कर्ली हेयर को मैनेज करने में आती हैं दिक्कत? इन टिप्स की मदद से दूर करें अपनी उलझन

Tips To Manage Curly Hair: घुंघराले बाल होना आपके लिए वरदान और अभिशाप दोनों ही हो सकता है. क्योंकि एक तरफ यह जहां आपको आकर्षित दिखाते हैं. भीड़ से अलग दिखाते हैं. वहीं दूसरी तरफ इसे मैनेज करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि हम आपको कुछ सही टिप्स और ट्रिक्स से बता रहे हैं…

Read More

World Hypertension Day 2023: हाई बीपी से आपके दिल और किडनी को भी है बड़ा खतरा, जानिए टेंशन से क्या-क्या होता है?

Effects Of High BP On Heart And Kidney: दुनियाभर में हहर साल 17 मई को ही वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे इसलिए मनाया जाता है ताकि लोग बीपी बढ़ने से होने से वाले खतरों कोसमझ सकें. ज्यादा बीपी एक तरह से शरीर में साइलेंट किलर की तरह काम करता है. ये एक ऐसी मेडिकल कंडिशन है जिसमें…

Read More

क्या सही में सब्जी में ऊपर से नमक डालना है खतरनाक? क्या है इसके पीछे का लॉजिक?

बिना नमक का कोई भी खाना बेस्वाद होता है. इसलिए खाने में एक सही मात्रा में नमक होना ही चाहिए. नमक में सोडियम, आयोडिन, पोटैशियम और कैल्शियम होता है. यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्जी में ऊपर से नमक डालकर…

Read More

नींबू निचोड़कर कचरे में न फेंके छिलका, ग्लोइंग स्किन और वेट लॉस्ट से लेकर इसकी मदद से मोती की तरह चमकेंगे आपके दांत

Lemon Peel Benefits: नींबू (lemon)ऐसा फल कहा जाता है जो हर मौसम में फायदा करता है. खासकर गर्मियों (Summer) में नींबू बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है और इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी शरीर को अंदर से भी मजबूत करता है ताकि शरीर बाहरी बीमारियों…

Read More

Dasun Shanaka IPL Debut: दसुन शनाका ने किया आईपीएल में डेब्यू, जानिए अब तक कैसा रहा उनका टी20 रिकॉर्ड

GT vs SRH, Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान दसुन शनाका को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. गुजरात ने शनाका को टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह पर शामिल किया है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय बताया कि शंकर नेट्स में अभ्यास के समय चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
दसुन शनाका को गुजरात टाइटंस ने इस सीजन केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था. विलियमसन सीजन के पहले मुकाबले में खेलते हुए फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे. दसुन शनाका को इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया था.
शनाका ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के लिए 88 टी20 मुकाबले खेले हैं और बल्ले से 20.78 के औसत से 1351 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. शनाका ने गेंदबाजी में 21.52 के औसत से 25 विकेट भी हासिल किए हैं. अभी तक शनाका ने अपने टी20 करियर में कुल 183 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 27.79 के औसत से 3724 रन बनाए हैं जबकि गेंद से 27.30 के औसत से 59 विकेट हासिल किए हैं.
गुजरात की टीम 1 मुकाबला जीतते ही प्लेऑफ में कर लेगी अपनी जगह पक्की
गतविजेता गुजरात टाइटंस का इस सीजन भी अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अभी तक 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करने के बाद 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है. गुजरात अब अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों में से एक में भी जीत दर्ज करने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी.
 
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: वरुण चक्रवर्ती को लेकर छलका स्टीफन फ्लेमिंग का दर्द, बोले नेट्स में काफी परेशान किया; टीम में न होना अफसोसजनक

Read More

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले सनवीर सिंह कौन हैं? जानिए उनके बारे में सबकुछ

Sanvir Singh Profile: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती है. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में सनवीर सिंह को मौका मिला है, लेकिन क्या आप सनवीर सिंह के बारे में जानते हैं? सनवीर सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1996 को लुधियाना पंजाब में हुआ. सनवीर सिंह बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले सनवीर सिंह कौन हैं?
सनवीर सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के अलावा पंजाब अंडर-19, पंजाब अंडर-16, पंजाब अंडर-22 के लिए खेल चुके हैं. वहीं, अब इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. सनवीर सिंह आईपीएल में एडन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. अब तक सनवीर सिंह 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. सनवीर सिंह ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 514 रन बनाए हैं. जबकि इस खिलाड़ी का एवरेज 20.56 है. इसके अलावा सर्वाधिक स्कोर 110 रन है. सनवीर सिंह ने 25 लिस्ट-ए मैचों में 41.53 की एवरेज से 623 रन बनाए हैं.
अब तक ऐसा रहा सनवीर सिंह का प्रदर्शन
इसके अलावा सनवीर सिंह ने 15 टी20 मैचों में 50.33 की एवरेज से 151 रन बनाए हैं. सनवीर सिंह के गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 19 विकेट झटके हैं. जबकि 25 लिस्ट-ए मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, सनवीर सिंह ने 15 टी20 मैचों में 3 खिलाड़ियों को आउट किया है. फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 मैचों में सनवीर सिंह का बेस्ट बॉलिंग फिगर क्रमशः 28 रन देकर 3 विकेट, 32 रन देकर 3 विकेट और 17 रन देकर 2 विकेट रहा है.
ये भी पढ़ें-
फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी का हेलमेट पहनना अनिवार्य! WTC फाइनल से पहले ICC ने क्रिकेट नियमों में किए तीन बड़े बदलाव
IPL 2023: क्यों आज दूसरे कलर की जर्सी पहने हैं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी? वजह जान खुश हो जाएंगे आप

Read More

Gill First IPL Century: शुभमन गिल ने लगाया IPL का अपना पहला शतक, हैदराबाद के खिलाफ किया कमाल

Indian Premier League 2023: शुभमन गिल का आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में गिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाने में कामयाबी हासिल की. गिल का इस मुकाबले से पहले आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 96 रन था. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गिल ने अपना शतक 56 गेंदों में पूरा किया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद गुजरात की टीम ने अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में गंवा दिया. शुभमन गिल ने यहां से साई सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने का काम किया.
गिल ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा किया था. इसके बाद गिल ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए 56 गेंदों में आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया. गिल इस मुकाबले में 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के के मदद से 101 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.

That HUNDRED feeling 🤗Follow the match ▶️ https://t.co/GH3aM3hyup #TATAIPL | #GTvSRH | @ShubmanGill pic.twitter.com/C9UyUBvHd1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023

गुजरात की तरफ से सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस की टीम से आईपीएल में अब पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल के नाम पर दर्ज हो गया है. इससे पहले आईपीएल में गुजरात के लिए सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड गिल के नाम ही दर्ज था, जो उन्होंने साल 2022 में खेले गए सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बनाया था. गिल ने अभी तक इस सीजन 13 पारियों में 48 के औसत से 576 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतकीय पारी के साथ 4 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.
 
यह भी पढ़ें…
फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी का हेलमेट पहनना अनिवार्य! WTC फाइनल से पहले ICC ने क्रिकेट नियमों में किए तीन बड़े बदलाव

Read More

IPL 2023: गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भुवनेश्वर ने खोला पंजा

SRH vs GT Inning Highlights: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला है. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अलावा गुजरात टाइटंस के बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके. ओपनर ऋद्धिमान साहा बिना कोई रन बनाए चलते बने. जबकि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 8 रनों का योगदान दिया. वहीं, डेविड मिलर 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर टी. नटराजन का शिकार बने. राहुल तेवतिया 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर फजलहक फारूकी की गेंद पर आउट हुए.
आखिरी ओवर में लड़खड़ाई गुजरात टाइटंस की पारी
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार लेगी, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. दरअसल, गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 156 रन था, लेकिन आखिरी 5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. खासकर, भुवनेश्वर कुमार ने गजब की गेंदबाजी की. नतीजतन, गुजरात टाइटंस का स्कोर 188 रनों पर रूक गया. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
डेथ ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की शानदार वापसी
भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के 4 खिलाड़ी पवैलियन लौटे, जिसमें एक रन आउट शामिल है. गुजरात टाइटंस की उम्मीदें आखिरी ओवर में शुभमन गिल पर टिकी थी, लेकिन शुभमन गिल शतक बनाकर चलते बने. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वहीं, गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे.
ऐसा रहा सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का हाल
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन, फजलहक फारूकी और टी. नटराजन को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एडन मार्करम की टीम लक्ष्य तक पहुंच पाती है या नहीं… गुजरात टाइटंस मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: क्यों आज दूसरे कलर की जर्सी पहने हैं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी? वजह जान खुश हो जाएंगे आप
IPL: धोनी-कोहली और सचिन से लेकर मैक्ग्रा-पोंटिंग तक, जानिए पहले सीजन में किसे मिली थी कितनी रकम

Read More

IPL 2023: 16.25 करोड़ का यह खिलाड़ी बीच सीज़न छोड़ेगा CSK का साथ! इस दिन लौटेगा अपने देश

Indian Premier League 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी लीग मुकाबले के बाद एक बड़ा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगेगा. सीएसके को प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. बेन स्टोक्स को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच और एशेज सीरीज के तैयारी के लिए वापस स्वदेश लौटना है.
बेन स्टोक्स ने इस सीजन सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बेन स्टोक्स सीएसके और दिल्ली के बीच 20 मई को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद वापस इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे. चेन्नई यदि प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करती है तो टीम के पास बेन स्टोक्स चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
आईपीएल में खेलने आने पहले भी बेन स्टोक्स ने एशेज की तैयारी को लेकर आईपीएल से जल्द वापसी पर बयान दिया था. इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से खेलना है. इस मुकाबले को इंग्लैंड की एशेज से पहले तैयारियों के नजरिए से भी देखा जा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन दोनों ही सीरीज के लिए जल्द ही टीम का एलान कर सकती है.
बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में सीएसके ने किया था अपनी टीम में शामिल
चेन्नई ने इस सीजन के लिए हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. स्टोक्स को जिन 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला उसमें उन्होंने बल्ले से 7 और 8 रन बनाए थे. इसके अलावा एकमात्र ओवर में उन्होंने 18 रन खर्च किए थे. बेन स्टोक्स 2 मुकाबलों के बाद घुटने में तकलीफ के वजह से प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे. हालांकि पूरी तरह से फिट होने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया
 
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: वरुण चक्रवर्ती को लेकर छलका स्टीफन फ्लेमिंग का दर्द, बोले नेट्स में काफी परेशान किया; टीम में न होना अफसोसजनक

Read More

रिजेक्शन का दर्द झेल चुके हैं Angad Bedi, अब किया है इंडस्ट्री की असलियत का खुलासा

Angad Bedi Rejection Pain: अंगद बेदी मॉडलिंग (Modelling) और एक्टिंग (Acting) की दुनिया का एक बहुत ही मशहूर नाम है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) में आए दिन अंगद बेदी (Angad Bedi) सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच अंगद बेदी ने कई बार रिजेक्ट (Reject) होने के दर्द को शेयर किया है. आइए जानते हैं कि एक्टर (Actor) ने इस बारे में क्या कहा है?
इस मूवी में आने वाले हैं नजर
कई बार रिजेक्शन का सामना करने वाले अंगद बेदी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल टीवी की दुनिया में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचान बनाने वाले अंगद बेदी आने वाली मूवी ‘घूमर’ में काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इस मूवी में सेलेक्ट होने के बाद ही एक्टर ने रिजेक्शन के दर्द को शेयर किया, और इसके साथ ये भी बताया कि कैसे इस चीज से निपटा जा सकता है.
इस चीजों के साथ रिजेक्शन का सामना
कई बार रिजेक्ट होने वाले अंगद बेदी ने बताया कि सब्र वो चीज है जो आपको आगे बढ़ने में पूरी हेल्प करती है. एक्टर ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में पेशेन्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. कई बार मुझे मूवीज से बाहर किया गया है. किसी के लिए भी ये चीज शॉक हो सकती है, लेकिन इसे ही आपको सीख के तौर पर देखना है. इसके साथ पूरी ताकत से रिजेक्शन को फेस करना चाहिए. किसी भी मूवी में शामिल होने के बाद उससे बाहर होना बहुत ही दर्द देता है. हालांकि मैं कह सकता हूं कि आपकी किस्मत ने आपके लिए कुछ और ही प्लान किया है, जिसका वेट करना चाहिए.’
अपनी बात को जारी रखते हुए अंगद बेदी ने आगे कहा कि, ‘यह बहुत नेचुरल है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है. यही बिजनेस है. आपको इसे अच्छी तरह से सीखना होगा. अब मुझे बस इतना पता है कि मेरे रास्ते में जो भी काम आता है, मुझे उस पर भरोसा करना है, उसमें अपना दिल और रूह लगाकर किरदार में जान फूंक देनी है.’
अभिषेक बच्चन के साथ करेंगे काम
आपको बता दें कि अंगद बेदी (Angad Bedi) अपनी आने वाली मूवी ‘घूमर (Ghoomar)’ में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इसके अलावा अंगद स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी ‘लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)’ की दूसरे पार्ट में भी दिखाई देंगे.
ओटीटी पर मौजूद इस मूवी में परिणीति ने इस एक्टर पर तान दी थी पिस्तौल, जानें कौन है वो कलाकार

Read More

​DBSE Result 2023: दिल्ली बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह करें चेक

​DBSE 10th 12th Result 2023 Declared: दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) ने आज 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट education.delhi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों एग्जाम खत्म होने ही नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो आज समाप्त हो गया है. इसके अलावा विद्यार्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं के द्वितीय सत्रांत (सेमेस्टर) मूल्यांकन परीक्षा 10 मार्च से 29 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं द्वितीय सत्र (सेमेस्टर) की परीक्षाएं 10 मार्च से 27 मार्च 2023 के मध्य आयोजित की गई थीं.
इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 1,594 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 1,582 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं क्लास में कुल 672 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. जिनमें से 667 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. क्लास 10वीं में कुल आठ छात्र और कक्षा 12वीं में पांच छात्र परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं.

DBSE grade 10 and grade 12 results are declared. Visit: https://t.co/Pc7JsUtDOY or https://t.co/Lwoi324nmTResults 1/2: pic.twitter.com/2KRQgL9hzK
— Delhi Board of School Education(DBSE) (@dbse_delhi) May 15, 2023

DBSE grade 10 and grade 12 results are declared. Visit: https://t.co/Pc7JsUtDOY or https://t.co/Lwoi324nmTResults 2/2: pic.twitter.com/ps23xlVmeb
— Delhi Board of School Education(DBSE) (@dbse_delhi) May 15, 2023

इस तरह चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट dbse.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर DBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर छात्र अपने जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

यह भी पढ़ें- ​HBSE 12th Result 2023 OUT: हरियाणा बोर्ड​ ​ने जारी किए 12वीं ​क्लास ​के नतीजे, 81.65% स्टूडेंट पास

Read More

Adani-SEBI Issue: अडानी समूह के खिलाफ सेबी के जांच से इंकार करने के बाद सरकार ने कहा, संसद में दिए जवाब पर हैं कायम

Adani Supreme Court Hearing: शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वो अडानी समूह के खिलाफ 2016 से कोई जांच नहीं कर रही है. सेबी ने जांच करने की बात को तथ्यात्मक रूप से बेबुनियाद करार दिया है. लेकिन इस मामले में वित्त मंत्रालय का कुछ और ही कहना है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस मामले में कहा है कि केंद्र सरकार ने 19 जुलाई 2021 को लोकसभा में जो जवाब दिया था वो उसपर अभी भी कायम है.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये जवाब सभी सम्बंधित विभागों से मिले इनपुट के बाद दिया गया था. वित्त मंत्रालय ने कांग्रेस के महासचिव और कम्यूनिकेशन विभाग के प्रमुख जयराम रमेश के ट्वीट के जवाब में ये बातें कही है. 

The Government stands by its reply in Lok Sabha on 19th July 2021 to Q. No. 72, which was based on due diligence and inputs from all concerned agencies. https://t.co/JGZHXT6kqM
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 15, 2023

दरअसल जैसे ही सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि वो अडानी समूह के खिलाफ 2016 से कोई जांच नहीं कर रही है. इसके बाद कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने 19 जुलाई 2021 को लोकसभा में कहा था कि सेबी अडानी समूह के खिलाफ जांच कर रही है. लेकिन अब सेबी कह रही कि वो अडानी समूह के खिलाफ कोई जांच नहीं कर रही. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या ज्यादा खराब बात है, संसद को गुमराह करना या फिर उस वक्त सोए रहना जब लाखों निवेशकों के साथ ठगी की गई? क्या ऊपर से कोई रोक रहा था? ’जयराम रमेश ने वित्त राज्यमंत्री द्वारा संसद में दिए गए लिखित जवाब को भी अपने ट्वीट में अटैच किया है जो वित्त राज्यमंत्री ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के प्रश्न के जवाब में दिया था.

