UP पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम के लिए अंत समय में ऐसे करें तैयारी, 17 फरवरी से हैं एग्जाम, नोट कर लें काम के टिप्स

UP Police Constable Exam 2024 Preparation Tips: यूपी पुलिस प्रमोशन एंड रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ समय पहले पुलिस कॉन्सटेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इनके लिए आवेदन हो चुके हैं और अब सेलेक्शन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. जैसा कि आप देख सकते हैं एग्जाम शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. जानते हैं इस समय में कैसे तैयारी करें तो एग्जाम क्लियर करने के चांस बढ़ें.

ऐसे करें तैयारी

  • यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये वक्त कीमती है. इस समय में कुछ भी नया या जो नहीं आता है, उसे शुरू न करें.
  • बचे हुए दिनों के लिए प्लान या टाइम-टेबल तैयार कर लें और आगे की तैयारी उसी हिसाब से करें. इस प्रकार आपका समय नहीं बर्बाद होगा.
  • इस समय अच्छा स्कोर करने का एक ही तरीका है कि जमकर प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करें. जितने अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दे सकते हैं, दें.
  • इससे आपकी प्रैक्टिस भी होगी और आप कहां गलती कर रहे हैं, ये भी पता चलेगा. इससे आप टाइम मैनेजमेंट भी सीखेंगे.
  • समय के अंदर पेपर पूरा करना भी जरूरी है. इसलिए इस बात की प्रैक्टिस करें ताकि पेपर छूटे न.
  • मॉक टेस्ट केवल दे नहीं बल्कि उन्हें चेक भी करें. कहां गलती कर रहे हैं, ये देखें और समय रहते उसे दूर करें.
  • आखिर समय के लिए कुछ न छोड़ें और पेपर से एक-दो दिन पहले ही तैयारी खत्म कर दें. इस समय रिलैक्स रहें और फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर फोकस करें.
  • वॉक करें, मेडिटेशन करें और तैयारियों को लेकर अपनी तुलना किसी से न करें. मित्रों से मिलें पर पढ़ाई की चर्चा न करें. इससे कांफिडेंस में कमी आ सकती है.
  • एग्जाम के पहले सेंटर आदि पता कर लें, एडमिट कार्ड सामने रख लें, सारा ले जाने वाला सामान इकट्ठा कर लें ताकि अंत वाले दिन भड़भड़ न हो.
  • रिलैक्स करें और तनाव न लें. तनाव लेने से कई बार परेशानी बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें: जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, लास्ट डेट पास है 

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange