Punjab Board 12th Result 2024: खत्म होने वाला है इंतजार, इस तारीख के पहले जारी हो जाएंगे नतीजे

<p style=”text-align: justify;”><strong>PSEB Punjab Board 12th Result 2024 Update:</strong> पंजाब बोर्ड बारहवीं के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की पंजाब बोर्ड की इंटर की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हम आगे साझा कर रहे हैं. ताजा समाचार के मुताबिक पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 30 अप्रैल तक 12वीं का रिजल्ट रिलीज कर देगा. इस लिहाज से केवल दो दिन का समय बचा है और इसके अंदर ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>इस वेबसाइट पर रखें नजर</h3>
<p style=”text-align: justify;”>नतीजों से संबंधित कोई भी अपडेट पाने के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ऐसा करने के लिए पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है &ndash; <strong>pseb.ac.in</strong>. वेबसाइट के अलावा नतीजे ऑफलाइन भी चेक किए जा सकते हैं.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम</h3>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पंजाब बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई थी. एग्जाम राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार करीब 3 लाख स्टूडेंट्स को पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट</h3>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.</li>
<li>यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा (ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे). इस पर क्लिक करें.</li>
<li>ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.</li>
<li>अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर कर दें.</li>
<li>इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.</li>
<li>यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. इसकी हार्डकॉपी आपके काम आएगी.</li>
</ul>
<h3 style=”text-align: justify;”>ऑफलाइन ऐसे देख सकते हैं परिणाम</h3>
<ul>
<li style=”text-align: justify;”>ऑफलाइन या एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं और कंपोज मैसेज खोलें.</li>
<li style=”text-align: justify;”>यहां टाइप करें PB12 अपना रोल नंबर और भेज दें &ndash; 56767650 पर.</li>
<li style=”text-align: justify;”>इतना करते ही कुछ देर बाद आपको फोन पर मैसेज मिल जाएगा कि रिजल्ट कैसा रहा. यहां से इसे चेक कर सकते हैं.&nbsp;</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फटाफट कर दें अप्लाई&nbsp;” href=”https://www.abplive.com/education/jee-advanced-2024-registration-begins-today-link-active-jeeadv-ac-in-2675564″ target=”_blank” rel=”noopener”>जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फटाफट कर दें अप्लाई&nbsp;</a></strong></p>

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange