UP Board Results 2023: पैसे के बदले अंक बढ़वाने का मिल रहा है ऑफर, बोर्ड ने किया छात्रों को सावधान

UP Board Results 2023 Fraudulent Calls: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. इसमें बोर्ड ने स्टूडेंट्स से ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है जो पैसे के बदले नंबर बढ़वाने का ऑफर दे रहे हैं. यूपीएमएसपी ने नोटिस जारी करके पैरेंट्स और स्टूडेंट्स दोनों से ऐसी फ्रॉड कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है. बोर्ड ने कहा है कि साइबर धोखेबाजों से बचकर रहें. उन्होंने कहा कि ये फर्जी कॉल हैं और बोर्ड इस तरह की मांग कभी नहीं करता जहां पैसों के बदले छात्रों को अंक बढ़ाने का ऑफर दिया जाए.

ऐसी कॉल आने पर शिकायत दर्ज कराएं

बोर्ड सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ल ने कहा है कि ये काम साइबर फॉड करने वालों का है और इनसे बचकर रहें. साथ ही जिन स्टूडेंट्स के पास इस तरह की कॉल आएं वे इसकी शिकायत जरूर दर्ज कराएं. उत्तर प्रदेश बोर्ड में बड़ी संख्या में छात्र हर साल हिस्सा लेते हैं. ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर छात्रों को बरगलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे फर्जी लोगों और उनके दावों से बचकर रहें.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजों को लेकर कुछ समय पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. इसके अंतर्गत रिजल्ट निकलने की झूठी तारीख प्रकाशित की गई थी. एक फेक नोटिस सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया था कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे 5 अप्रैल के दिन जारी होंगे. बाद में बोर्ड ने इस खबर का भी खंडन किया था.

[tw]https://twitter.com/DibyakantShukla/status/1644217934750035968?s=20[/tw]

इतने छात्रों को है रिजल्ट की प्रतीक्षा

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 58,85,745 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. इन सभी छात्रों को अब रिजल्ट की प्रतीक्षा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल रजिस्टर्ड 58 लाख से ज्यादा छात्रों में 31,16,487 स्टूडेंट्स हाईस्कूल के हैं और 27,69,258 स्टूडेंट्स इंटर के हैं. जल्द ही इन छात्रों के लिए यूपी बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ISRO में निकली भर्ती, 1.42 लाख है सैलरी 

SHARE NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secured By miniOrange