The Minister of State for Finance, Pankaj Chaudhary, told the Lok Sabha on 19th July 2021 that SEBI was investigating the Adani Group.Now SEBI tells the Supreme Court that they have not been investigating any of the serious allegations against Adani!Which is worse—misleading… pic.twitter.com/GWCcB9VkSO
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 15, 2023

सेबी ने अपने हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसके पहले हलफनामे में  जांच की जो बात की गई है वो 51 भारतीय फर्मों द्वारा ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (जीडीआर) जारी करने से संबंधित है और अडानी समूह की कोई भी लिस्टेड कंपनी उनमें से नहीं थी. 12 मई को सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने अडानी समूह के खिलाफ जांच के लिए सेबी को और समय देने का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि सेबी 2016 से  ही समूह के खिलाफ जांच कर रही है. जिसके बाद सेबी ने कोर्ट में सोमवार को हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताया कि वो कोई जांच नहीं कर रही है. . 
लेकिन वित्त मंत्रालय के इस रूख से सेबी की मुश्किलें बढ़ सकती है जो पहले से ही निशाने पर है. सुप्रीम कोर्ट में अडानी मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.
ये भी पढ़ें 
Airfare Shoots Up: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने पर कटेगी जेब, टूरिस्ट स्पॉट्स के हवाई किराये में जबरदस्त उछाल!

Read More

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी करेंगे आंदोलन, 21 मई को निकालेंगे मशाल जुलूस

Old Pension Scheme Update:  पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने की मांग को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कर्मचारी संगठन अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. इसके तहत आगामी 21 मई को सभी जिला मुख्‍यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा और मंगलवार से राज्‍य में ‘पेंशन रथ यात्रा’ शुरू की जाएगी जो राज्‍य के हर जिले में जाएगी. 
इस मुहिम की अगुवाई कर रहे संगठन ‘पुरानी पेंशन बहाली मंच’ की स्‍टीयरिंग कमेटी के सदस्‍य हरिकिशोर तिवारी ने भाषा को बताया कि उत्‍तर प्रदेश समेत पूरे देश में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था की बहाली को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्ोंने कहा कि राज्‍य में मंगलवार से ‘पेंशन रथ यात्रा’ निकाली जाएगी और पहले चरण में यह यात्रा कानपुर से शुरू होकर बुंदेलखण्‍ड और पूर्वांचल तक जाएगी और वहां से लखनऊ आयेगी. दूसरे चरण की रथयात्रा पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और रुहेलखंड से होकर गुजरेगी. 
उन्‍होंने बताया कि आगामी 21 मई को विभिन्‍न केन्‍द्रीय और प्रांतीय कर्मचारी संगठन प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालयों पर मशाल जुलूस निकालेंगे. उसके बाद 21 जून को लखनऊ में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.  तिवारी ने बताया कि संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान संसद भवन के घेराव का भी कार्यक्रम प्रस्‍तावित है।
उन्होंने बताया कि राजस्‍थान, पंजाब, छत्‍तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था को बहाल किया जा चुका है. सरकार अगर वाकई कर्मचारियों की हितैषी है तो इसे पूरे देश में लागू करवाये. गौरतलब है कि वर्ष 2004 में केन्‍द्र की तत्‍कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था खत्‍म कर दी थी. इसके तहत अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया गया था. 
आपको बता दें केंद्र सरकार ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है जो नेशनल पेंशन स्कीम का अध्ययन कर रही है. जो इस पेंशन स्कीम में सुधार को लेकर अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी. 
ये भी पढ़ें 
Airfare Shoots Up: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने पर कटेगी जेब, टूरिस्ट स्पॉट्स के हवाई किराये में जबरदस्त उछाल!
 

Read More

90 फीसदी लोग गलत तरीके से बना रहे हैं बूंदी का रायता, आज सीखिए सही तरीका

Boondi Ka Raita Recipe: भले ही आप ढेर सारे पकवान तैयार कर लें लेकिन अगर उनके साथ रायता मिसिंग है तो खाने का मजा अधूरा रह जाता है. हो भी क्यों ना खाने के स्वाद में चार चांद लगाने का काम रायते का ही तो होता है. लंच हो या डिनर या फिर पार्टी ज्यादातर लोग…

Read More

Aromatherapy क्या है…जानें आपकी नींद और खूशबू का क्या है रिलेशन, क्यों सुगंध आते ही आ जाती है प्यारी सी नींद

Aromatherapy : रोजाना की बिजी लाइफ के बीच बैलेंस बनाना काफी मुश्किल सा होता जा रहा है. व्यस्त दिनचर्या, वर्क प्रेशर और कई दूसरी वजहों से आजकल रात में नींद की समस्याएं होने लगती हैं. कई लोग इस समस्या से परेशान हैं. अच्छी नींद के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. नींद की क्वालिटी बढ़ाने के…

Read More
Secured By miniOrange