GT vs KKR: हेड-टू-हेड, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानिए गुजरात-कोलकाता मैच की सारी डिटेल्स

GT vs KKR Match Preview: IPL में आज (9 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच बेहद आसानी से जीता है, ऐसे में आज का मुकाबला दिलचस्प रहने के आसार हैं.

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की है. वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे मैच को कोलकाता ने बड़े अंतर से जीता था. कोलकाता के लिए इस मैच में एक और अच्छी बात यह भी होगी कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. वह टीम से जुड़ चुके हैं.

पिच रिपोर्ट: अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी. यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी. पिच पर हल्का उछाल रहेगा, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंच सकता है. यहां की बाउंड्रीज भी बड़ी हैं, ऐसे में यहां छक्के जमाना आसान नहीं होगा. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहता है. चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट यहां ज्यादा है. यहां हुए पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था. आज होने वाले मैच में भी कुछ इसी तरह का ट्रेंड दिख सकता है.

संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर

गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर

कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्युसन

किसका पलड़ा है भारी?
गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. यह टीम पिछले IPL सीजन की विजेता है और इस बार भी वह चैंपियन की तरह ही खेल रही है. टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. सभी खिलाड़ी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं. उधर, कोलकाता की टीम में भरोसेमंद बल्लेबाजों की कमी है. इक्का-दुक्का बल्लेबाज ही रन बटोर पा रहे हैं. KKR के तेज गेंदबाज भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस टीम का स्पिन डिपार्टमेंट बेहद मजबूत है.

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक केवल एक मुकाबला खेला गया है. पिछले सीजन में हुए इस मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया था.

कब और कहां देखें मैच?
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला आज (9 अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें…

बेहद क्यूट है मिचेल मार्श की होने वाली वाइफ

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange