा विकेट उस्मान खान के रूप में खोया, जो छठे ओवर में 3 चौकों की मदद से 16 (11) रन स्कोर कर पवेलियन लौटे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद शादाब खान और फखर ज़मान ने कुछ देर पारी संभाली और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 33 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी 10वें ओवर में शादाब के विकेट से टूटी, जो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद और फखर ज़मान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 (41 गेंद) रनों की साझेदारी की और दोबारा टीम को जीत दिलाने की उम्मीद जगाई. लेकिन इस पनपती हुई साझेदारी का अंत 17वें ओवर में इफ्तिखार के विकेट से हुआ, जो 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 (20 गेंद) रन बनाकर आउट हुए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर 18वें ओवर में फखर ज़मान भी आउट हो गए. फखर ने 45 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर अब्बास अफरीदी (01) आउट हुए और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान ने आठवां विकेट उसामा मीर (05) के रूप में खोया. इस तरह पाकिस्तान 20 ओवर में 174 रन ही स्कोर कर सकी और घरेलू टीम ने 4 रनों से मैच गंवा दिया.&nbsp;<br />&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: आरसीबी की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल? जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में क्या हुआ धमाका ” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2024-points-table-orange-and-purple-cap-update-after-rcb-vs-srh-match-virat-kohli-bumrah-and-chahal-2674613″ target=”_blank” rel=”noopener”>IPL 2024: आरसीबी की जीत से बदल गया पॉइंट्स टेबल? जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में क्या हुआ धमाका </a></strong></p>”}]]  

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange