UPPSC ने जारी किया सिविल जज भर्ती का एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

UPPSC Civil Judge Admit Card 2023 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2022 उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल जज (प्राथमिक) परीक्षा के लिए साक्षात्कार कॉल जारी किए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे इंटरनेट के माध्यम से साक्षात्कार नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार प्रवेश पत्र यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर पोस्ट कर दिया गया है.

साक्षात्कार सूचना की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के साक्षात्कार कार्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी. साक्षात्कार 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 और 28 अगस्त 2023 को दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे. पहले दौर का इंटरव्यू सुबह 10:30 बजे और दूसरे दौर का इंटरव्यू दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अधिसूचना पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

UPPSC Civil Judge Admit Card 2023: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • स्टेप 4: उम्मीदवार पेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें.
  • स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी का इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • स्टेप 6: उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड का एक प्रिंट निकाल लें.

इस डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यह भी पढ़ें- Independence Day 2023 Speech: इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इनमें से किसी भी विषय पर आप दे सकते हैं भाषण

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange