CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

CUET UG 2024 Exam Pattern: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रोसेस फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी. जो कि मार्च के तीसरे हफ्ते में समाप्त हो जाएगी. इस एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाता है. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का दाखिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राज्य विश्वविद्यालय और कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मिलता है. जानते हैं क्या इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न…

सीयूईटी यूजी एग्जाम का सिलेबस 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस पर आधारित होता है. सीयूईटी यूजी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. हर सही जवाब के लिए 5 नंबर दिए जाते हैं जबकि प्रत्येक गलत जवान के लिए 1 अंक काटे जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम पैटर्न व सिलेबस पिछली बार की ही तरह होगी व अभी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में 200 सवाल पूछे जाएंगे. जिनमें से 180 सवाल का जवाब उम्मीदवारों को देना होगा. वहीं, हर सही जवाब के लिए 5 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा. सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 की परीक्षा तारीखें 15 मई से 31 मई 2024 तक निर्धारित की गई हैं. वहीं, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ये हैं चार सेक्शन 

  • सेक्शन IA: 13 लैंग्वेज
  • सेक्शन IB: 20 लैंग्वेज
  • सेक्शन II: 27 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स
  • सेक्शन III: जनरल टेस्ट

ये हैं 13 भाषाएं

तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी,  हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू.

तैयारी के लिए कुछ टिप्स

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से लेकर 31 मई 2024 के बीच होगी. उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी को अलग-अलग चरणों में बांट लें. पहले चरण में उम्मीदवार बोर्ड एग्जाम पर रखें. बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवार उन टॉपिकों पर ध्यान दें जो केवल CUET एग्जाम में पूछे जाते हैं. बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सिलेबस का समय-समय पर रिवीजन भी करते रहें.

यह भी पढ़ें- Jobs 2024: इस राज्य में 6 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange