DC vs SRH: हेड का तूफान, लेकिन रैना का रिकॉर्ड अब भी सुरक्षित; 10 साल पहले पावरप्ले में आया था भूचाल

​[[{“value”:”<p style=”text-align: justify;”><strong>DC vs SRH:</strong> दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. इस मैच में हैदराबाद की पारी में ट्रेविस हेड के तूफान ने सबका ध्यान खींचा. पावरप्ले में हेड ने व्यक्तिगत तौर पर 26 गेंद में 84 रन बना डाले थे, लेकिन वो अब भी सुरेश रैना का रिकॉर्ड ध्वस्त नहीं कर पाए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में हालांकि SRH ने पावरप्ले में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. SRH ने पहले 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड KKR के नाम था, जिन्होंने 2017 में RCB के खिलाफ मैच में पावरप्ले ओवरों के अंदर 105 रन बना डाले थे. खैर आइए जानते हैं कि हेड, सुरेश रैना के किस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं.</p>
<h4 style=”text-align: justify;”>सुरेश रैंस के आगे फेल ट्रेविस हेड की तूफानी पारी</h4>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड ने पावरप्ले ओवरों के अंदर 26 गेंद में 84 रन बनाए. मगर आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 मैच में सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए पावरप्ले के अंदर 25 गेंद में 87 रन ठोक डाले थे. उस मैच में रैना की पारी 87 रन पर ही समाप्त हो गई थी, क्योंकि 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. हेड ने दिल्ली के खिलाफ 84 रन की पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरी ओर रैना ने 2014 में खेले गए मैच में अपनी धुआंधार पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Suresh Raina still holds the highest individual score in the Powerplay in IPL history. <br /><br />- The Mr IPL. 💪 <a href=”https://t.co/nMeeocQ99U”>pic.twitter.com/nMeeocQ99U</a></p>
&mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) <a href=”https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1781700408085467458?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी मैच में आईपीएल के इतिहास में SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. आईपीएल 2024 में ही ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं. दूसरी ओर सुरेश रैना की बात करें तो वो आज तक CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं. उन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ उसी मैच में 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”SRH ने फिर तोड़ा RCB का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम” href=”https://www.abplive.com/sports/cricket/sunrisers-hyderabad-became-1st-ipl-team-to-make-250-runs-or-above-three-times-srh-vs-dc-2670489″ target=”_self”>SRH ने फिर तोड़ा RCB का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम</a></strong></p>”}]]  

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange